Showing posts with label Dwayne Johnson. Show all posts
Showing posts with label Dwayne Johnson. Show all posts

Thursday, 12 December 2019

खतरनाक हो गया है Jumanji The Next Level


मल्टीमीडिया फ्रैंचाइज़ी जुमान्जी का नेक्स्ट लेवल ज़्यादा खतरनाक हो गया है। इस जादुई गेम को खेलते हुए लोग या तो इस जादुई गेम की दुनिया में पहुँच कर नष्ट हो जाते हैं या इस जादुई गेम का खतरा खेलने वालों को अपने जाल में फंसा लेता है। जुमान्जी द नेक्स्ट लेवल के खिलाडियों को गेम में फंसे अपने एक साथी को बचाने के लिए गेम में घुसना पड़ता है। लेकिन, अंदर जाने पर ही पता चलता है कि सब कुछ उनके सोचे से ज़्यादा खतरनाक है।

गेम एडवेंचर पुस्तक पर
अमीरीकी लेखक क्रिस वान अल्स्बर्ग की दो गेम एडवंचर किताबों जुमान्जी और ज़थुरा पर कोलंबिया पिक्चर्स ने तीन फ़िल्में जुमान्जी (१९९५), ज़थुरा: अ स्पेस एडवेंचर (२००५) और जुमान्जी वेलकम टू द जंगल (२०१७) का निर्माण किया है। जुमान्जी द  लेवल,, २०१७ की जुमान्जी फिल्म की सीक्वल फिल्म है तथा जुमान्जी फ्रैंचाइज़ी में तीसरी फिल्म है।

चौथी बार डॉक्टर स्मोल्डर
इस फिल्म में, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलन, निक जोनास, अलेक्स वोल्फ, मॉर्गन टर्नर और मैडिसन इसेमन के साथ ड्वेन जॉनसन, पूर्व की जुमान्जी फिल्मों की डॉक्टर स्मोल्डर ब्रेवस्टोन की भूमिका को कर रहे हैं। ड्वेन जॉनसन इस साल दूसरी बार भारतीय दर्शकों को सामने हैं।  इससे पहले वह फ़ास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ में ल्यूक हॉब्स की भूमिका में दिखाई दिए थे।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ड्वेन जॉनसन
जुमान्जी फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फ़िल्में पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर १.२ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी हैं। इस फ्रैंचाइज़ी की पिछली फिल्म जुमान्जी वेलकम टू द जंगल, भारत में २७ दिसंबर २०१७ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म ने २२ करोड़ का कारोबार किया था। ड्वेन जॉनसन की इसी साल रिलीज़ फिल्म हॉब्स एंड शॉ ने बॉक्स ऑफिस ४२.९ करोड़ का नेट किया था।  

Monday, 2 December 2019

मूल से बेहतर क्यों हैं सीक्वल फिल्म जुमान्जी द नेक्स्ट लेवल ?



जुमांजी : वेलकम टू द जंगल, फिल्म की वैश्विक सफलता के बाद यह फिल्म एक बार फिर से अवतार टीम के ड्वेन जॉनसन को डॉ. स्मोल्डर ब्रावस्टोन,  जैब ब्लैक को डॉ. शेल्बी ओबेरॉन, केविन हार्ट को माउस फिनबर, करेन गिल्लिन को रूबी राउंडहाउस और निक जोनास को सीप्लेन के रूप में एक साथ ला रहा है, जिसमें कुछ नए खिलाड़ी डैनी ग्लोवर - मिलो, डैनी डे विटो - ग्रांडपा एड्डी और अक्वावफिना एक नए अवतार मिग के रुप में नजर आने जा रहे हैं।

सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन के अनुसार, यह सीक्वल काफी वृहत और अधिक पारंपरिक होने जा रहा है!

उन्होंने कहा कि फिल्म का दायरा और पैमाना वास्तव में एक महाकाव्य की तरह है, क्योंकि  जब यह जुमांजी है, तो यह नियंत्रित करेगा ही। यह जानते हुए कि हम पर दबाव रहेगा, हम आगे बढ़े और हमने मानक को आगे बढ़ाया। हमने एक लेवल ज्यादा प्राप्त किया। इसलिए हमने सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं के साथ ही अपने डिपार्टमेंट हेड और क्रू में भी सर्वश्रेष्ठ को शामिल किया। इसके अलावा, जुमांजी के बारे में वास्तव में जो अच्छा है, वह यह है कि हमारे पास कोई बाध्यता नहीं है, क्योंकि यह एक वीडियोगेम है। यदि आप पहली जुमांजी के रूप में एक सफल फिल्म पाकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं तो इस बार आप उससे कहीं ज्यादा पाएंगे। आप अपने लेवल को आगे बढ़ा पाएंगे। साथ ही आप अपना खेल भी आगे बढ़ा सकेंगे। अभिनेता ने कहा, इसलिए, मुझे लगता है कि हमने किया - और केवल इतना ही नहीं, हमने फिल्म में नए किरदार भी पेश किए और मुझे लगता है कि इस दौरान दर्शक भी अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल को १२ दिसंबर २०१९ को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया किया जाएगा।

Thursday, 12 July 2018

स्काइस्क्रैपर और अंट-मैन के बीच बॉलीवुड के मेमने !

