Showing posts with label Rohan Mehra. Show all posts
Showing posts with label Rohan Mehra. Show all posts

Friday, 24 April 2020

Pooja Hegde का Rohan Mehra कनेक्शन !


मॉडल और अभिनेत्री  पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू २०१२ में तमिल फिल्म मुगमूडी से हुआ था। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू चार साल बादहृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हुआ।  फिल्म फ्लॉप हुई। वह दक्षिण की तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हो गई।  पूजा की बॉलीवुड में वापसी हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ से। दिवाली में प्रदर्शित यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। हालाँकिइस समय वह प्रभास के साथ एक रोमांटिक बहुभाषी फिल्म ओ डिअर में व्यस्त है। लेकिनरोमांस के लिए उन्हें मुंबई का रुख करना पड़ रहा है। खबर है कि पूजा हेगड़े का रोमांस बाजार के रिज़वान अहमद यानि रोहन मेहरा के साथ चल  रहा है।  रोहन मेहरा पुराने जमाने की फिल्मों के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं।  रोहन मेहरा और पूजा हेगड़े की मुलाक़ात और रोमांस का सिलसिला कब शुरू हुआकिसी को नहीं मालूम। लेकिनइन दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा गया है। वैसेरोहन रोमांस के मामले में अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते नज़र आते हैं।  वह अभी २९ साल के है।  उनके फिल्म करियर में सिर्फ एक फिल्म सैफ अली खान के साथ बाज़ार ही दर्ज है। लेकिन,  रोमांस की लिस्ट में पूजा हेगड़े का नाम दूसरे नंबर पर है। रोहन मेहरा का पहला रोमांस स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ एक्टर तारा सुतरिया थी।  रोहन मेहरा के पास अभी कोई फिल्म नहीं। लेकिनपूजा हेगड़े का फिल्म करियर दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में खूब जमा हुआ है। वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी कर रही है। वह दक्षिण में प्रभासअल्लू अर्जुन और अखिल अक्किनेनी  जैसे स्थापित अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर रही हैं।

Thursday, 27 December 2018

बॉलीवुड डेब्यू : स्टार किड्स का जलवा


बॉलीवुड को हर साल नए चेहरों का इंतज़ार रहता है।  दर्शक भी नई प्रतिभाओं को परखना चाहते हैं।२०१८ में भी इंडस्ट्री को और दर्शकों को इंतज़ार था नए चेहरों का और दर्शकों ने उनकी प्रतिभा को बड़ी साफगोई से परख कर अपना निर्णय दिया।  इन स्टार किड्स या रिलेटिव्स के साथ इनके सितारों का आभा मंडल था।  लेकिन, दर्शक इस आभा मंडल से कतई प्रभावित नहीं हुआ।  उसने बड़ी ईमानदारी से अपना फैसला सुनाया।



जाह्नवी कपूर 
फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर, करण जौहर के निपोटिज्म की देन हैं।  करण जौहर ने, उनके लिए एक हिट मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक को चुना था।  फिल्म का नाम था धड़क।  इसे शशांक खेतान ने निर्देशित किया था। इस फिल्म को भारी सफलता नहीं मिली। लेकिन, जाह्नवी की अभिनय प्रतिभा का परिचय ज़रूर दे गई। जाह्नवी, इस समय, करण जौहर की फिल्म तख़्त में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं। उनके कार्तिक आर्यन के साथ, संजय लीला भंसाली की एक फिल्म करने की भी खबर है।



सारा अली खान
एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से हो चुका है।  उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा रणवीर सिंह के साथ है, जो २८ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रोमांटिक फिल्म केदारनाथ को भी  धड़क, जितनी ही सफलता मिली है।  उनके करियर की मज़बूती का काफी कुछ दारोमदार सिम्बा पर निर्भर होगा। सारा अली खान के पास इस समय शशांक खेतान की, वरुण धवन के साथ फिल्म रणभूमि, इम्तियाज़ अली की अनाम फिल्म और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी ३ की खबरें हैं। 



