बाजार का ट्रेलर कुछ देर पहले जारी हुआ है । इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पूरी रौं में हैं।
उनका चलना-फिरना, उठना-बैठना और संवाद अदायगी दमदार लगती है। फिल्म में वह शेयर बाजार का बड़ा नाम शकुन कोठारी बने हैं।
इस फिल्म में, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी है। लेकिन, ट्रेलर में वह सेक्स अपील बिखेरती ही लगती है।
अलबत्ता, फिल्म में सैफ के किरदार शकुन कोठारी का पूरा पूरा साथ देता है रोहन मेहरा का रिज़वान अहमद।
रिज़वान अहमद की भूमिका करने वाले रोहन मेहरा और कोई नहीं, १९६० के दशक की फिल्मो के रोमांटिक नायक विनोद मेहरा के बेटे हैं। वह विनोद मेहरा की तीसरी बीवी किरण मेहरा से जमीन हैं।
उनका जन्म अपने पिता की मौत के बाद हुआ था । उनका पालनपोषण केन्या में हुआ था।
अभिनय के लिहाज़ से, रोहन अपने पिता से काफी आगे नज़र आते हैं।
इस फिल्म के बाद, रोहन को शायद अपने नाम के साथ विनोद मेहरा के नाम की पहचान नहीं लगानी पड़ेगी।
बाज़ार का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है।
उन्होंने इस फिल्म से पहले, टीवी सीरियल पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के का निर्देशन किया था। बाजार पहली फिल्म है।
यह फिल्म भारत की, शेयर बाजार पर पहली फिल्म बताई जा रही है।
इस ट्रेलर से फिल्म का सशक्त पक्ष फिल्म के संवाद लगते हैं।
जारी हुआ तुब्बाड़ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment