२०२५ के पहले महीने अर्थात जनवरी में ही बॉक्स
ऑफिस गुलजार होने जा रहा है। २०२४ का बुरा
अनुभव पीछे छोड़ कर बॉलीवुड जोर शोर से अपने उपस्थिति जताने के लिए अपनी फिल्मों के
साथ दर्शकों के सामने है। अब देखने वाली बात होगी कि इनमे से कितनी फिल्में सफल
होती हैं या असफल!
गेम चेंजर - रामचरण और शंकर की जोड़ी की पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म १० जनवरी से पूरे देश के दर्शकों के सामने आ रही है। इस फिल्म से, तेलुगु सुपरस्टार रामचरण, आर आर आर के बाद, दर्शकों को अपने बूते पर आकर्षित करने आ रहे है। क्या वह इसमें सफल हो पाएंगे ? यह तो १० जनवरी को मालूम हो जायेगा। किन्तु, ध्यान रहे कि निर्देशक शंकर की पिछले साल प्रदर्शित कमल हासन के साथ फिल्म इंडियन २ बिलकुल असफल रही थी।
फ़तेह- फ़तेह की यह विशेषता नहीं कि यह दक्षिण के सफल खलनायक सोनू सूद की बॉलीवुड मने नायक के रूप में फिल्म है। फिल्म की विशेषता यह है कि इस फिल्म के निर्देशक सोनू सूद ही है। स्वयं की लिखी इस फिल्म में सोनू सूद एक बॉडी गार्ड की भूमिका कर रहे है, जिसे एक महिला को बचाने का दायित्व दिया जाता है। फिल्म में यह महिला अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नांडेज बनी है। यह फिल्म गेम चेंजर के सामने १० जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। क्या बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद रामचरण की फिल्म को पछाड़ पाएंगे ?
आज़ाद- फिल्म आज़ाद के लिए जानने की बात केवल यह है कि इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राषा थडानी का हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर है। फिल्म में अपने भांजे को समर्थन देने के लिए अजय देवगन ने डाकू की भूमिका की है। उनकी डाकुनी अभिनेत्री डायना पेंटी है। यह फिल्म १७ जनवरी को कंगना रनौत की पीरियड फिल्म इमरजेंसी के विरुद्ध प्रदर्शित होने जा रही है।
इमरजेंसी- लम्बे समय से प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर रही अभिनेत्री निर्देशक कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी १७ जनवरी को आज़ाद के सामने प्रदर्शित होने जा रही है। १९७५ में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की ज्यादतियों पर इस फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी की भूमिका की है। इस फिल्म की निर्देशक भी कंगना ही है। एक प्रकार से कंगना की इमरजेंसी का द्वंद्व अजय देवगन की आज़ाद से है। क्या कंगना की फिल्म अजय देवगन की फिल्म की इमरजेंसी से आजाद हो पाएगी ?
स्काई फ़ोर्स - जनवरी में, वह भी गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर अक्षय कुमार को खुला बॉक्स ऑफिस मिल रहा है। उनकी फिल्म स्काई फ़ोर्स २४ जनवरी को एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित होने जा रही है। अभी तक असफल फिल्मों का स्वाद चख रहे अक्षय कुमार के लिए, भारत द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक पर यह फिल्म सफलता की सुगंध ले कर आएगी ?
देवा- जनवरी का समापन ३१ जनवरी को शाहिद कपूर की फिल्म देवा के प्रदर्शन के साथ होगा । रोशन एंड्रूज निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर एक विद्रोही प्रकृति के पुलिस अधिकारी बने है, एक बड़े महत्वपूर्ण मामले को सुलझाने का दायित्व सौंपा जा जाता है । इस फिल्म में शाहिद कपूर की नायिका पूजा हेगड़े है ।
No comments:
Post a Comment