मशहूर स्टार वार्स सीरीज की अगली कहानी ‘रोग वन:
अ स्टार वार्स स्टोरी इसी साल रिलीज़ होने जा रही है। पूरी दुनिया को इस
फिल्म का इंतज़ार है। दर्शकों की इस उत्सुकता का अपनी फिल्म की
पॉपुलैरिटी के लिए इस्तेमाल करने के लिए लुकासफिल्म समय समय पर टीवी स्पॉट या
प्रमोशनल विज्ञापनों के जरिये टीज़र प्रसारित करता रहता है। इस फिल्म के चित्र भी
दर्शकों में उत्तेजना पैदा करने का काम करते रहते हैं। पिछले दिनों भी लुकास
फिल्म ने रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी के जिन एर्सो और इम्पीरियल के डायरेक्टर
ओरसों क्रेंनिक जैसे करैक्टरों के चित्र जारी किये थे। इन चित्रों में घने जंगल वाले
दृश्य भी हैं, जिनमे करैक्टर एक्शन कर रहे हैं। लेकिन, यह सभी चित्र दर्शकों में उत्सुकता भरे सवाल ही पैदा करते हैं कि इन चित्रों में फलां
करैक्टर क्यों नहीं है ? रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी की कहानी स्टार वार्स
एपिसोड ३: रिवेंज ऑफ़ द सिथ तथा स्टार वार्स एपिसोड ४: अ न्यू होप की घटनाओं से कुछ
पहले की है। फिल्म में रजिस्टेंस फाइटर डेथ स्टार के लिए एम्पायर के जहाज को
चुराने का प्रयास करते हैं। रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी में फ़ेलिसिटी जोंस,
डिएगो लूना, रिज़ अहमद, बेन मेंडेलसन, डोंनिए येन, जिआंग वेन, फारेस्ट व्हिटकर,
मैड्स मिकेल्सन, एलन ट्युडिक और जोनाथन एरिस जैसे सितारें हैं। फिल्म का निर्देशन
गैरेथ एडवर्ड्स कर रहे हैं। गैरी व्हिटा और क्रिस वेट्ज़ की लिखी रोग वन: अ स्टार
वार्स स्टोरी १६ दिसम्बर २०१६ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 14 September 2016
दो एपिसोड के बीच की स्टार वार्स स्टोरी
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment