Tuesday, 21 January 2025

#Kannappa के शिव #AkshayKumar

 


#MukeshKumarSingh की फिल्म #Kannappa पौराणिक कथानक पर आधारित फिल्म है. यह फिल्म महाभारत काल के एक चरित्र कन्नप्पा पर केन्द्रित है. कन्नप्पा एक आखेटक थे. वह भगवान शिव के अनन्य भक्त थे. फिल्म में कन्नप्पा की भूमिका तेलुगु फिल्म अभिनेता @iVishnuManchu कर रहे है.




किन्तु, तेलुगु के अतिरिक्त तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी आदि अन्य दूसरी भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में विन्भिन्न फिल्म उद्योगों के अभिनेता अभिनेत्री छोटी लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिकाएं कर रहे है. इस दृष्टि से यह फिल्म विभिन्न भाषाओँ में फिल्म देखने वाले दर्शकों को अपने प्रिय कलाकारों को देखने का अवसर मिलेगा.


#AkshayKumar के लिए बॉक्स ऑफिस का फ़ोर्स बनेगी  #SkyForce ?


हिंदी दर्शकों का आकर्षण बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार है और उनकी पारवती काजल अगरवाल है. एक खबर के अनुसार प्रभास ने फिल्म में नंदी की भूमिका की है.




अक्षय कुमार यो तो एक्शन अभिनेता है. उनकी प्रसिद्धि भी एक्शन और हास्य फिल्मों के लिए बनी है. किन्तु, उन्होंने कुछ सामाजिक फिल्मों में हिन्दू भगवानो की भूमिका की है. उन्होंने, निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड में भगवान कृष्ण की मानव भूमिका की थी. इसी फिल्म के दूसरे हिस्से में शिव अवतार में थे.




इस प्रकार से अक्षय कुमार दूसरी बार किसी फिल्म में महादेव की भूमिका में होंगे. कन्नप्पा में अक्षय कुमार के अतिरिक्त काजल अगरवाल, प्रभास, मोहनलाल, मधु, मुकेश ऋषि, आदि की भूमिकाएं विशेष होंगी. फिल्म २५ अप्रैल २०२५ को प्रदर्शित होगी.

No comments: