Showing posts with label Pooja Hegde. Show all posts
Showing posts with label Pooja Hegde. Show all posts

Sunday, 26 January 2025

क्या #JanNayak (#JanaNayagan) बन पाएंगे #ActorVijay ?

 


विगत दिनों, दलपति विजय की गतिविधियों से स्पष्ट हो गया कि वह अब तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय होना चाहते है। वह प्रदेश और देश की राजनीति पर अपने विचार मुखर कर रहे है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी Thalapathy ६९ शीर्षक से बनाई जा रही फिल्म, उनके करियर की अंतिम फिल्म होगी।




विजय सचमुच तमिल फिल्म उद्योग को अलविदा कह रहे है, अभी सुनिश्चित नहीं कहा जा सकता। तमिलनाडु के चुनाव पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हो सकता है कि चुनाव मे सफलता न मिलने पर वह अपने निर्णय पर अपने प्रशंसकों की प्रार्थना पर पुनर्विचार करें।




किन्तु, इस समय तो उनके इरादे राजनीतिक ही लगते है। आज उनकी ६९वी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और शीर्षक का अनावरण हुआ। यह शीर्षक और पोस्टर में विजय का पोज़ उनके इरादे साफ करता है। एच विनोद के निर्देशन में बनी इस राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म का शीर्षक जन नायगन या जन नायक रखा गया है। यह शीर्षक बताता है कि वह तमिलनाडु की जनता के नेता बनने की विजय की इच्छा रखते है।


गणतंत्र दिवस पर विजय की फिल्म की पहली झलक 


इस फिल्म का पोस्टर भी उनकी इस इच्छा की पुष्टि करता है। पोस्ट में वह सेल्फी लेते दिखाई दे रहे है। पार्श्व में जनसमुद्र सा उमड़ा पड़ा है, जो हाथ उठा कर उनके समर्थन की पुष्टि करता है।  विजय का यह पोज़ उनकी राजनीतिक यात्रा के प्रारम्भ की एक सभा में उनके पोज़ से प्रेरित लगता है।




विजय की फिल्म जन नायक को, इस साल दिवाली २०२५ में प्रदर्शित किये जाने की योजना थी। किन्तु, पोस्टर से ऐसा प्रतीत नहीं होता कि यह फिल्म दिवाली या किसी अन्य तिथि में प्रदर्शित होगी। किन्तु, विजय की राजनीतिक इच्छा को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि विजय की यह फिल्म आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी। समाचार यह भी है कि जन नायक पोंगल २०२६ में तमिलनाडु के दर्शकों के समक्ष उपस्थित होगा। यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त अन्य भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी।




फिल्म के निर्देशक एच विनोद ने तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार के साथ थुनिवु, वलीमई और नेरकोंडा पारवाई का निर्देशन किया था। यह तीनों फिल्में बड़ी हिट साबित हुई थी। जन नायक, एच विनोद की विजय के साथ पहली फिल्म है। अपनी फिल्मों के नायक को उभरने का हुनर विनोद में कूट कूट कर भरा हुआ है। वह इस फिल्म से  विजय के प्रशंसकों को उन्हें जन नायक का जोश भर सकते है।




इस फिल्म में दलपति विजय की नायिका पूजा हेगड़े होंगी। यह फिल्म पूजा हेगड़े के साथ विजय की दूसरी फिल्म है। इस जोड़ी की पहली फिल्म २०२२ में प्रदर्शित स्पाई एक्शन फिल्म बीस्ट थी।  विजय की रॉ एजेंट भूमिका वाली इस फिल्म को हिंदी में रॉ शीर्षक के साथ प्रदर्शित किया गया था।


 #VenkatPrabhu की स्पीड थ्रिल का #GOAT  #ThalapathyVija


जन नायगन के खल नायक बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल है। संदीप रेड्डी वंगा की बहुभाषी फिल्म एनिमल के बाद, बॉबी देओल दक्षिण के फिल्मकारों की पहली पसंद बन गए है। वह अब तक दक्षिण की दो तमिल फिल्मों में खल भूमिका कर चुके है। सूर्या की तमिल फिल्म कंगूवा और नन्दीमुरि बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म डाकू महाराजा के बाद, बॉबी देओल अभिनेता पवन कल्याण की कई भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म हरि हर वीरू मल्ला पार्ट १: स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट में औरंगजेब की भूमिका कर रहे है।




विजय की अंतिम बताई जा रहे फिल्म जान नायगन की अन्य भूमिकाओं में गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियमणि, ममता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी शरदकुमार है।




यदि, जन नायक पोंगल २०२६ में प्रदर्शित होती है और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होती है तो इसका प्रभाव तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है, जो मई २०२६ में होने जा रहे है। विजय के प्रशंसकों का इरादा भी जन नायक को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल बनाने का है। अब भविष्य ही बताएगा कि जन नायक बॉक्स ऑफिस और तमिलनाडु की जनता का नायक बन पाता है या नहीं !


Friday, 24 January 2025

#SubhashGhai और #AmitabhBachchan को #Deva का आभार !



दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े और निर्देशक रोशन एंड्रूज़ के साथ शाहिद कपूर की पहली फिल्म देवा ठीक सात दिन बाद अर्थात ३१ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म शाहिद कपूर के चरित्र देवा पर केंद्रित है। इस फिल्म में, शाहिद कपूर ने खतरनाक एक्शन दृश्य किये हैं।





आज, बॉलीवुड के दूसरे शो मैन सुभाष घई का ८१वा जन्मदिन है।  इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक सहित देवा की पूरी टीम ने सुभाष घई को जन्मदिन पर शुभकामनाये दी और आभार प्रकट किया।  देवा टीम ने सुभाष घई को शुभकामनाये दी, ठीक ! किन्तु, आभार किस बात पर प्रकट किया ?


#GameChanger #SkyForce हुआ #Fateh और #Deva  हुआ #Azaad !


आज बताते हैं ३७ साल पुरानी घटना।  यद्यपि,  अमिताभ बच्चन बोफोर्स घोटाले में फंस कर,  राजनीति से दूर हो गए थे। किन्तु, प्रारंभिक झटके के बाद, उनकी बॉलीवुड की गाड़ी चल निकली थी।  उसी समय, सुभाष घई ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म देवा का निर्माण किये जाने की घोषणा की।  इस फिल्म में, सुभाष घई के प्रिय एक्टर राजकुमार भी थे।  अन्य भूमिकाओं में मीनाक्षी शेषाद्रि, शम्मी कपूर और इला अरुण को भी लिया गया था।  सुभाष घई ने फिल्म का एक बड़ा सेट खड़ा कर दिया था।  इस पर अमिताभ बच्चन का मशाल पकड़े हुए फोटो सेशन भी हो चुका था।




इसके बाद, अमिताभ बच्चन ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए। वह सेट पर देर से आते और सेट छोड़ कर चले जाते।  कभी यकायक ही बीमारी का बहाना बना देते।  वह सुभाष घई को दी गई तारीखें कैंसिल करते और दुसरे निर्माताओं को दे डालते।  इसने सुभाष घई कोई परेशां कर दिया।  अमिताभ बच्चन से सुभाष घई की सीधे बात भी नहीं हो पाती थी।  उनके स्तर के निर्माता को अमिताभ बच्चन के स्टाफ से बात करनी पड़ती थी।  इससे सुभाष घई को साफ हो गया कि अमिताभ बच्चन फिल्म को करना नहीं चाहते।  इसलिए एक दिन जब अमिताभ बच्चन मद्रास में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, अमिताभ बच्चन को समाचार मिला कि सुभाष घई ने देवा को बंद कर दिया है।

 




कुछ समय बाद, यह समाचार आया कि डब्बा बंद की गई फिल्म देवा अब शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बनाई जाएगी। सुभाष घई ने अपने निर्देशक जीवन का प्रारम्भ शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सुपरहिट फिल्म कालीचरण, विश्वनाथ और गौतम गोविंदा से किया था।  उनकी शत्रु के साथ पहली तीनों फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थी।  इसलिए, स्वाभाविक था कि शत्रुघ्न सिन्हा के साथ देवा भी सफल होती।  किन्तु, कुछ दिनों बाद, सुभाष घई ने देवा को कभी न बनाये जाने की घोषणा की।


पहली बार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा जोडी !



इससे स्पष्ट है कि देवा शीर्षक के सर्वाधिकार सुभाष घई के पास थे। बिना उनकी अनुमति के शाहिद कपूर की फिल्म देवा के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म को इस शीर्षक के साथ प्रचारित नहीं कर सकते थे। इसलिए, देवा का शीर्षक प्राप्त करना आवश्यक था। कपूर बताते हैं कि उनकी एक फ़ोन कॉल के बाद ही सुभाष घई ने फिल्म का शीर्षक उन्हें सौंपे जाने पर सहमति दे दी। 




किन्तु, देवा की टीम ने इसके लिए अमिताभ बच्चन को क्यों धन्यवाद् दिया? क्योंकि, इस शीर्षक पर अमिताभ बच्चन का कोई अधिकार नहीं था।  बताते हैं कि सुभाष है ने शर्त रख दी थी कि यदि अमिताभ बच्चन मान जाये।  कदाचित, सुभाष घई आवश्यकता से अधिक विनम्र दिखाई देना चाहते थे।  कुछ भी हो अमिताभ बच्चन ने बिना किसी न नुकुर के फिल्म के टाइटल पर अपनी सहमति दे दी।




फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रूज़ कर रहे हैं। रोशन मलयालम फिल्मों के प्रतिष्ठित निर्देशक है।  उनकी फिल्म नोटबुक को काफी सराहना और पुरस्कार मिले थे। देवा उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  निर्माता जिओ स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर की इस फिल्म का बजट ७० करोड़ है। इस फिल्म के ट्रेलर को यू ट्यूब पर कीर्तिमान दर्शकों ने देखा और सराहा था। इसलिए, १५६ मिनट अवधि की फिल्म देवा के हिट होने की पूरी संभावना है।

Tuesday, 14 July 2020

Prabhas के श्याम की राधे Pooja Hegde


अपनी तेलुगु डब फिल्मों बाहुबली सीरीज और साहो से, हिंदी फिल्म दर्शकों में एक्शन स्टार के रूप में पहचाने रखने वाले प्रभास का, हिंदी दर्शकों को अब रोमांटिक रूप देखने को मिलेगा। उनकी २०वी फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर जारी होने के साथ ही इसका भी खुलासा हो गया।
रोमांटिक प्रभास और पूजा
प्रभास की २०वी फिल्म का शीर्षक राधे श्याम रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशक राधा कृष्ण कुमार कर रहे हैं। राधा कृष्ण कुमार ने, गोपीचंद के साथ एक्शन जिल बना कर फिल्म डेब्यू किया था। राधे श्याम उनके करियर की दूसरी और पहली रोमांस फिल्म होगी। वह राधे श्याम में पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी बना रहे हैं।
आज के रोमियो- जूलिएट
राधे श्याम के पोस्टर से फिल्म गहन रोमांस फिल्म लगती है। प्रभास और पूजा हेगड़े के चरित्र एक दूसरे में डूबे नज़र आते हैं। खास बात यह है कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम की शुरुआत, साहो की रिलीज़ से काफी पहले अक्टूबर २०१८ में ही हो चुकी थी। उस समय प्रभास पर काफी दृश्य फिल्माए गए थे। जॉर्जिया और रोम की रोमांटिक लोकेशन पर ज्यादा शूट इस फिल्म को रोमियो जूलिएट की आधुनिका कहानी बताया जा रहा है। प्रभास ज्योतिष बने भी नज़र आएंगे।
चार भाषाओँ में राधे श्याम
प्रभास की अखिल भारतीय अपील बन चुकी है। यह बात इससे भी साबित होती है कि राधे श्याम का हिंदी और तेलुगु में शूट किये जाने के अलावा फिल्म को तमिल और मलयालम में भी डब कर रिलीज़ किया जाएगा। बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म साहो को भी इन्ही चार भाषाओँ में प्रदर्शित किया गया था।

Friday, 24 April 2020

Pooja Hegde का Rohan Mehra कनेक्शन !


मॉडल और अभिनेत्री  पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू २०१२ में तमिल फिल्म मुगमूडी से हुआ था। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू चार साल बादहृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हुआ।  फिल्म फ्लॉप हुई। वह दक्षिण की तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हो गई।  पूजा की बॉलीवुड में वापसी हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ से। दिवाली में प्रदर्शित यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। हालाँकिइस समय वह प्रभास के साथ एक रोमांटिक बहुभाषी फिल्म ओ डिअर में व्यस्त है। लेकिनरोमांस के लिए उन्हें मुंबई का रुख करना पड़ रहा है। खबर है कि पूजा हेगड़े का रोमांस बाजार के रिज़वान अहमद यानि रोहन मेहरा के साथ चल  रहा है।  रोहन मेहरा पुराने जमाने की फिल्मों के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं।  रोहन मेहरा और पूजा हेगड़े की मुलाक़ात और रोमांस का सिलसिला कब शुरू हुआकिसी को नहीं मालूम। लेकिनइन दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा गया है। वैसेरोहन रोमांस के मामले में अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते नज़र आते हैं।  वह अभी २९ साल के है।  उनके फिल्म करियर में सिर्फ एक फिल्म सैफ अली खान के साथ बाज़ार ही दर्ज है। लेकिन,  रोमांस की लिस्ट में पूजा हेगड़े का नाम दूसरे नंबर पर है। रोहन मेहरा का पहला रोमांस स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ एक्टर तारा सुतरिया थी।  रोहन मेहरा के पास अभी कोई फिल्म नहीं। लेकिनपूजा हेगड़े का फिल्म करियर दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में खूब जमा हुआ है। वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी कर रही है। वह दक्षिण में प्रभासअल्लू अर्जुन और अखिल अक्किनेनी  जैसे स्थापित अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर रही हैं।

Monday, 3 February 2020

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए Pooja Hegde ने किया दान


 
पूजा हेगड़े एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कामयाबी हासिल की है।  उनकी एक बहुत ही अच्छी फैन  फॉलोविंग है। उनके फैंस अक्सर उन्हें उनके काम के लिए सरहाते हैं। पूजा हेगड़े भी समय-समय पर उनके प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करती हैं|

हालांकि पूजा अक्सर ही सोसाइटी से मिला प्यार उन्हें किसी न किसी रूप में लौटाने में विश्वास रखती हैं| मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस ने हाल में ही कैंसर से जूंझ रहे दो बच्चों के इलाज के लिए 2.5 लाख रुपये का डोनेशन दिया|

पूजा ने क्योर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन 6वें द्विवार्षिक 'कैंसर क्रूसेडर्स इंविटेशन कप' की घोषणा करने के लिए किया गया था, जो एक विश्व स्तरीय गोल्फ टूर्नामेंट है, जिसे बाल कैंसर रोगियों के समर्थन के लिए फंड-रेज़र और जागरूकता पहल के रूप में आयोजित किया जाएगा।

पूजा ने उनके प्रयासों के लिए संगठन की प्रशंसा की और ये नेक काम किया| उनका ये कदम बीमारी के खिलाफ दो बच्चों की लड़ाई को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा।

इसके बारे में बात करते हुए, पूजा कहती है, "मुझे नहीं लगता कि ये एक ऐसा काम है जो सिर्फ अभिनेताओं या मशहूर हस्तियों को ही करना चाहिए। ये आपके अंदर से आना चाहिए| जो समाज ने आपको दिया हैं उसे समाज को वापस देने की आदत और संस्कृति बनाना महत्वपूर्ण है। आपको पता भी नहीं होगा कि आप ऐसा करके कितने लोगों को प्रेरित करते हैं|मेरी तरफ से यह एक छोटा सा योगदान था।  कैंसर से पीड़ित ज्यादातर बच्चों का इलाज किया जा सकता है और सिर्फ पैसा न होने की वजह से इसे रोका नहीं जाना चाहिए| प्यार से किया गया एक छोटा सा काम बहुत आगे तक जाता है| हमें उतना करना चाहिए जितना हम दूसरों के लिए कर सकते हैं। "

इस बीच पूजा अपनी हालिया तेलुगु रिलीज़ अला वैकुंठपुर्रमलू की सफलता की ख़ुशी मना रही हैं| जिसके बाद उन्होंने प्रभास के साथ अपनी आगामी फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है और हम इस केमेस्ट्री को बड़े परदे पर देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं|

Wednesday, 4 December 2019

Pooja Hegde से रोमांस कर हिंदी दर्शकों की ‘जान’ बनेंगे Prabhas !


निर्देशक सुजीत की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो के हिंदी संस्करण ने बॉक्स ऑफिस १४९ करोड़ का कारोबार कर हिट टैग पर कब्ज़ा कर लिया था।  लेकिन, प्रभास की बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों से उनका फैन बना हिंदी दर्शक थोड़ा निराश हुआ था। फिल्म में प्रभास की मैंनेरिस्म और संवाद अदायगी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी थी। इस फिल्म में प्रभास की श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी भी ठंडी साबित हुई थी ।

निर्देशक राधा कृष्ण की रोमांस फिल्म
लेकिन, अब प्रभास रोमांटिक मनेरिस्म अपना कर हिंदी दर्शकों की जान बनने जा रहे है । हिंदी दर्शकों के लिए ख़ास तौर पर बनाई जा रही उनकी दूसरी फिल्म आजकल चर्चा में है। यह फिल्म रोमांस से भरपूर हैं। लेकिन, प्रभास की इमेज के अनुरूप एक्शन भी हैं। यह फिल्म नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि वाली कहानी पर है। फिल्म का निर्देशन एक्शन, एडवेंचर थ्रिलर और रोमांस वाली तेलुगु फिल्मों के सह निर्देशक राधा कृष्णा कुमार कर रहे हैं। राधा कृष्णा की बतौर स्वतंत्र निर्देशक पहली फिल्म तेलुगु एक्शन जिल थी।

रोमांस फिल्म की जान
राधा कृष्णा प्रभास के लिए कोई एक्शन फिल्म नहीं बना रहे। फिल्म में एक्शन ज़रूर होगा।  मगर, रोमांस फिल्म की जान होगा।  जान में प्रभास की रोमांटिक नायिका पूजा हेगड़े हैं। पूजा हेगड़े की मोहन जोदड़ो के बाद दूसरी फिल्म हाउसफुल ४ हिट हो चुकी है।  पूजा ने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म की हैं।  लेकिन, उनकी प्रभास के साथ पहली फिल्म जान है। यह फिल्म तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जाएगी।

ज्योतिषी बन रहा बाहुबली

फिल्म जान में प्रभास  एक ज्योतिष की भूमिका कर रहे हैं।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग यूरोप में होनी है।  पहला चरण पेरिस में पूरा हो चुका है।  भारत का शिड्यूल सेट्स तैयार न हो पाने के कारण थोड़ा गड़बड़ा गया है। लेकिन, इस बीच प्रभास को जान की स्क्रिप्ट में अपनी भूमिका में जान डालने का मौक़ा मिल गया है।  राधा कृष्ण फिल्म की स्क्रिप्ट में प्रभास की भूमिका को इस तरह से तैयार कर रहे हैं ताकि हिंदी दर्शक प्रभावित हो सके। यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित होगी।

Tuesday, 26 November 2019

Pooja Hegde ने शुरू की तेलुगु फिल्म Ala Vaikunthapurramloo की डबिंग



पूजा हेगड़े हर फिल्म के साथ अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित करती रही हैं। उन्होंने, भिन्न फिल्मों में कई अलग -अलग भूमिकाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अब पूजा हेगड़े के प्रशंसकों को उनकी बहुप्रतीक्षित तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुर्रामलू का इंतज़ार है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े के अपोज़िट सॉउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नज़र आने वाले हैं।

इस महीने की शुरुआत में ही पूजा ने पेरिस की खूबसूरत जगहों पर इस फिल्म के लिए एक रोमांटिक सांग सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की है। कुछ समय पहले ही पूजा ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ली है। और अब वह इस फिल्म अपने हिस्से की डबिंग कर रही है। 

पूजा हेगड़े को फिल्म 'अरविंद समेथा' में डबिंग के लिए त्रिविक्रम श्रीनिवास ने सराहा था। पूजा हेगड़े 'अला वैकुंठपुर्रामलू' की डबिंग को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं। क्योंकि इससे उन्हें पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने का मौका मिला.

पूजा ने बॉलीवुड और टॉलीवूड की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ी है। उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल ४ सुपरहिट साबित हुई है। इस लिहाज़ से, पूजा दोनों ही इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय से लोगो का दिल जीत रही हैं और अपने करियर में लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं। 

Tuesday, 15 October 2019

Houseful दिवाली मनाएगी Pooja Hegde !


तेलुगु और हिंदी फिल्म अभिनेत्री पूजा हेगड़े, इस रविवार २९ साल की हो गई। उम्र में एक साल बढ़ने के जश्न को, पूजा हेगड़े ने बिलकुल अलग तरह से मनाया। वह एक लक्ज़री रिसोर्ट में अपने परिवार और नज़दीकी दोस्तों के साथ बंद हो गई और पूरे दिन उनसे बातें करती रही। इस दौरान उनका मोबाइल तक बात नहीं कर सकता था। 


यह, पूजा हेगड़े पर दिवाली की मस्ती चढने का प्रमाण है। असफल फिल्म मोहन जोदड़ो की रिलीज़ के तीन साल बाद, उनकी दूसरी फिल्म हाउसफुल ४ इस दीवाली रिलीज़ हो रही है। अक्षय कुमार के साथ पूजा की पहली फिल्म हाउसफुल ४, सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म है। इसलिए पूजा हेगड़े को उम्मीद है कि इस फिल्म की सफलता उनके बॉलीवुड करियर को पुख्ता कर देगी। हालाँकि, इस फिल्म में कृति सेनन और कृति खरबंदा भी अपना ग्लैमर बिखेर रही हैं। 



फरहद समजी निर्देशित फिल्म हाउसफुल ४ में, पूजा हेगड़े ने राजकुमारी माला और पूजा की दो भूमिकाये की हैं। पूजा का यह किरदार हंसने हंसाने वाला है। पूजा हेगड़े की यह पहली फिल्म है, जिसमे वह दर्शकों को हंसाने की कोशिश करेंगी। क्या हाउसफुल ४ सफल होगी ? क्या पूजा हेगड़े का नया कॉमेडी अवतार दर्शकों को पसंद आएगा ?

Friday, 9 August 2019

अकेडमी अवार्ड विनर Robert Richardson ने शूट किया Pooja Hegde को



पूजा हेगड़े एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हे अपनी फ़िल्मी करियर में कमर्शियल और क्रिटिकल सफलता मिली है| इस समय साउथ की फिल्मों में एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स करने के बाद पूजा हेगड़े अब बॉलीवुड में अपनी फिल्म हॉउसफुल 4 के रिलीज़ की तैयारियों में लगी हुई हैं| इसके पहले हाल में ही वो अपनी साउथ इंडियन फिल्म वाल्मीकि के सेट पर तब स्तबध रह गयीं,  जब 3 बार अकेडमी अवार्ड विनर रह चुके सिनेमेटोग्राफर रॉबर्ट रिचर्ड्सन, अपने इंडिया ट्रिप के दौरान इस फिल्म के सेट पर आ गए जहां वो पूजा से मिले|

इसके बाद जो हुआ वो एक्ट्रेस के लिए ज़िंदगीभर की याद बन गयी| रिचर्ड ने अपना कैमरा रोल करने का सोचा और पूजा के लिए कुछ शॉट्स लिए| ये एक ऐसी बात थी जिसके लिए कुछ एक्ट्रेसेस सिर्फ सपना देखती हैं|

इस मैजिकल अनुभव के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, "मुझे उनका काम बहुत ही पसंद है और मैं बहुत बड़ी फैन हूँ| हुगो को ऑनस्क्रीन देखने के बाद, मैंने सोचा था कि क्या अमेजिंग सिनेमेटोग्राफी है| मैं इस फीलिंग को बयां नहीं कर सकती| मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं क्योंकि यह वही शख्स हैं जिन्होंने मार्टिन स्कॉर्सेसे, क्वेंटिन टैरेंटीनो जैसे निर्देशकों के साथ शूट किया है और अब हमारे सेट पर हमारे लिए शूट कर रहे हैं|  ये जीवनभर के लिए खास रहेगा|"

पूजा हेगड़े ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं फ्रेम में हूँ  और मुझे यह अवसर मिला है। मुझे लगता है कि कभी-कभी यह विश्वास करना कठिन होता है कि उसी व्यक्ति ने ह्यूगो और फिर शटर आइलैंड शूट किया था। वह इतने टैलेंटेड हैं कि आप समझ सकते हैं कि उन्होंने तीन ऑस्कर क्यों जीते हैं। उन्होंने अधिकांश प्रतिष्ठित फिल्मों की शूटिंग की है।

Monday, 8 July 2019

Sanjay Gupta की फिल्म में Pooja Hegde


निर्माता और निर्देशक Sanjay Gupta ने कुछ समय पहलेअपनी गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा की स्टार कास्ट का ऐलान किया था।

इस फिल्म में जॉन अब्राहमइमरान हाश्मीसुनील शेट्टीजैकी श्रॉफप्रतीक बब्बररोहित रॉयगुलशन ग्रोवर और अमोल गुप्ते की पुरुष स्टार कास्ट का ऐलान तो हुआ थालेकिनअभिनेत्री के नाम का ज़िक्र तक नहीं हुआ था। जबकिसंजय गुप्ता की फिल्मों मेंस्त्री चरित्र हमेशा से अहम् रहे हैं। संजय गुप्ता की फिल्मों में आइटम साँग भी ख़ास होते हैं। इनके लिए तो किसी ग्लैमरस अभिनेत्री का होना ज़रूरी हैं। इसीलिए फिल्म मुंबई सागा के लिए किसी ग्लैमर से भरे चेहरे के नाम का इंतज़ार किया जा रहा था।

अब इंतज़ार ख़त्म हुआ। संजय गुप्ता ने दो अभिनेत्रियों को अपनी फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल किया है। यह दो अभिनेत्रियाँ Pooja Hegde और Shriya Pilgaonkar हैं।

फिल्म मुंबई सागा में जॉन अब्राहम की जोडीदार पूजा हेगड़े होंगीजबकि इमरान हाश्मी के चुम्बनों का इंतज़ार श्रिया पिलगांवकर को रहेगा।

दक्षिण का लोकप्रिय चेहरा पूजा हेगड़े की हिंदी फिल्म हॉउसफुल ४ इस साल रिलीज़ होनी है। श्रिया इस समय सीरीज बच्चन हाउस कर रही हैं। उनकी अगली फिल्म भंगड़ा पा ले का ऐलान हाल ही में हुआ है।

Monday, 20 May 2019

फिर शुरू होगा Housefull 4 का फाइनल शिड्यूल !


अब एक बार फिर, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी (Housefulll franchise) की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) का फाइनल शिड्यूल मुंबई में शुरू होने जा रहा है।

पिछले साल नवंबर में भी फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा इस फिल्म के पूरी हो जाने का ऐलान सोशल मीडिया (Social Media) पर किया गया था।  अब यह दूसरा रॅप फाइनल है या नहीं, कहा नहीं जा सकता।

मगर, इस शिड्यूल में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म के सभी मुख्य कलाकार पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सैनन (Kriti Sanon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी शामिल होंगे। खबर है कि इस शूट के दौरान एक गीत भी फिल्माया जायेगा ।

पोस्ट किये गए चित्र में पूरी स्टारकास्ट, इंसानी खोपड़ियों के ढेर पर बैठी नज़र आ रही है। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ डराने वाले दृश्य होंगे। हॉउसफुल ४ (Housefull 4), पुनर्जन्म पर आधारित भूत प्रेत के कथानक वाली Horror Comedy फिल्म है ।

हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल दीवाली सप्ताह में रिलीज़ हो रही है।  इस साल दीवाली २७ अक्टूबर को है। हाउसफुल ४ को २५  अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है। उस दिन धll 4)नतेरस का त्यौहार पड़ेगा। यह छुट्टी का दिन नहीं। ज़्यादा आबादी घर की साफ़ सफाई और खरीदारी में व्यस्त रहती है।

इसलिए, हाउसफुल (Housefu 4) को हॉलिडे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म नहीं कहा जा सकता है । अलबत्ता, यह फिल्म दिवाली के दूसरे दिन की बंदी का फायदा उठा सकती है।  लेकिन, फिल्म को यह फायदा तभी होगा, जब फिल्म अपनी रिलीज़ के दिन से समीक्षकों और दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया पाएगी।

नागा साधु बने Saif Ali Khan- क्लिक करें 

Sunday, 28 April 2019

बॉलीवुड की एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) बनेगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !


तेलुगु फिल्मों की सेक्स बम और हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो (Mohanjodero) से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की दूसरी हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) इस साल २५ अक्टूबर  को रिलीज़ होगी। तीन साल में सिर्फ एक हिंदी फिल्म ! यह संकेत है कि मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता का सबसे ज़्यादा असर पूजा के हिंदी फिल्म करियर पर ही पड़ा है।

दक्षिण में पूजा !
लेकिनदक्षिण में पूजा का परचम लहरा रहा है। वह तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर (Jr. NTR)बेल्लमकोंडा श्रीनिवास (Bellamkonda Shrinivas) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। इसी ५ अप्रैल को उनकी महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ फिल्म महर्षि (Mharshi) रिलीज़ हुई है। वह तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं ।



हाउसफुल ४ में बंटेगी सफलता !
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), बॉलीवुड में भी, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) कर रही हैं।  हाउसफुल ४ मेंजहाँ अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैंवहीँ दो दूसरी अभिनेत्रियां कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इनकी नायिकाएं हैं। हाउसफुल ४ हिट भी होती है तो सफलता का सेहरा अक्षय कुमार के सर बंधेगा और बचा-खुचा पूजा हेगड़ेकृति खरबंदा और कृति सेनन के बीच बंटेगा।  पूजा हेगड़े के हिस्से क्या कुछ ख़ास आना है !


मगर फायदे में पूजा हेगड़े !
मगरतेलुगु फिल्मों में सोलो हीरो रोमांस फ़िल्में करने वाली पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को बॉलीवुड में सितारों की भीड़-भाड़ वाली हाउसफुल ४ (Housefull 4) करने का फायदा मिल गया है। खबर है कि पूजा ने हाउसफुल ४ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। हाउसफुल ४ के अलावा बाकी दो फिल्मों में से एक एक्शन फिल्म होगी। इस एक्शन का फिल्म का दारोमदार पूजा हेगड़े के कन्धों पर होगा।



बॉलीवुड की एंजेलिना जोली बनेगी !
बताते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की एक्शन फिल्मउनकी छवि के खिलाफ होगी।  इस फिल्म को तुंब रेडर (Tomb Raider) टाइप की एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। तुंब रेडर देख चुके बॉलीवुड दर्शक जानते हैं कि तुंब रेडरएंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के किरदार पर केंद्रित फिल्म थी।  इस फिल्म का सभी एक्शन एंजेलिना जोली ने किये थे। इस फिल्म के नक्शेकदम पर बनाई जा रही फिल्म पूजा हेगड़े के लिए एक्शन फिल्मों के द्वार खोल सकती है।

Saturday, 13 April 2019

Houseful 4 में Akshay Kumar बने हैं गंजे राजा


धीरे धीरे, हाउसफुल ४ (Housefull 4) के दरबार के राजा और दरबारियों का खुलासा होता जा रहा है। बड़ी खबर यह है कि हाउसफुल ४, पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म का आधा हिस्सा आज के हिंदुस्तान पर होगा तथा आधे भाग में ४०० साल पहले का भारत देखने को मिलेगा । 

सितारों से फुल हाउस !
हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanaon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), राणा डग्गुबाती  (Rana Daggubati), चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey), बोमन ईरानी (Boman Irani), आदि ढेरों सितारों की भीड़ इकठ्ठा है। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की यही पहचान भी है।



अक्षय  की गंज, बॉबी के लम्बे लम्बे बाल 
सूत्र बताते हैं कि ४०० साल पहले के हिंदुस्तान का माहौल राजसी होगा। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) महाराजा सरमन सिंह वाधवा बने हैं। उनके दरबारी की भूमिका में बॉबी देओल (Bobby Deol) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) शामिल नज़र आएंगे । हाउसफुल ४ के इस हिस्से में अक्षय कुमार का गंजा अवतार होगा। वह गंजे राजा बने हैं। लेकिन, इसके विपरीत दरबारी बॉबी देओल का शेखर वर्मा लम्बे बालों वाला किरदार होगा।

तीन राजकुमारियाँ 
हाउसफुल ४ में, हर फ्रैंचाइज़ी की तरह ही एकाधिक नायिकाये होंगी। इस हेतु पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को लिया गया है। यह तीनों राजकुमारी बनी होंगी। ज़ाहिर है कि इस हिस्से में इन तीनों आधुनिक एक्ट्रेस ने भारी जेवरात और वस्त्र पहने होंगे।



दिलचस्प कपूर किरदार 
नायिका के लिहाज़ से दूसरा हिस्सा दिलचस्प लगता है। इस हिस्से में तीनों अभिनेत्रियां आम हिन्दुस्तानी लड़कियाँ बनी होंगी। इनके नाम क्रमशः एकवारी कपूर, एक्रिता कपूर और एकता कपूर होंगे। चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey) अपनी पास्ता की भूमिका में वास्को डा गामा के भतीजे बने होंगे।

दिलचस्प नाम 
निर्देशक फरहद समजी (Farhad Samji) की फिल्म हाउसफुल ४ की स्टारकास्ट जितनी बड़ी है, उनके दिलचस्प नामों का अंदाजा लग ही गया होगा। इस लिहाज़ से राना डग्गुबाती (Rana Daggubati) का किरदार बेहद दिलचस्प लगता है।  राना को नाना पाटेकर (Nana Patekar) के मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद शामिल किया गया था। वह इस फिल्म में वह जय सिंह भल्लालदेवा (बाहुबली) बने हैं।  

ब्रीद २ में सांस ले रहे हैं अभिषेक, नित्या और सैयमी खेर !- क्लिक करें