इस सप्ताह, भारत के बॉक्स ऑफिस में दो हिंदी फिल्मों का टकराव जैसा कुछ नहीं है।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा के अलावा तेरी भाभी है पगले और ये कैसा तिगड़म जैसी साधारण बजट वाली फ़िल्में ही रिलीज़ हो रही है। इन दोनों, मामूली प्रोडक्शन वैल्यू वाली फिल्मों पर शाद अली की स्पोर्ट्स फिल्म सूरमा भारी पड़ेगी।

लेकिन, बॉलीवुड की इन तीनों हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ेगी हॉलीवुड की दो फ़िल्में। यह फ़िल्में न केवल प्रोडक्शन के हिसाब से बड़ी फ़िल्में हैं, बल्कि इनके एक्टर्स भारतीय दर्शकों को जाने-पहचाने और पसंदीदा भी हैं।

फिल्म स्काइस्क्रैपर में ड्वेन जॉनसन द रॉक, एफबीआई की होस्टेज रेस्क्यू टीम के पूर्व मुखिया विल फोर्ड की भूमिका कर रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद विल ने स्काइस्क्रैपर की सिक्योरिटी जांचने का काम शुरू कर दिया है।

वह ऐसे ही एक काम के सिलसिले में चीन गया है कि तभी वह पाता है कि दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे सुरक्षित इमारत यकायक जलने लगती है, जिसका दोषी उसे बनाया जाता है।

अब विल को एक वांछित भगोड़े अपराधी को पकड़ना है, इस आग के लिए दोषियों का पता लगाना और खुद पर लगे आरोप हटाने हैं।

तभी उसे पता चलता है कि इमारत की जिस मंजिल पर आग लगी हुई है, उसके ऊपर की मंजिल पर उसका परिवार भी फंसा हुआ है। ऐसे में उसके सामने बड़ी कठिन परिस्थिति पैदा हो गई है।  क्योंकि, पुलिस भी उसके पीछे पड़ी है।

इस फिल्म के निर्देशक रौसों मार्शल थूबर हैं।
स्काइस्क्रैपर 
फिल्म अंट-मैन एंड वास्प, मार्वेल के सबसे छोटे सुपरहीरो वाली फिल्म है। 

स्कॉट लांग उर्फ़ अंट-मैन बेहद जटिल परिस्थिति से घिर चुका है।

वह एक पिता और एक सुपरहीरो, दोनों ही बनने के चक्कर में बुरा फंसा है।

होप वैन डैन और डॉक्टर हेंक पीम उससे संपर्क करते हैं। उनके कहने पर स्कॉट लांग को अंट-मैन की पोशाक पहननी है और वास्प के साथ मिल कर काम करना  है। एक ज़रूरी मिशन के दौरान अतीत का  एक रहस्य सामने आता है। इसके फलस्वरूप इन दोनों को एक नए शक्तिशाली शत्रु का सामना करना है।

इस फिल्म का निर्देशन पेटों रीड कर रहे हैं।  फिल्म में अंट-मैन की भूमिका पॉल रड और वास्प की भूमिका एवंजलीने लिली कर रही है।
अंट-मैन एंड द वास्प 
इन दोनों फिल्मों का एक ही हफ्ते में मुक़ाबला पूरे अमेरिका में कहीं नहीं हो रहा। लेकिन, भारत में यह टकराव बन चुका है।

कारण यह है कि अंट-मैन एंड द वास्प अमेरिका सहित दुनिया के तमाम देशों में ६ जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है। सिर्फ भारत में ही यह फिल्म एक हफ्ता देर से रिलीज़ हो रही है। लेकिन, स्काइस्क्रैपर अपनी तारिख पर रिलीज़ हो रही है। स्काइस्क्रैपर अमेरिका सहित पूरी दुनिया में १३ जुलाई को ही रिलीज़ हो रही है।

इन दोनों फिल्मों के एक ही तारीख़ में रिलीज़ होने, दोनों ही फिल्मों के एक्टर पॉल रड और सबसे छोटे सुपरहीरो अंट-मैन, ड्वेन जॉनसन, एक्शन, एडवेंचर और फ़न्तासी ने, इन दोनों ही फिल्मों के बीच कड़ा मुक़ाबला पैदा कर दिया है।

इस मुक़ाबले पॉल रड पर ड्वेन जॉनसन भारी पड़ेंगे या पॉल रड उन पर ? यह सवाल १३ जुलाई के बाद ही हल होगा।

लेकिन, इतना तय है कि दो बलशाली शेरों के बीच फंस कर बॉलीवुड की तीन फिल्मों की हालत मेमने से भी बदतर हो चुकी है।

इस लिहाज़ से बॉक्स ऑफिस पर  अगला वीकेंड देखना दिलचस्प होगा।

मैंने कभी खुद को कलाकार सोचा ही नहीं था: राजेन्द्र चावला - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 4 July 2018

ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की फिल्म स्काईस्क्रैपर के पोस्टर

Tuesday, 12 June 2018

ड्वेन जॉनसन की रेड नोटिस के साथ गाल गैडोट !

यूनिवर्सल पिक्चर्स और लीजेंडरी एंटरटेनमेंट की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म रेड नोटिस से ड्वेन जॉनसन के साथ वंडर वुमन गाल गैडोट को शामिल कर लिया गया है।

गाल गैडोट को हॉलीवुड की फिल्म में पहली बार मौका, ड्वेन जॉनसन के साथ जस्टिन लिन की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस (२००९) में मिला था।

इस सीरीज की चार फिल्मों में गाल गैडोट मैक्सिको के नशीली दवाओं के व्यापारी अर्टुरो ब्रागा के लिए काम करने वाली जिसेल यासर की भूमिका कर रही थी।

गाल गैडोट ने, वंडर वुमन के किरदार के ज़रिये अपनी स्वतंत्र पहचान बना ली है।

रेड नोटिस फिल्म का निर्देशन रौसों मार्शल थर्बर कर रहे हैं।

रौसों ने ड्वेन जॉनसन की फिल्म सेंट्रल इंटेलिजेंस और आगामी फिल्म स्काइस्क्रैपर का निर्देशन किया है।

रेड नोटिस में ड्वेन जॉनसन ने एक इंटरपोल एजेंट की भूमिका की है, जो कालकृति चोरी करने वाले पूरी दुनिया में वांछित व्यक्ति के पीछे लगा हुआ है।

गाल गैडोट और ड्वेन जॉनसन की एक साथ यह पांचवी फिल्म होगी।

यह दोनों एक्टर, २०१७ की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्मों के एक्टर घोषित किये गए थे। 

गाल गैडोट इस समय वंडर वुमन २ की शूटिंग में व्यस्त है।  वंडर वुमन २  अमेरिका में १ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।

फिल्म रेड नोटिस के लिए ड्वेन जॉनसन को सबसे ज़्यादा फीस २० मिलियन डॉलर दी गई है।

रेड नोटिस १२ जून २०१० को  रिलीज़ होगी।  


ओशन ८ के ४१.५ मिलियन डॉलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 17 September 2016

डेमी गॉड को ड्वेन जॉनसन की आवाज़

डिज्नी की एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म मोआना बड़ी तेज़ी से रिलीज़ की तैयारी पर है। इस फिल्म से ड्वेन जॉनसन को डेमी गॉड मोई के किरदार से जोड़ कर दर्शकों में थ्रिल पैदा कर दिया है। एक आकर्षक महिला मोआना समुद्र पार एक काल्पनिक द्वीप की खोज करने निकल पड़ती है। मोआना नाविकों  के मुखिया की खूबसूरत बेटी है वह नौका चालन में माहिर है। उसका पिता नहीं चाहता कि मोआना इस प्रकार की यात्रा पर निकले। मगर वह जिद्द कर के निकल पड़ती है। इस यात्रा में उसके साथ मोई है। इस फिल्म में, जहाँ मोई को आवाज़ ड्वेन जॉनसन ने दी है, वही मोआना को हवाई की नवोदित औली'ल क्रेवल्हो ने दी है। इस फिल्म से एलन तुदिक, जेमैने क्लेमेंट, निकोल शेरजिंगर, तैमुरा मोर्रिसों और रेचल हाउस जैसे नाम अपनी आवाज़ों से आ जुड़े हैं। लिटिल मरमेड और अलादीन जैसी फिल्मों की निर्देशक जोड़ी रॉन क्लेमेंट्स और जॉन मस्कर ने मोआना का निर्देशन किया है। मोआना की खासियत इसका संगीत है। फिल्म से मार्क मन्सिना, ओपेटिया फ़ॉ'ई और लिन-मनुएल मिरांडा जैसे संगीतकारों के नाम जुड़े हो तो उम्मीद कुछ ज्यादा बढ़ जाती हैं। यह फिल्म २३ नवम्बर को रिलीज़ होगी।