ईशान खट्टर 
यों तो शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू, जाह्नवी कपूर के साथ धड़क से हुआ था।  लेकिन, वह इससे पहले एक ईरानी फिल्मकार माजिद माजिदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से फिल्म डेब्यू कर चुके थे। इन दोनों ही फिल्मों में ईशान के अभिनय की प्रशंसा हुई। इसलिए, उनके पास स्क्रिप्ट की भरमार है।  लेकिन, उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार है।



आयुष शर्मा
आयुष शर्मा, रिश्ते में सलमान खान के बहनोई लगते हैं। इसी लिहाज़ से, सलमान खान ने आयुष शर्मा को बॉलीवुड का हीरो बनाने के लिए लवयात्री का निर्माण किया था।  लेकिन, आयुष की यह डेब्यू फिल्म हिट नहीं हो सकी। अब, सलमान खान एक बार फिर जीजा को हीरो बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।  यह एक एक्शन फिल्म होगी। यह फिल्म नवंबर में रिलीज़ मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक होगी।



रोहन मेहरा
श्रीदेवी के साथ, वक़्त की आवाज़ और औलाद जैसी फ़िल्में करने वाले दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म डेब्यू सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' से हुआ।  बाज़ार कुछ ख़ास गुल नहीं खिला सकी।  लेकिन, रोहन मेहरा का वक़्त आ चुका है । उनके अभिनय में धार देखी गई है। 


बॉलीवुड डेब्यू : टीवी सितारों का जलवा -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 2 December 2018

क्या ‘सिम्बा’ साबित होगी ‘केदारनाथ’ की सारा ?


इस साल की आखिरी फिल्म, रोहित शेट्टी निर्देशित सिम्बा होगी। कहा जा सकता है कि साल की समाप्ति सारा अली खान करेंगी। इस फिल्म के नायक रणवीर सिंह है। फिल्म में उनकी नायिका सारा अली खान है। सिम्बासारा के करियर की दूसरी फिल्म है। सारा अली खान का हिंदी फिल्म डेब्यू ७ दिसंबर को फिल्म केदारनाथ से हो रहा है। लेकिन, ट्रेड पंडित यह देखना चाहेंगे कि सारा की फिल्म सिम्बा इस साल को किस तरह से ख़त्म करती है।  

भाई-भतीजावाद की सारा  
सारा अली खान, बॉलीवुड के कुख्यात निपोटिज्म की देन हैं।  वह फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। हालाँकि, उनकी पहली फिल्म केदारनाथ के निर्माता अभिषेक कपूर हैं। लेकिनकरण जौहरश्रीदेवी की बेटी की तरह, सारा को खुद लांच करना चाहते थे।लेकिनसारा की माँ अमृता सिंह ने ज़िद्द बाँध ली कि सारा का हिंदी फिल्म डेब्यू करण जौहर की फिल्म से न हो। इस विवाद के बीच अभिषेक कपूर ने सारा अली खान को केदारनाथ की नायिका बना लिया। 


स्टार किड्ज़ का सिलसिला 
बॉलीवुड के बड़े सितारों के बच्चो का हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला इस साल भी जारी रहा।शशांक खेतान की फिल्म धड़क से शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ। सनी देओल को ग़दर स्टार बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा का भी इस  साल फिल्म डेब्यू हुआ । उनकी पहली फिल्म जीनियस का निर्देशन पिता अनिल शर्मा ने ही किया था।

विनोद मेहरा का बेटा 
हालिया रिलीज़ बाज़ार में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान के सामने डट कर अभिनय करने वाले रोहन मेहरा पुराने जमाने के नायक अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे हैं। एक प्रकार से, कुनबापरस्ती का नमूना आयुष शर्मा भी है। वह, सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं।  सलमान खान ने, उनका फिल्म डेब्यू करने के लिए फिल्म लवयात्री का निर्माण किया था। इस फिल्म से वारिना हुसैन का भी फिल्म डेब्यू हो रहा था। 

मिलेगी सफलता !
क्या, सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी? क्या दिसंबर में सिम्बा की सफलता, उन्हें टॉप की नायिका बना देगी ? यह सवाल, फिलहाल काल्पनिक हैं।इस साल हुए स्टार किड्ज़ डेब्यू फुसफुसे पटाखा साबित हुए हैं।  आयुष शर्मा और उत्कर्ष शर्मा की फ़िल्में चली ही नहीं।


धड़क के लिए बहुत नहीं धड़का दिल 
धड़क को मिली साधारण सफलता से श्रीदेवी की बेटी को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन, उनके हीरो ईशान खट्टर को फिल्मों का इंतज़ार है। इस साल हुआ स्टार किड्ज़ का डेब्यू धमाकेदार नहीं हो सका है। सारा अली खान तो ज़्यादा असफल फ़िल्में देने वाले एक्टर सैफ अली खान और फिल्मों को अलविदा कह चुकी अमृता सिंह की बेटी हैं। उनके इर्दगिर्द वह ग्लैमर नहीं है। 

केदारनाथ और सिम्बा में सिर्फ सारा  
इसके बावजूद, केदारनाथ उन्हें हिट बना सकती है, अगर सारा अली खान खूबसूरत नज़र आएं और दुखांत रोमांटिक किरदार में समर्थ अभिनेत्री साबित हो, फिल्म को सुशांत राजपूत जितना कंधा दे।  सिम्बा एक्शन फिल्म है।  इसे रणवीर सिंह को ही ढोना है। अगर सारा ग्लैमरस ही लगी तो उनकी नैया पार हो जायेगी।  इसलिए, सारा का केदारनाथ को कन्धा देना और सिम्बा  को बड़ा हिट होना, सारा के करियर के लिहाज़ से बहुत ज़रूरी है। क्या ऐसा होगा ?  

इश्क़ सुभान अल्लाह में हो रहा टेंशन और ड्रामा - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 30 October 2018

पारुल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा में 'बाजार' अभिनेता रोहन मेहरा

Thursday, 25 October 2018

विनोद मेहरा का बेटा 'बाजार' में !



एक्टर विनोद मेहरा की याद होगी आपको ! १९७१ में ऐलान फिल्म में रेखा के साथ डेब्यू करने वाले विनोद मेहरा का १९७० और १९८० के दशक में डंका बजा करता था।

उन्होंने, अपने समय की सभी बड़ी अभिनेत्रियों रेखा, डिम्पल कपाड़िया, योगिता बालीबिंदिया गोस्वामी, राखी, शर्मीला टैगोर, शबाना आज़मी, मौशुमी चटर्जी के साथ अभिनय किया।

वह कई फिल्मों में, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुनील दत्त और धर्मेंद्र के सह नायक बने।

विनोद मेहरा की उल्लेखनीय फिल्मो में नागिन, जानी दुश्मन, घर, साजन बिना सुहागन, जुर्माना, अनुरोध, बेमिसाल, आदि  फ़िल्में थी।

सिर्फ ४५ साल की उम्र में उनका दिल के दौरे से निधन हो गया।


इन्ही विनोद मेहरा के किरण से बेटे हैं रोहन मेहरा। जब वह माँ के गर्भ में थे, पिता का देहांत हो गया। कभी पिता को नहीं देख पाए।

अफ्रीका में केन्या मोम्बासा में पले बढे। अमेरिका गए तो एक्टिंग का चस्का लग गया।

अब, कल रिलीज़ हो रही फिल्म बाज़ार से उनका फिल्म डेब्यू हो रहा है।

निखिल अडवाणी की इस फिल्म में वह सैफ अली खान जैसे अनुभवी अभिनेता के खिलाफ अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह नायिकाएं हैं।

क्या रोहन मेहरा को अपने पिता की तरह सफलता मिलेगी ? जवाब फिल्म देगी।

लेकिन, इस फिल्म का ट्रेलर रोहन मेहरा के सशक्त अभिनेता होने की ओर संकेत करता है।  वह फिल्म में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के रिज़वान खान की भूमिका कर रहे हैं, जो शेयर बाजार में अपनी पहचान बनाना चाहता है। उनका रोल सशक्त है।  अगर फिल्म हिट हो गये तो समझिये रोहन भी हिट हो गए।

अन्यथा उनको अगली फिल्म तक संघर्ष करना ही पड़ेगा।

वह स्टार किड्स होते हुए भी स्टार किड नहीं है, क्योंकि जब पैदा हुए तो एक्टर विनोद मेहरा स्वर्गवासी हो चुके थे।  


The making of Suraiyya was a challenging process- देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 10 October 2018

ब्रांड के बाजार में रोहन मेहरा का पहला कैंपेन












Baazaar actor Rohan Mehra bags his first brandcampaign- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Baazaar actor Rohan Mehra bags his first brand campaign


Actor Rohan Mehra who is all geared up for his debut film 'Baazaar' alongside Saif Alia Khan, Radhika Apte and Chitrangada Singh has already bagged his first brand campaign. The budding actor is seen in a new campaign for Narendra Kumar Ahmed's Menswear Fall/Winter'18


"He exemplifies the typical young and modern consumer who identifies with luxury fashion and style", says the Mumbai based designer. 
Rohan wears a variety of distinct clothing ranging from beautiful floral prints and striking silk embroidered tuxedos to FKNS jacket with the classic tennis stripes and the trending suit with window pane checks in luxurious linen.


Rohan Mehra says, “  It brings me great joy to announce my first brand association with ace designer, Narendra Kumar. Fashion to me is the ability to feel good, and yet look stylish in what you wear - this is what the AW'18 collection is all about. Its vibrant, young and very comfortable. Nari has been synonymous with fashion - and his collections, symbolic in the industry for many years. I feel extremely blessed that he has given me the opportunity to be the face of this new collection. Looking forward to sharing it with all of you “


Atul Kasbekar , MD Bling Entertainment Solutions and CMD Elipsis Entertainment says, “ We are hardly surprised that Rohan Mehra was picked up for an ad campaign even before his film debut
With his affable good looks, lean fashion friendly body and pedigree it was only a matter of time. 
Bling is delighted to have been instrumental in closing this deal with Narendra Kumar, one of the leading voices in Indian menswear. “



Nikkhil Advani adds, “We at Emmay Entertainment are proud to support Rohan Mehra in his endeavour to bring a fresh new look and voice to the brand. With his scintillating charm and infectious enthusiasm, Rohan has already established himself as someone who can bring vibrant energy to any pursuit.”


अरबाज़ खान की वाइफ का अफेयर किसके साथ चल रहा है ?- देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 29 September 2018

केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार

Tuesday, 25 September 2018

एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन की फिल्म बाज़ार


बाजार का ट्रेलर कुछ देर पहले जारी हुआ है । इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पूरी रौं में हैं।

उनका चलना-फिरना, उठना-बैठना और संवाद अदायगी दमदार लगती है। फिल्म में वह शेयर बाजार का बड़ा नाम शकुन कोठारी बने हैं।

इस फिल्म में, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी है। लेकिन, ट्रेलर में वह सेक्स अपील बिखेरती ही लगती है।

अलबत्ता, फिल्म में सैफ के किरदार शकुन कोठारी का पूरा पूरा साथ देता है रोहन मेहरा का रिज़वान अहमद।

रिज़वान अहमद की भूमिका करने वाले रोहन मेहरा और कोई नहीं, १९६० के दशक की फिल्मो के रोमांटिक नायक विनोद मेहरा के बेटे हैं। वह विनोद मेहरा की तीसरी बीवी किरण मेहरा से जमीन हैं।

उनका जन्म अपने पिता की मौत के बाद हुआ था । उनका पालनपोषण केन्या में हुआ था।

अभिनय के लिहाज़ से, रोहन अपने पिता से काफी आगे नज़र आते हैं।

इस फिल्म के बाद, रोहन को शायद अपने नाम के साथ विनोद मेहरा के नाम की पहचान नहीं लगानी पड़ेगी।

बाज़ार का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है।

उन्होंने इस फिल्म से पहले, टीवी सीरियल पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के का निर्देशन किया था।  बाजार पहली फिल्म है।

यह फिल्म भारत की, शेयर बाजार पर पहली फिल्म बताई जा रही है।

इस ट्रेलर से फिल्म का सशक्त पक्ष फिल्म के संवाद लगते हैं।

जारी हुआ तुब्बाड़ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें