Showing posts with label Gal Gadot. Show all posts
Showing posts with label Gal Gadot. Show all posts

Thursday, 19 November 2020

२५ दिसम्बर को थिएटर और HBO MAX पर वंडर वुमन १९८४


इसरायली मॉडल और फिल्म अभिनेत्री गॉल गैडोट की फिल्म वंडर वुमन १९८४ के सन्दर्भ में खबर दिलचस्प है।


२०१७ में रिलीज़ डीसी कॉमिक्स की लेडी सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ को सबसे पहले १३ दिसंबर २०१९ को, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वर्ल्डवाइड  रिलीज़ किया जाना था। बाद में इस फिल्म को १ नवंबर २०१९ को रिलीज़ करने का ऐलान किया गया। इसके कुछ समय  बाद बताया गया कि यह फिल्म २५ जून २०२० को प्रदर्शित की जाएगी।


लेकिन, कोरोना महामारी ने इसका रास्ता रोक लिया। उस समय यह सोचा गया कि कोरोना से जल्दी निजात मिल जाएगी। इसलिए फिल्म को १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया गया।  यह तारीख़ भी २ अक्टूबर २०२० कर दी गई। परन्तु, दुनिया में कोरोना की स्थिति पर कोई सुधार नहीं हुआ।


अभी नवंबर में एक पत्रिका ने वंडर वुमन १९८४ के अगले साल २०२१ में रिलीज़ करने की खबर छापी थी। परन्तु, अब इस फिल्म के २५ दिसंबर २०२० को प्रदर्शित किये जाने की अंतिम घोषणा कर दी गई है।


यहाँ दिलचस्प कोण यह है कि  गाल गैडोट की फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ HBOMax पर भी  रिलीज़ होगी। यहाँ साफ़ करना उपयुक्त होगा कि जिन देशों में सिनेमाघर खोल  दिए गये हैं तथा HBOMax नहीं है, ऐसे देशों में वंडर वुमन १९८४ सिर्फ सिनेमाघरों में १६ दिसंबर को प्रदर्शित हो जायेगी। 

Sunday, 23 August 2020

Wonder Woman 1984 का तेलुगु ट्रेलर

 

Wonder Woman 1984 का तमिल ट्रेलर

 

Wonder Woman 1984 - का अंग्रेजी Trailer

Wonder Woman 1984 का हिंदी ट्रेलर

Tuesday, 29 January 2019

बनेगी तीसरी वंडर वुमन (Wonder Woman) भी


२०१७ में रिलीज़अभिनेत्री गाल गैडोट (Gal Gadot) कीमहिला सुपरहीरो वाली फिल्म वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ अभी रिलीज़ नहीं हुई है। यह फिल्म अगले साल५ जून २०२० को रिलीज़ होगी। लेकिनफिल्म की डायरेक्टर पैटी जेनकिन्स (Patty Jenkins) नेवंडर वुमन सीरीज की तीसरी फिल्म बनाये जाने का संकेत दे दिया है।

उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर को एक बातचीत में पैटी ने कहा कि मुझे लगता है कि अब इस फिल्म को अतीत की ओर नहीं ले जाया जा सकता है। मैं कह सकती हूँ कि यह निश्चित रूप से समकालीन कथा होगी।" यह कहानी क्या होगीइसका कोई संकेत पैटी ने नहीं दिया। क्योंकिअभी कुछ भी अंतिम नहीं किया गया है कि वंडर वुमन ३ का कथानक होगा और यह फिल्म कब बननी शुरू होगी। रिलीज़ होने की तारीख़ के बारे में तो जाने दीजिये।



बताते चलें कि वंडर वुमन १९८४ का कथानक २५ साल पहले की दुनिया का है। इस फिल्म में गाल गैडोट चौथी बार वंडर वुमन का किरदार कर रही होंगी।

हालाँकिवंडर वुमन (२०१७) गाल गैडोट की पहली सोलो वंडर वुमन किरदार वाली फिल्म थी। लेकिनवह इससे पहले२०१६ में बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : द डौन ऑफ़ जस्टिस और बाद में जैक स्निडर (Jack Snyder) निर्देशित जस्टिस लीग में दूसरे सुपरहीरो किरदारों के साथ अपनी वंडर वुमन भूमिका को निबाह चुकी थी।



८ फरवरी २०१९ को रिलीज़ होने जा रही कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म द लीगो मूवी २: द सेकंड पार्ट में अपने एनीमेशन करैक्टर को आवाज़ दे रही है।

वंडर वुमन १९८४ मेंगाल गैडोट एक बार फिर अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टन वीग के चीता से भिड़ती नज़र आएँगी। इस फिल्म में गेम्स ऑफ़ थ्रोन और नरकोस के अभिनेता पैड्रो पास्कल (Padri Pascal) केंद्रीय भूमिका में नज़र आएंगे।


ज़िक्र : मनसुख चतुर्वेदी की आत्मकथा - क्लिक करें 

Tuesday, 23 October 2018

अब ७ महीने बाद आएगी वंडर वुमन


वार्नर ब्रदर्स की फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ में मामूली बदलाव किया गया है।

सिक्स बिलियन डॉलर मैन को वार्नर ब्रदर्स की फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों के कैलेंडर से हटा लिया  गया है।

तारीखों के नए शिड्यूल के अनुसार वंडर वुमन १९८४ की रिलीज़ ७ महीने पीछे कर दी गई है। गाल गैडोट की मुख्य भूमिका वाली, २०१७ में रिलीज़ फिल्म वंडर वोमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ को १ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होना था।

फिल्म वंडर वुमन की डायना प्रिंसेस गाल गैडोट ने ट्वीट करते हुए बताया, "गर्मियों में रिलीज़ पहली वंडर वुमन को ज़बरदस्त सफलता मिली थी। इसलिए, हमें जैसे ही मौका मिला कि आज की प्रतिस्पर्द्धा के दौर में गर्मियों का फायदा उठाया जा सकता है, हमने इसमें बदलाव कर दिया।"


अब यह फिल्म ०५ जून २०२० को रिलीज़ होगी।  पहली वंडर वुमन ०२ जून २०१७ को रिलीज़ हुई थी। लगभग १५० मिलियन डॉलर के बजट में बनी वंडर वुमन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ८२१.८ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।

वंडर वुमन १९८४, अब समकालीन होगी। वंडर वुमन का दौर १९८४ का होगा, जब डायना प्रिंसेस यानि वंडर वुमन सोवियत संघ के साथ शीत युद्ध में उलझ जाती है।

इस सीक्वल फिल्म में गाल गैडोट और उनकी निर्देशक पैटी जेंकिन्स एक बार फिर साथ हैं। फिल्म में क्रिस पाइन, पेड्रो पास्कल और क्रिस्टन वीग को भी लिया गया है।

वंडर वुमन १९८४ को अगले हफ्ते ही मुक़ाबला करना होगा रेड नोटिस का। यूनिवर्सल की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के नायक ड्वेन जॉनसन हैं। रेड नोटिस १२ जून २०२० को रिलीज़ होगी।

इससे पहले, डिज्नी द्वारा भी ड्वेन जॉनसन की फिल्म जंगल क्रूज की रिलीज़ की तारीख़ अक्टूबर २०१९ से बढ़ा कर २४ जुलाई २०२० कर दी थी।  

दलीप ताहिल करेंगे लिखित सहमति लेकर 'बलात्कार' ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 30 September 2018

केनेथ ब्राना के साथ गाल गैडोट

केनेथ ब्राना, हरफनमौला हैं।

वह एक्टर, डायरेक्टरनिर्माता और पटकथा लेखक भी हैं।

उन्होंने, पिछले साल, अगाथा क्रिस्टी के रहस्य उपन्यास मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस पर फिल्म का निर्माण किया था। खुद ब्राना ने डिटैक्टिव हरक्यूल पाइरॉट की भूमिका की थी।

इस फिल्म में उन्हें पेनेलोप क्रज़, जुडी डेंच, विलेम डेफो, डेज़ी रिडले और जॉनी डेप का साथ मिला था। फिल्म ने, ५५ मिलियन डॉलर के बजट के खिलाफ ३५१ मिलियन डॉलर कमा लिए थे।

इसके बाद ही, ब्राना को, अगाथा क्रिस्टी के दूसरे नावेल भी इंटरेस्टिंग लगने लगे।

अब वह इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। उन्हें ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स का साथ मिल चुका है। इस फिल्म का नाम डेथ ऑन द नील होगा। यह फिल्म भी अगाथा क्रिस्टी के नावेल पर आधारित होगी। माइकल ग्रीन ही डेथ ऑन द नील की पटकथा लिखेंगे।

यह फिल्म, नील नदी पर जा रहे शानदार क्रूज़ जहाज पर हुए हत्याकांड के रहस्य को सुलझाने की कवायद पर होगी। पोइरॉट इस मामले को सुलझाने निकलता है। अब होता यह है कि वह जिस पर संदेह करता है, अगले दिन वही मर जाता है।

डेथ ऑन द नील का निर्देशन तो केनेथ ब्राना ही करेंगे। लेकिन, क्या वह डिटेक्टिव किरदार भी करेंगे ? अभी यह तय नहीं है। लेकिन, अगर वह डेटेक्टविट की भूमिका करेंगे तो एक्टर गाल गैडोट के अपोजिट होंगे।

इस फिल्म में, गाल एक अमीर की उत्तराधिकारिणी लिंनेट रिजवे डॉयल की भूमिका करेंगी। यह भूमिका हुए हत्याकांड से किस प्रकार जुड़ी होगी, यह देखना ख़ास होगा।

डेथ ऑन द नील, गाल गैडोट की २०१९ में रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म होगी। उनकी पहली फिल्म वंडर वुमन १९८४, १ नवंबर २०१९ को रिलीज़ हो रही है।

यह पहला मौका नहीं है, जब अगाथा क्रिस्टी के इस उपन्यास पर फिल्म बनाई जा रही है। इस उपन्यास पर, १९७८ में, जॉन गुइलर्मिन ने अन्थोनी शाफेर की पटकथा पर फिल्म का निर्माण किया था। अभिनेता पीटर उस्तिनोव ने हर्क्युल पाइरॉट की भूमिका की थी।

केनेथ ब्राना की फिल्म ३० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।

गाल गैडोट को, ड्वेन जॉनसन की २०२० में रिलीज़ होने वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म रेड नोटिस में भी लिया गया है। वंडर वुमन गाल गैडोट को १ नवंबर २०१९ से पहले परदे पर नहीं देखा जा सकता।

लेकिन, उनकी आवाज़ एनिमेटेड सीक्वल राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट में  शैंक के  किरदार में उनकी आवाज़ सुनी जा सकती है।



बॉलीवुड न्यूज़ ३० सितम्बर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 20 August 2018

राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट की शैंक को गाल गैडोट की आवाज़

शैंक को गाल गैडोट की आवाज़ 
एनीमेशन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट, वंडर वुमन एक्टर गाल गैडोट की पहली एनीमेशन फिल्म है।

इस फिल्म में वह, शैंक के एनीमेशन करैक्टर को आवाज़ दे रही हैं।

यह फिल्म, २०१२ में रिलीज़, वाल्ट डिज्नी की ही फिल्म रेक -इट राल्फ की सीक्वल फिल्म है।

यह फिल्म, वाल्ट डिज्नी की ५७वी एनीमेशन फिल्म है।

फिल जॉनसन, रिच मूर, जिम रीर्डों और पामेला रिबन की लिखी इस फिल्म की कहानी आर्केड  को टर्बो के प्रतिशोध बचाने के छह साल बाद, शुगर रश कैबिनेट राल्फ और वनैलोप को, नए स्थापित वाई -फाई राऊटर के ज़रिये इंटरनेट में प्रवेश कर लिटवॉक आर्केड जाकर, उस टुकड़े को हासिल करने को कहती है ताकि गेम को बचाया जा सके।

इस एनीमेशन फिल्म का निर्देशन फिल जोह्न्स्टन और रिच मूर कर रहे हैं।

फिल जोह्न्स्टन  ने रिच मूर के साथ अ थाउजेंड वर्ड्स और फ्लाइटलेस बर्ड्स का  निर्देशन किया था।

फिल्म के एनीमेशन करैक्टरो में जॉन सी राइली ने रेक-इट राल्फ, सारा सिल्वरमैन ने वैनेलोप वॉन श्वीटज, जैक मैकब्रायर ने फिक्स - इट फ्लेक्स जूनियर, जेन लिंच ने सार्जेंट तमोरा जीन कलहों, तराजी पी हेंसन ने येस, एलन तुड़ीक ने नोजमोर, सूसन लुचि ने सूसन और बिल हैडर ने जेपी स्पैमली को आवाज़ दी है।

पहली फिल्म, रेक इट राल्फ की तरह सीक्वल फिल्म में भी कई कैमो होंगे।  पहली फिल्मों के कैमिया के अलावा डिज्नी की फिल्मों के अलावा पिक्सर फिल्म्स, द स्टार वार्स फ्रैंचाइज़ी, मार्वल कॉमिक्स और द मपेट्स, ईयोर, सी-३पीक्यू, आ-२ डी २, योडा, फर्स्ट ऑर्डर स्टॉर्मट्रूपर्स, आयरन-मैन  भी दिखाई देंगे।

यह फिल्म २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  


अलग तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्म है स्त्री - राजकुमार राव  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 2 August 2018

क्या पेड्रो पास्कल वंडर वीमेन १९८४ के मैक्सवेल लार्ड हैं ?

टीवी क्राइम सीरीज नरकस के डीईए एजेंट की भूमिका करने वाले एक्टर पेड्रो पास्कल, अब द ग्रेट वॉल, किंग्समैन : द गोल्डन सर्किल और द इक्वलाइज़र २ के बाद वंडर वीमेन का साथ देने जा रहे हैं।

गाल गैडोट की वीमेन सुपरहीरो फिल्म वंडर वीमेन की सफलता के बाद इसकी सीक्वल फिल्म वंडर वीमेन १९८४ की स्टारकास्ट में गाल गैडोट, क्रिस पाइन और क्रिस्टेन वीग के साथ पेड्रो पास्कल को भी शामिल कर लिया गया है।

पिछले दिनों, वंडर वुमन १९८४ की निर्देशक पेटी जेंकिन्स ने पेड्रो पास्कल का चित्र अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए लिखा- कांट स्टॉप वाचिंग पेड्रो पास्कल इन वंडर वुमन ८४।

इस चित्र में पेड्रो पास्कल थ्री पीस पिनस्ट्रीप सूट से अस्सी के दशक के  बिजनेसमैन जैसे लग रहे हैं। वंडर वुमन में पास्कल की भूमिका साफ़ नहीं की गई है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि पास्कल का किरदार जस्टिस लीग कॉमिक बुक १ के मैक्सवेल लार्ड जैसा कुछ होगा।

वंडर वुमन १९८४ में गाल गैडोट और क्रिस पाइन अपनी मूल भूमिकाओं प्रिंसेस डायना/वंडर वुमन और अमेरिकी पायलट स्टीव ट्रेवर कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में क्रिस्टेन वीग बारबरा मिनर्वा उर्फ़ चीता की भूमिका में हैं।

वंडर वुमन १९८४ अगले साल १ नवंबर को रिलीज़ होगी।


फिल्म इश्केरिया का मोशन पोस्टर  - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday, 9 July 2018

इसरायली अभिनेत्री गाल गैडोट वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ की शूटिंग करती हुई

Tuesday, 12 June 2018

ड्वेन जॉनसन की रेड नोटिस के साथ गाल गैडोट !

यूनिवर्सल पिक्चर्स और लीजेंडरी एंटरटेनमेंट की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म रेड नोटिस से ड्वेन जॉनसन के साथ वंडर वुमन गाल गैडोट को शामिल कर लिया गया है।

गाल गैडोट को हॉलीवुड की फिल्म में पहली बार मौका, ड्वेन जॉनसन के साथ जस्टिन लिन की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस (२००९) में मिला था।

इस सीरीज की चार फिल्मों में गाल गैडोट मैक्सिको के नशीली दवाओं के व्यापारी अर्टुरो ब्रागा के लिए काम करने वाली जिसेल यासर की भूमिका कर रही थी।

गाल गैडोट ने, वंडर वुमन के किरदार के ज़रिये अपनी स्वतंत्र पहचान बना ली है।

रेड नोटिस फिल्म का निर्देशन रौसों मार्शल थर्बर कर रहे हैं।

रौसों ने ड्वेन जॉनसन की फिल्म सेंट्रल इंटेलिजेंस और आगामी फिल्म स्काइस्क्रैपर का निर्देशन किया है।

रेड नोटिस में ड्वेन जॉनसन ने एक इंटरपोल एजेंट की भूमिका की है, जो कालकृति चोरी करने वाले पूरी दुनिया में वांछित व्यक्ति के पीछे लगा हुआ है।

गाल गैडोट और ड्वेन जॉनसन की एक साथ यह पांचवी फिल्म होगी।

यह दोनों एक्टर, २०१७ की सबसे ज़्यादा ग्रॉस करने वाली फिल्मों के एक्टर घोषित किये गए थे। 

गाल गैडोट इस समय वंडर वुमन २ की शूटिंग में व्यस्त है।  वंडर वुमन २  अमेरिका में १ नवंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।

फिल्म रेड नोटिस के लिए ड्वेन जॉनसन को सबसे ज़्यादा फीस २० मिलियन डॉलर दी गई है।

रेड नोटिस १२ जून २०१० को  रिलीज़ होगी।  


ओशन ८ के ४१.५ मिलियन डॉलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 11 November 2017

गाल गैडोट की वंडर वुमन टॉप पर

इस अभिनेत्री को आप पहचान रहे हैं ! यह हैं इस्राएली अभिनेत्री गाल गैडोट।  हिंदी दर्शक इन्हे वंडर वुमन फिल्म की नायिका डायना प्रिंसेस उर्फ़ वंडर वुमन के बतौर पहचानते हैं।  इस फिल्म को अमेरिका की ऑनलाइन रिव्यु साइट रोटेन टोमैटोज़ के सर्वे में पचास सुपरहीरो फिल्मों में टॉप की फिल्म माना है।  यह फिल्म इस साल २ जून को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म का कुल बजट १४९ मिलियन डॉलर था।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८२१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।  इस प्रकार से यह फिल्म २०१७ की सातवी  सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई।  वंडर वुमन ने द डार्क नाइट और द अवेंजर्स जैसी फिल्मों  को पछाड़ा।  

Saturday, 30 July 2016

एक पिछत्तर साल की युवती है वंडर वुमन !

हॉलीवुड  से एक और सुपर हीरो किरदार दुनिया को जीतने के लिए आ  रहा है।  इस  बार, यह  किरदार मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की देन नहीं है।  डीसी  कॉमिक्स के इस सुपरमैन किरदार पर पैटी जेन्किन्स वंडर वुमन का निर्माण कर रहे हैं।  इस फिल्म में अभिनेत्री गाल गैडोट वंडर वुमन के किरदार में हैं।  कॉमिक्स करैक्टर वंडर वुमन एक योद्धा राजकुमारी का है।  यह जस्टिस लीग की सदस्य है।  इस कॉमिक करैक्टर का जन्म दिसंबर १९४१ में आल स्टार कॉमिक्स के पन्नो पर हुआ था।  तब से इस करैक्टर को कॉमिक्स बुक्स के पन्नों पर आते हुए ७५ साल हो गए हैं।  एक प्रकार से कहा जा सकता है कि योद्धा राजकुमारी डायना प्रिन्सेस उर्फ़ वंडर वुमन एक ७५  साल की युवती है।  उसका युद्ध कौशल उसे किसी युवा से काम पेश नहीं करता।  लेकिन, २ डी, ३ डी और आइमैक्स ३ डी के परदे पर ३० अप्रैल १९८५ को जन्मी इस्राइली एक्ट्रेस गाल गैडोट कर रही हैं।  वंडर वुमन  को रुपहले परदे पर आते आते सत्तर साल से अधिक हो गए।  वंडर वुमन को केंद्र में रख कर एक एनीमेशन फिल्म वंडर वुमन २००९ में रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, यह फिल्म भी बड़े परदे के बजाय सीधे डीवीडी पर रिलीज़ हुई।  वंडर वुमन वुमन को सबसे पहले देखा गया इस साल १९  मार्च को फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस में ब्रूस वेन की साथी के बतौर ।  अमेज़ॉन में एक प्लेन क्रैश होता है।  उसका पायलट  स्टीव ट्रेवर डायना प्रिन्सेस को बताता है कि जल्द ही विश्व युद्ध छिड़ने वाला है। डायना अपना घर छोड़ कर वंडर वुमन का किरदार ओढ़ कर दुनिया को विश्व युद्ध से बचाने के लिए निकल पड़ती है।  इस फिल्म में पायलट स्टीव स्ट्रेवर की भूमिका में क्रिस पाइन, कनिए नीलसन क्वीन हिप्पोटिला, रोबिन राइट जनरल एंटीओप और लूसी डेविस एटा कैंडी के किरदार में नज़र आएंगी।  वंडर वुमन का कुल बजट १५० मिलियन डॉलर का है।  यह फिल्म २ जून २०१७ को वार्नर ब्रदर्स द्वारा पूरी दुनिया में रिलीज़ किया जायेगा।