Wednesday, 8 January 2025

बुलेट प्रूफ में #SalmanKhan का #Sikandar !

 


सलमान खान के अधिकतर प्रशंसकों की नींद इस समाचार के साथ खुली कि सलमान खान के निवास गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर की बालकनी को बुलेट प्रूफ शीशे से ढक दिया गया है .





किसी गैंगस्टर के निशाने पर आम इन्सान सलमान खान को इतनी सुरक्षा दी जाए, यह स्वाभाविक है. किन्तु, एक फिल्म अभिनेता, वह भी दबंग, टाइगर और सुल्तान की पदवी से सुशोभित सलमान खान के प्रशंसकों के लिए यह अविश्वसनीय लगता है.





सलमान खान अपनी फिल्मों से बड़े बड़े माफियाओं और दबंगों से टकरा जाने वाले दबंग थे. वह ऐसे टाइगर एजेंट थे, जो विदेशी धरती पर देश के दुश्मनों को ख़त्म कर सकता था. वह तमाम विपरीत पारिवारिक परिस्थितियों के बाद भी, कुश्ती के सुल्तान साबित होते थे. किन्तु, बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट का सलमान खान तो बुलेट प्रूफ सुरक्षा के पीछे छुपा है.





यो तो यह आई गई बात हो सकती है. किन्तु, उस समय जबकि उनकी नई फिल्म सिकंदर ईद सप्ताहांत पर प्रदर्शित होने जा रही है, यह समाचार छवि को तोड़ने जैसा साबित हो सकता है. सिकंदर एक ऐसा योद्धा माना जाता है, जिसने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी, भारत के बड़े भू भाग को विजित किया था. जो जीता वही सिकंदर इसी बहादुरी का परिणाम कहावत है.





किन्तु, सिकंदर के अभिनेता सलमान खान तो सिकंदर जैसे दिखाई नहीं दे रहे. वह फिल्म के प्रचार के समय दर्शकों के कितना निकट हो पाएंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है. फिलहाल तो वह बुलेट प्रूफ सुरक्षा में छुपा सिकंदर दिखाई दे रहे है.

No comments: