Showing posts with label Fashion. Show all posts
Showing posts with label Fashion. Show all posts

Tuesday, 26 November 2024

वर्कआउट के लिए प्रेरित करेंगे शर्वरी के एथलीजर स्टाइल




फिल्म अभिनेत्री शर्वरी ने सोशल मीडिया पर अपने 'मंडे मोटिवेशन' सीरीज से तहलका मचा रखा है, जिसमें वे अपने कठोर वर्कआउट सेशन्स और फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। उनके एथलीजर फैशन ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है, जिसमें आराम और स्टाइल का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है। ताजगी और यंग फैशन के लिए मशहूर शर्वरी के आउटफिट्स में स्लीक सिल्हूट्स, बोल्ड रंग और ट्रेंडी कट्स देखने को मिलते हैं। शर्वरी ने यह साबित किया है कि एक्टिव रहने का मतलब फैशनेबल रहना भी है। चाहे वे जिम में हों, बीच पर हों या पेडल खेल रही हों, शर्वरी दिखाती हैं कि एथलीजर सिर्फ एक ट्रेंड नहीं बल्कि एक लाइफस्टाइल स्टेटमेंट है।




 

बारबेल रो वर्कआउट से पंप अप करती हुई शर्वरी अपने वर्कआउट की तीव्रता को एक स्पोर्टी आउटफिट में पेश करती हैं जो फंक्शनल और ट्रेंडी दोनों है। स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रेनिंग शॉर्ट्स के कॉम्बिनेशन में, वे दिवाली के बाद अल्फा ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें 'क्वीन' कहते हुए उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। यह आउटफिट हर उस इंसान के लिए है जो अपने फिटनेस रूटीन को एक स्टाइलिश टच देना चाहता है।




 

 

 

पेडल के खेल में रौनक बढ़ाते हुए शर्वरी पेडल खेलते हुए ब्रीदेबल फैब्रिक और फ्लैटरिंग फिट वाले आउटफिट में नजर आती हैं। उनका यह स्लीक एथलीजर लुक एक कूल और कंफर्टेबल वर्कआउट आउटफिट है जो वर्कआउट करने के लिए प्रेरित करता है।

 




 

 

जिम बॉल वर्कआउट में ताकत दिखाते हुए अगर आप जिम में जमकर पसीना बहाना चाहते हैं, तो स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैकसूट का कॉम्बिनेशन बेस्ट है। अपनी रिफ्टेड एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए शर्वरी का यह स्लीक और फिटिंग लुक उनके डेडिकेशन और एथलीजर स्टाइल की पहचान है।

 




 

 

बॉक्सिंग सेशन में बीस्ट मोड ऑन बॉक्सिंग सेशन के दौरान फ्री मूवमेंट के लिए परफेक्ट फिट वाली स्पोर्ट्स टाइट्स एकदम सही विकल्प है। उनके फैंस इस लुक में उनके हॉट और फियरलेस अवतार की तारीफ कर रहे हैं। जो लोग फिटनेस फैशन में स्टाइल के साथ हॉटनेस चाहते हैं, उनके लिए यह एक आदर्श आउटफिट है।

 




 

 

बीच रन के साथ दिन की शुरुआत बीच पर अच्छा वर्कआउट एक स्टाइलिश को-ऑर्ड के बिना अधूरा है! शर्वरी का यह आउटफिट उनके फैंस को 'क्रश' बनने का कारण देता है। यह एथलीजर लुक बीच पर रनिंग के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है और साथ ही स्टाइल को भी बढ़ाता है।

Thursday, 26 September 2019

India Brainy Beauty 2019 : सबसे अलग एक सौंदर्य प्रतियोगिता



महिलाओं के सशक्तिकरण और कुछ कर दिखाने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराने के मक़सद से शुरू किये गये इंडिया ब्रेनी ब्यूटी अपने शानदार अंदाज़ में लौट आया है। पिछले दिनों हुए इसके  फ़िनाले ने‌ लोगों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ी। 

फ़्लोरियन फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन वर्ली के नेहरू सेंटर के जेड बॉलरूम में किया गया था। इसकी शुरुआत का श्रेय जाता है इसकी अध्यक्ष अर्चना जैन और ट्रस्टी राबिया पटेल को। इस सौंदर्य प्रतियोगिता की संकल्पना इन दोनों ने ही की थी।

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता को सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनानेवाली सौंदर्य प्रतियोगिता के तौर पर देखा जाता है। इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसमें किसी शख़्स का वजन, उसकी ऊंचाई और उसकी भाषा को लेकर कोई बाधा नहीं पेश आती है।

अर्चना कहती हैं, "इस सौंदर्य प्रतियोगिता का लक्ष्य इच्छुक महिलाओं के निजी और प्रोफ़ेशनल विकास में पूरा सहयोग देना और लोगों की भलाई के‌ लिए अपना अहम योगदान देना है। फ़्लोरियन फ़ाउंडेशन का मक़सद महिलाओं का सशक्तिकरण और उ‌नके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।"

राबिया ने कहा, "ख़ुद पर यकीन रखो। आप ख़ुद के बारे में जितना सोचते हो, उससे कहीं ज़्यादा बहादुर होते हो और आपने जितनी कल्पना की होती है, आप उससे कहीं ज़्यादा क़ाबिल होते हो।" 

अर्चना ज़ोर देती है, "आप दूसरों को इस बात का फ़ैसला मत करने दो कि आप क्या नहीं कर सकते हो। दूसरों की सीमित बातों से आप अपनी सीमाएं मत तय कीजिए। आप ख़ुद पर शंका करना छोड़ दोगे, तो आप वो सब हासिल कर‌ सकते हैं, जिसके बारे में आपने‌ कभी नहीं सोचा होगा।"

इस कार्यक्रम के ख़ास मेहमानों में मिकी मेहता, डॉली ठाकोर, डॉ. अनील मुरारका, बरखा नांगिया, अफ़ीफ़ा नाडियादवाला, एलेगेंट मार्बल्स के राकेश अग्रवाल, आईबीजी ग्रुप के अध्यक्ष विकास मितरसेलेन और ग्लोबल वेलनेस ब्रांड एम्बैसेडर डॉ. रेखा चौधरी और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। अर्चना और राबिया ने भारी दिल से कहा, "हमें ऐसी बुरखा परस्त औरतें भी मिलीं, जिन्होंने रोते हुए बताया कि पर्दे और बुरखे में रहकर भी वो बहुत कुछ कर सकती हैं।"

उल्लेखनीय है कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता की हरेक प्रतिभागी का एक विशेष पोर्टफ़ोलियो तैयार किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें डिज़ाइनर कपड़े पहनने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें इंडस्ट्री के जानकारों की तरफ़ से ग्रूमिंग और स्टाइलिंग टिप्स भी मिलेंगे। इस कार्यक्रम को सिमरन आहूजा ने होस्ट किया । 

इस प्रतियोगिता के विजेताओं और बाक़ी फ़ाइनलिस्ट्स को विभिन्न तरह के उचित मंचों पर अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका भी दिया जाएगा। समाज के लिए रोल मॉडल बनने और अपनी अलग पहचान बनाने‌ की इच्छुक महिलाओं को इंडिया ब्रेनी ब्यूटी ग्लैमर और शोहरत की दुनिया में एक अलग मकाम बनाने में पूरी मदद करेगा।   

Tuesday, 2 July 2019

Sasmira ने मनाया फैशन शो Enchante 2019



ससमीरा ने इस साल पवई के रेनेसांस होटल में एन्चैंट २०१९ का वार्षिक फैशन शो किया, जिसका आयोजन टेफ़्लास के असीम सिंह ने किया।

टेफ़्लास इंडिया की एक बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।

इस फैशन शो के लिए स्टूडेंट्स ने खुद कपड़े डिज़ाइन किये। जानेमाने मॉडल्स जैसे सुचेता शर्मा और कैंडिस पिंटू ने नए डिज़ाइनर्स के लिए रैंप पे वाक किया और उनके डिज़ाइन किये कपड़ो की तारीफ़ की।

वैशाली एस, सुनिपा एस, अमित रंजन, तसनीम मर्चेंट और मैहर कैस्टेलिनो फैशन शो के जज थे । जजों ने बताया कि उन्हें डिजाईन सेलेक्ट करने में काफी मुश्किल हुई, क्यूंकि सभी डिज़ाइनर ने बहुत कमाल का काम किया है।

इस फैशन शो में टीवी के जानेमाने सिंगर शहज़ाद अली ने परफॉरमेंस दी।

स्टूडेंट्स ने इंडियन, इंडो -वेस्टर्न, वेस्टर्न और फैशन एक्सेसरीज का कलेक्शन डिज़ाइन किया था। इन कलेक्शन में विभिन्न तरह के रंग और फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था।

कृष्णेन्दु दत्ता ने कहा की एन्चैंट जैसे इवेंट से स्टूडेंट को अपना काम दिखाने और फैशन इंडस्ट्री को नज़दीक से समझने का मौका मिलता है।  

Saturday, 29 December 2018

तमिल फ़िल्म के लिए निकिता रावल का ग्लैमर फ़ोटो शूट



मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल ने हाल ही में, मुंबई में एक तमिल फ़िल्म के लिए ग्लैमर फ़ोटोशूट कराया । इस फोटोशूट के लिए निकिता रावल ने कई ड्रेस पहन कर ग्लैमर मुद्रा में फ़ोटोशूट करवाया ।

निकिता रावल की यह तमिल फ़िल्म फरवरी २०१९ से भारत और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी। 


फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर।

निकिता इस फ़िल्म में एक कॉर्पोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करनेवाली हैं।


इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी। निकिता ने इस फोटो शूट के लिए दस किलो वज़न भी कम किया है।

निकिता एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं  इन्होने ५०० से ज़्यादा शो किये हैं ,बीस से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो किये है।  वह, दस हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।


ALTBalaji’s special episode of X.X.X Uncensored will leave you evoked - क्लिक करें 

Friday, 14 December 2018

लहंगा है महंगा मेरा - जैक्विलिन फर्नांडेज


श्रीलंकाई सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नांडेज का ड्रेस बहुत बढ़िया है। उनका व्यक्तित्व ऐसा है कि उनके शरीर पर हर प्रकार की पोशाकें फबती हैं। वह, आधुनिक पोशाकों में ग्लैमरस लगती ही हैं, पारम्परिक पोशाके भी उन्हें सजती है। ईशा अम्बानी की विवाह पूर्व के  उत्सव में, उन्होंने इसे पेश भी किया । 


ईशा अम्बानी के विवाह पूर्व उत्सव में, जैक्विलिन फर्नांडेज ने लहंगा पहना था । पहले वह, हाथी दांत के रंग वाले लहंगे में नज़र आई । इस लहंगा, फूलों के डिजाईन में सज़ा हुआ था । यह लहंगा मनीष मल्होत्रा के द्वारा तैयार किया गया था । उन्होंने, लहंगे से मैच करती स्टाइलिस्ट चंडी वाभी की एक्सेसरीज पहनी हुई थी और ब्रेसलेट पहना हुआ था । माथे पर मांग टीका सज़ा हुआ था । उनके बाल बेहद करीने से सेट किये गए थे । उनके होठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक लगी हुई थी । वह दुल्हन को मात देती लग रही थी । 


इस उत्सव में, उहोने जो दूसरा लहंगा बदला, वह ज्यामितिक धारियों वाला, रंगबिरंगा था । इस लहंगे को अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था । लहंगे का बॉर्डर काफी बड़ा और लाल-पीली पट्टियों से सज़ा हुआ था । उन्होंने लहंगे के पैटर्न वाला झीना दुपट्टा पहन रखा था । उन्होंने बड़े झुमके पहने हुए थे । बाल कमोबेश खुले छोड़े गए थे । हर निगाह जैक्विलिन फर्नांडेज पर टिकी हुई थी । उनकी, मौके के अनुसार पोशाकों के चयन की सभी प्रशंसा कर रहे थे ।

तू ज़रुरत है के म्यूजिक वीडियो में गहना वशिष्ठ -  देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 7 December 2018

Carma - The Official Dressing Partner for the Priyanka Chopra Wedding


Carma  was the official partner for all the guests, groomsmen and bridesmaid for wedding of mega-stars Priyanka Chopra & Nick Jonas. Carmaonline created a special webstore- THE NP WEDDING STORE for dressing all the guests (Indian and International). A special web store was integrated within the wedding invite- a Mobile app called the NP wedding store. Ahead of the celebrations Carma was briefed on the outfit themes for each function, carma curated looks for each functions and worked closely with the guest to help them appropriately for each function. Celebrities pre-booked outfits from the store which was hand delivered to them at the Umaid Bhawan.

A special pop up was also created at Umaid Bhavan Palace (Wedding Venue) where guests could choose from a wide array of hand picked looks that carma curated as per the wedding celebration themes.

The List of the key guests styled by Carma Online for the wedding include: 
Sophie Turner- Actress (Game of thrones fame) 
Joe Jonas- Musician/Singer (Jonas Brothers) 
Frances Miller: Maternal grandmother of Nick Jonas 
Michael Frank Park:Actor, best known for his role as Jack Snyder on As the World Turns \. Won Daytime Emmy Awards for Outstanding Lead Actor in a Drama Series in 2010 and 2011. 

Whitney Wolfe: She is founder and CEO of Bumble, and a co-founder of the dating app Tinder.
Jack McBrayer: American actor and comedian, gained national exposure for his portrayal of characters on Late Night with Conan O'Brien and as Kenneth Parcell in 30 Rock, for which he was nominated for Primetime Emmy Award for Outstanding Supporting Actor

Elizabeth Chambers: Actress, known for The Game Plan (2007), Criminal Minds (2005) and Rolling Kansas(2003). She has been married to Armie Hammer 
Jason Evigan: Lyricist for song Girls like you by Maroon 5 
Sonya Guardo: Lawyer to Priyanka Chopra and other artists from entertainment industry 
Cavanaugh James: Actor and comedian 
Chase Foster: Creative/Musical Director. General maker of magic.


Chord Overstreet: American actor and singer. He is known for his role as Sam Evans on the Fox television series Glee 
Victoria Evigan: Wife of jason Evigon, runs an NGO 
Simon Wilcox: Songwriter  She has written multiple platinum and gold singles, working with artists such as Nick Jonas, Enrique Iglesias, Tinashe, Demi Lovato, Five Seconds of Summer, Britney Spears, Fifth Harmony 
Christopher Nauda: Touring professional for top selling musicians and artists. 
Richard WeitZ: Partner at William Morris Endeavor (WME)

Nolan Lambroza:  American songwriter and record producer worked with notable artists such as Nick Jonas, Selena Gomez, Demi Lovato, Justin Bieber, Lil Wayne, Jason Derulo, Enrique Iglesias, Kelly Clarkson, Pitbull, Chris Brown, Poppy, Christina Aguilera, Magic, The Wanted, Rita Ora, Dan + Shay, Lady Antebellum, The Band Perry and many more.
Harper chambers

Kevin Covert, Olivia Somerlyn Hollins Christensen, Kirie james, Sherman Oaks, Harper Chambers and Yumilo Mori and many more

About Carma 
Carma is one of the most renowned multi designer boutiques in New Delhi. Based in Mehrauli, Qutub,  our stores house established couture designers like Sabyasachi, Shyamal & Bhumika, Payal Singhal, and more. Several established names in the world of fashion have found home in the early stages of their career at Carma. The loyal, discerning customer is assured, thanks to the curation of merchandise by the talented Carma team, that they will almost certainly find the most beautiful designs and ensembles here.


With 26 years of experience in luxury fashion retail, we “clicked” to go global with our e-commerce website. Going global meant that the Carma experience was now at your fingertips. Carma Online Shop promises to stay true to the essence of opulence and bring you the best couturiers from India like Sabyasachi, Anita Dongre, Anju Modi, Rohit bal, to name a few.


तीन फ़िल्में तीन सितारे और ४०० करोड़ बजट -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 6 December 2018

बिपाशा बासु, मलाइका अरोड़ा और सुज़ैन खान के माय लेबल के तीन साल



सारा लॉरेन के फ्रॉड सैयां अरशद वारसी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 22 November 2018

Ranveer Singh’s style contributed to his fame: Nischita Babu


If there is one word to describe Ranveer Singh’s persona and style, it is QUIRKY. Ranging from the choice of roles he played to the humour he exhibited during AIB, his approach towards everything has been anything but conventional. Right before he earned name and fame for displaying spectacular acting skills, Ranveer caught everybody’s eye for his uncanny fashion sense.

Fashion Blogger Nischita Babu strongly believes that Ranveer’s style – which although gave nightmares to fashion police- wrote the initial pages of his ‘book of stardom’.


“Ranveer wore a skirt with pleats to the launch of Malhari song from ‘Bajirao Mastani’ and made everyone swoon. Another day, he wore a statement t-shirt with a silk nightgown, muppets pyjamas, and Sylvester fluffy slippers to The GQ Best Dressed Men Awards 2015. No matter how well other actors dress up, Ranveer knows how to steal the show.”

From rocking the mad hatter look to confidently walking in rainbow coloured pants, Bajirao Mastani actor has no competition in making headlines for whatever reasons. But is it actually his ‘I-don't-care-what-people-say’ attitude or a well-planned step for branding and image management?


Nischita thinks he understands how the industry works and how important it is to be in news. “Ranveer very well knows this is the era of social media and to keep trending on it, you need to be exceptional. He is using his bold attitude and confident personality to stand apart from rest of the actors. Moreover, nobody else in the industry has the guts to beat him in the fashion game,” she added.


“Having said that, there are no second thoughts about Ranveer’s acting talent. Undoubtedly, he is one of the best actors Bollywood has right now. He doesn’t really need other tricks and tactics to keep up his fan following, but his out-of-the-box styling ideas are adding to his popularity...which isn’t harmful either,” she concluded.


4D sound technology used in 2.0 - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 13 November 2018

Ombré Lane Pre-Fall 2018 Collection


For Pre-Fall 2018, even the most banal office fashion (a white shirt, navy pencil skirt and single-breasted blazer) is now thesubject of a runway makeover – thanks to Pret-a-porter brand Ombré Lane.


As functional yet stylish work-wear gets its prominence in the Indian fashion circuit after years of oblivion, the “chic office” look comes back into vogue with their latest collection.


This range is company’s founder and CEO- Shweta Sharma’s answer to the millennial-shaped gaping hole for “Work-wear Fashion” in India. A Wharton and IIT graduate, Shweta understood early on that functionality and fashion had to be amalgamated to create a range of smart, stylish and yet extremely practical range of daily essentials for the new age working women. With a motto to ensure that women feel comfortable and confident to face challenges at the office, the collection is carefully tailored to adhere to the various problems that may arise at the workplace. 


The collection is created with a keen emphasis on longevity and style- such as no gape buttons, linings and thoughtfully placed pockets on panty lines, functional pockets to keep phone and keys, holders to secure bra straps in sleeveless tops and dresses, invisible elastic to manage weight fluctuations and menstrual bloating. 


These are the aspects that are lacking and ignored by most mass manufacturers in the country. The design team hasdone intensive research on body shapes, sizes and functional requirements of a working women in India – case in point: Over 70% of Indian women have a pear shaped body and an average height of 5 feet 2 inches and over 75% of western work wear which is available in the marker is made for a woman of 5 feet seven inches of height and rectangular body shape i.e. common in the west. 



Sharply-tailored blazers, perfectly fitted pencil skirts, fluid blouses and sleek shirts in neutral colours and prints, commemorates an era of stylish work-wear fashion in India. 


लीज़ा मलिक ने शूट किया सिंगल 'माई लव डोंट कॉस्ट ए थिंग' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 1 November 2018

फैशन इन्फर्नो का फैशन बाजार


फैशन इन्फर्नो द्वारा ऑनलाइन ब्रैंड्स को ऑफ़लाइन स्पेस में लेके आया गया जहा ब्रैंड्स और डिजाइनरों के लिए दुनिया भर में उनके संग्रह को दिखाने के लिए फैशन बाजार का आयोजन किया गया।


फैशन इन्फर्नो की फाउंडर शीला तिरुचि और एमटीवी इंडिया की अगली टॉप मॉडल आकृति आनंद द्वारा आयोजित किया गया। इस फैशन इन्फर्नो फैशन बाजार का आयोजन अँधेरी के मूनशाइन कैफ़े और बार में किया गया। यहाँ कई किफायती ऑनलाइन और ऑफलाइन फैशन ब्रांड्स एक साथ एक ही छत के नीचे इकठा हुए थे। जिसके जरिये फैशन इन्फर्नो फैशन बाजार में ब्रांड और ग्राहकों के बीच सीधा संपर्क बन सके।



फैशन इन्फर्नो के फैशन बाजार में ग्लैमर और फैशन उद्योग से मांसी मोघे (मिस. दिवा २०१३ ), आईरिस मैटी, गीता हांडा, केन फर्न्स, ताहिर, आकाश दडलानी, अजय सिंह, हंसा, अक्षिता अग्निहोत्री, आशीष और इल्दा, अज़ीज़ ज़ी, शाकिर शैख़, दीपशिखा नागपाल, डीजे शेज़्वूद, सारू मैनी, विनोद सिंह, राकेश पॉल, विवेक गणपति, साइबा, आदि उपस्थित थे।  


जेनिफ़र फ्रेंक्लिन का म्यूजिक विडियो ऐ दिल कमला - क्लिक करें 

Saturday, 6 October 2018

मिस ट्रांसक्वीन इंडिया का दूसरा संस्करण ७ अक्टूबर को


ट्रांसजेंडर के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता मिस ट्रांसक्वीन में तकरीबन सौ प्रतिभागियों ने टॉप 20 में आने के लिए प्रतिस्पर्द्धा की ।

फाइनल इवेंट में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, कर्नाटक और अन्य राज्यों के फाइनल प्रतिस्पर्द्धी मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 में खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ब्यूटी पीजेंट - मिस ट्रांसक्वीन इंडिया श्रीमती रीना राय की सोच है। उनका मानना है कि एलजीबीटी समुदाय की स्वीकृति और समावेश केवल तभी हो सकता है, जब हम उनके सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करना शुरू करें।

मिस ट्रांसक्वीन इंडिया की संस्थापक और अध्यक्ष मिस रीना राय ने कहा, "मैं अब कुछ वर्षों से समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहती हूँ। अब मैं उन्हें सशक्त बनाना चाहती हूँ। दृश्यता बढ़ा सकती हूं और रोज़गार के अवसर पैदा कर सकती हूँ।  इसके माध्यम से एक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान देना चाहती हूं।" 

प्रतियोगी विभिन्न गतिविधियों - खेल, सांस्कृतिक, और विभिन्न प्रश्नोत्तर दौरों पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।

पीजेंट की विजेता थाईलैंड में मिस इंटरनेशनल क्वीन पीजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

गार्नेट एंड गोल्ड मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 के लिए आधिकारिक मीडिया पार्टनर है। ओल्मेक ब्यूटी और ट्रीटमेंट पार्टनर है, क्रोनोकेयर गिफ्टिंग पार्टनर हैं। सांताचेफ एनजीओ पार्टनर और पीजेंट वोट मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 के लिए ऑनलाइन मतदान पार्टनर है।


इसके हॉस्पिटेलिटी पार्टनर द ललित है।

द ललित सूरी हॉस्पिटेलिटी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक श्री केशव सूरी, मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पीजेंट के साथ सहयोग के बारे में उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "इस तरह की पहल के साथ, हम समुदाय के लिए अधिक समावेशी प्लेटफार्म तैयार करने में सक्षम होंगे। उन्हें कॉर्पोरेट, बॉलीवुड और समाज में सही स्वीकृति में प्रतिनिधित्व प्राप्त करें। मैं उन्हें शामिल करने के लिए यात्रा में सबसे अच्छी कामना करता हूं। इसका लक्ष्य मुख्य लोगों को प्रदर्शन करने वाले स्थान में ट्रांसजेंडर समुदाय को जानना और स्वीकार करना है।"

मैं चाहती हूँ जया जैसी ही कोई मेरी शादी की योजना बनाए – सृष्टि जैन -  क्लिक करें 

Friday, 28 September 2018

कल्पना लाज़मी को समर्पित सलीम अली का फेस्टिव कलेक्शन

इंडियन फैशन डिजाइनर सलीम ने बुधवार रात ओलिव बार एंड किचन में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विनीता नंदा और कौशिक श्रीमंकर की उपस्थिति में अपने फेस्टिव कलेक्शन को प्रिव्यू किया।

२०१८-१९ के इस उत्सव संग्रह में सलीम सभी तीन लेबल सलीम असगरली कुटूर, सलीम असगरली प्री-ए-पोर्टर और एस्ले सलीम असगरली शामिल थे । 

शो के लिए रैंप वॉक किया डीजे कोरियोग्राफर और शानदार शाम के लिए निशा हरलाले, गायक अनाइडा परवेशाह, मॉडल अभिनेत्री संध्या शेट्टी, फैशन कोरियोग्राफर अचला सचदेव, चेरिल मिस्कुइता, गायक शिबानी कश्यप ने ।

सलीम असगरली कहते हैं, “खूबसूरत वस्त्र बनाने से बेहतर और कुछ भी नहीं है। खासकर जब उन्हें ऐसी खूबसूरत और शक्तिशाली महिलाओं द्वारा दिखाया जाना चाहिए। मेरी खास दोस्त के निधन से मैं गहराई से दुखी हूँ।  मैं मैं इस संग्रह को फिल्म निर्देशक और लेखक कल्पना लाजमी को उनकी याद में समर्पित करता हूं।"


 इन ड्रेसेस को बनाने के लिए फ्लोरल प्रिंट वाले और डिजिटल रूप से मुद्रित असमिया रेशम का उपयोग किया गया है । ब्लूज़, बैंगनी, पिंक और ब्लैक कलर पैलेट है।

सलीम असगर अली भारत के पहले औपचारिक रूप से प्रशिक्षित फैशन डिजाइनरों में से एक है। 

सलीम असगरली की रचनात्मकता और प्रतिभा बॉलीवुड डिज़ाइन, स्टाइलिंग, डिफ्यूजन के व्यापक क्षेत्रों में फैली हुई है, उन्होंने फ्रीडा पिंटो, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बसु, सिमी गारेवाल और कई अन्य कलाकारों को स्टाइल किया है।


यह नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मरेगा भी- उरी फिल्म का ट्रेलर - क्लिक करें 

Tuesday, 21 August 2018

लक्मे फैशन वीक में करीना कपूर का फैशन लेबल


लक्मे फैशन वीक, बुद्धवार (२२ अगस्त)  से शुरू हो रहा है।

इस वीक के दौरान, करीना अपना फैशन लेबल  करीना कपूर खान जारी करेंगी।

हालाँकि, इस वीक में वह एक पारम्परिक ड्रेस डिज़ाइनर के लिए शो स्टॉपर बनी हैं।

लेकिन, इस लेबल के अंतर्गत वह अपने खुद के डिज़ाइन किये गए कैज़ुअल और पार्टी में पहनने वाले परिधान जारी करेंगी।

उनके यह परिधान काफी रंगबिरंगे होंगे तथा भिन्न मैटेरियल में होंगे।

बाद में वह, एक्सेसरी और मेकअप रेंज भी जारी करेंगी।

फैशन डिज़ाइनर मोनिशा जयसिंह के शो के दौरान इसका ऐलान करेंगी।

जिस समय वह अपनी इस रेंज का ऐलान करेंगी, उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा लदाखी भी मौजूद रहेंगी।

अपने लेबल की बिक्री के लिए करीना कपूर प्रमुख ई कॉमर्स कंपनियों से खुद बातचीत करेंगी।

वीरे दी वेडिंग के बाद, करीना कपूर के पास किसी फिल्म की शूटिंग करने की व्यस्तता नहीं है।  इसलिए, उनके लिए यह समय आगे काम आ सकने वाले आयोजन करने के लिहाज़ से उपयुक्त है। 

राजीव पिल्लई से रोमांस करेगी ऋचा चड्डा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें