Friday, 28 September 2018

कल्पना लाज़मी को समर्पित सलीम अली का फेस्टिव कलेक्शन

इंडियन फैशन डिजाइनर सलीम ने बुधवार रात ओलिव बार एंड किचन में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विनीता नंदा और कौशिक श्रीमंकर की उपस्थिति में अपने फेस्टिव कलेक्शन को प्रिव्यू किया।

२०१८-१९ के इस उत्सव संग्रह में सलीम सभी तीन लेबल सलीम असगरली कुटूर, सलीम असगरली प्री-ए-पोर्टर और एस्ले सलीम असगरली शामिल थे । 

शो के लिए रैंप वॉक किया डीजे कोरियोग्राफर और शानदार शाम के लिए निशा हरलाले, गायक अनाइडा परवेशाह, मॉडल अभिनेत्री संध्या शेट्टी, फैशन कोरियोग्राफर अचला सचदेव, चेरिल मिस्कुइता, गायक शिबानी कश्यप ने ।

सलीम असगरली कहते हैं, “खूबसूरत वस्त्र बनाने से बेहतर और कुछ भी नहीं है। खासकर जब उन्हें ऐसी खूबसूरत और शक्तिशाली महिलाओं द्वारा दिखाया जाना चाहिए। मेरी खास दोस्त के निधन से मैं गहराई से दुखी हूँ।  मैं मैं इस संग्रह को फिल्म निर्देशक और लेखक कल्पना लाजमी को उनकी याद में समर्पित करता हूं।"


 इन ड्रेसेस को बनाने के लिए फ्लोरल प्रिंट वाले और डिजिटल रूप से मुद्रित असमिया रेशम का उपयोग किया गया है । ब्लूज़, बैंगनी, पिंक और ब्लैक कलर पैलेट है।

सलीम असगर अली भारत के पहले औपचारिक रूप से प्रशिक्षित फैशन डिजाइनरों में से एक है। 

सलीम असगरली की रचनात्मकता और प्रतिभा बॉलीवुड डिज़ाइन, स्टाइलिंग, डिफ्यूजन के व्यापक क्षेत्रों में फैली हुई है, उन्होंने फ्रीडा पिंटो, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बसु, सिमी गारेवाल और कई अन्य कलाकारों को स्टाइल किया है।


यह नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मरेगा भी- उरी फिल्म का ट्रेलर - क्लिक करें 

No comments: