फ्रेडी दारूवाला जिन्होंने विपुल शाह की फिल्म "हॉलिडे - सोल्जर इस नेवर ऑफ़ ड्यूटी" धमाकेदार परफॉर्मन्स देकर सभी को अपने एक्टिंग से चौका दिया था। अब वे अपनी अगली फिल्म में एक अलग किरदार नजर आएंगे। फ्रेडी के आगामी फिल्म का नाम "मिया एक उम्मीद" यह है इस फिल्म वे एक वकील बनेंगे जो की नो - नॉनसेंस है। वकील निभाने के लिए फ्रेड्डी ने कोर्ट के कई सेशन में गए तथा वकीलो को कोर्ट रूम में मिले ताकी वे वकीली पेशा समझ सके और हावभाव सिख सके। इतना ही नहीं फ्रेड्डी ने अपने वकील दोस्त से भी मदत ली , वे दोस्त की मदत से कोर्ट रूम गए कुछ केस स्टडीज पड़ी और किताबे भी पड़ी। अपने किरदार को वास्तविक और विश्वसनीय बनाने के लिए, फ्रेडी को कोर्ट रूम की शिक्षा महसूस करना और सीखना आवश्यक था। फ्रेडी अपने किरदार की थोड़ी जानकारी देते हुए कहते है " मेने कई ऐसी फिल्मे देखी जिसमे कई अभिनेताओ ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से वकील का किरादर जीवित किया है। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है जो कथा का अभिन्न अंग है। "
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 20 September 2016
वकील बनेंगे फ्रेडी दारूवाला
Labels:
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment