यू ट्यूब पर सर्च कीजिये। आपको राज़ ४ के अपलोड होने का पता चलेगा। लेकिन, यह भट्ट प्रोड्यूक्शन्स की राज़ फ्रैंचाइज़ी की फिल्म नहीं। राज़ फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म का टाइटल तो राज़ रिबूट है। यू ट्यूब की राज़ ४ वास्तव में, साउथ के निर्देशक कोडी रामकृष्णन की तेलुगु फिल्म अरुंधति है। प्रियमणि की मुख्य भूमिका वाली अरुंधति हॉरर फिल्म है। तेरह करोड़ की लागत में बनी २००९ में रिलीज़ अरुंधति ने बॉक्स ऑफिस पर ५५ करोड़ की कमाई की थी। इसे हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया तो राज़ ४ टाइटल के साथ यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया गया। वास्तव में राज़ फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म को महेश भट्ट राज़ रिबूट टाइटल के साथ रिलीज़ कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाश्मी और गौरव अरोड़ा के साथ कीर्ति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं। राज़ रिबूट के सीन दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म की याद दिल देंगे। रेहान अपने ऑफिसियल काम से अपनी बीवी शाइना के साथ रूमानिया जाता है। वहां, उन्हें जिस घर में टिकाया जाता है, शाइना महसूस कराती हैं कि वह भुतहा घर है। वह रेहान को सब बताती है। लेकिन, रेहान उसकी बात पर ध्यान नहीं देता। इस पर शाइना रोमानिया में अपने पूर्व मित्र इमरान हाश्मी से मिलती है, जो उसे भुतहा घर से बचाता है। राज़ फ्रैंचाइज़ी की अब तक की फिल्मों में भुतहा घर और भूत का भय ही छाया रहा है। इस चौथी फिल्म में भी भूत है और इमरान हाशमी भी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 9 September 2016
यह राज़ ४ नहीं तेलुगु फिल्म अरुंधति है
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment