Saturday 1 September 2018

भाईजान चीन में साबित नहीं हुए सुल्तान

पहले आमिर खान और फिर इरफ़ान खान की फिल्मों दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार तथा हिंदी मीडियम की सफलता के बाद, सलमान खान ने भी खुद को चीन का सुलतान साबित करने का बीड़ा उठाया था।

उनकी चीन में रिलीज़ पिछली फिल्म बजरंगी भाईजान को सफलता मिली थी।

इसलिए, सलमान खान को उम्मीद थी कि आम आदमी के संघर्ष को पसंद करने वाला चीन, उनकी एक युवक के पहलवान बनने और ओलंपिक्स का स्वर्ण जीतने की कहानी सुल्तान को पसंद करेगा।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुलतान साबित होगी।

परन्तु, सलमान खान चीनी बॉक्स ऑफिस के सुल्तान नहीं साबित हो सके।

दंगल की सफलता को देखते हुए, सुल्तान की सफलता भी सुनिश्चित सी लग रही थी। इस फिल्म को ३६,४७४ शो में दिखाया जा रहा था।

लेकिन, फिल्म का कारोबार निराशाजनक रहा।

सुल्तान, बॉक्स ऑफिस पर बेहद मामूली ९.४० लाख डॉलर यानि ६.६६ करोड़ रुपये की ही ओपनिंग ले सकी।

यह इस लिहाज़ से भी खराब थी कि सलमान खान की पिछली रिलीज़ फिल्म बजरंगी भाईजान ने २.२५ मिलियन डॉलर यानि १५.९५ करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। वह भी तब, जब बजरंगी भाईजान सिर्फ १९, ९८२ शो में ही दिखाई जा रही थी।


वहीँ, चीनी दर्शकों को हॉलीवुड फिल्म, टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल फॉल आउट ने मोह लिया। 

फिल्म ने पहले दिन २८ मिलियन डॉलर यानि १९ करोड़ का भारी कारोबार किया है।

इस प्रकार से फॉल आउट ने पूरी दुनिया में अपने झंडे गाड़ दिए हैं।  


देओलों पर छाया स्त्री का हॉरर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment