Showing posts with label Kajal Aggarwal. Show all posts
Showing posts with label Kajal Aggarwal. Show all posts

Thursday, 12 March 2020

Dulquer Salmaan की Hey Sinamika में Kajal Aggarwal और Aditi Rao Hydari


मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार, मगर हिंदी सहित दक्षिण की दूसरी सभी भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके दुलकर सलमान की नई तमिल फिल्म हे सिनमिका का आज महूरत हुआ।  इस महूरत शॉट का क्लैप अभिनेत्री खुशबू ने दिया।  इस फिल्म का पहला शॉट फिल्मकार के भाग्यराज और मणिरत्नम द्वारा निर्देशित किया गया।


दुलकर सलमान की इस रोमांस फिल्म का टाइटल मणिरत्नम की हिट फिल्म ओह कधल कणमणि के गीत ओके कणमणि हे सिनमिका से प्रेरित है।  हे सिनमिका से तमिल फिल्मों की मशहूर नृत्य निर्देशिका बृंदा गोपाल का बतौर फिल्म निर्देशक आगमन हो रहा है।  इस फिल्म में दुलकर की दो नायिकाएं काजल अगरवाल और अदिति राव हैदरी हैं।


बृंदा के परिचय के लिए इतना बताना काफी होगा कि उन्होंने तमिल फिल्मों के तमाम बड़े सितारों के गीतों का नृत्य  संयोजन किया है।  उन्होंने वारणाम आईराम, मान कराटे, कदल और थेरी जैसी फिल्मों में गीतों की कोरियोग्राफी की है।  बृंदा के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशबू ने ट्वीट किया- मेरी अच्छी दोस्त का ड्रीम प्रोजेक्ट।



दुलकर सलमान ने की पिछली तमिल फिल्म कन्नुम कन्नुम कोलैयादिताल हिट साबित हुई थी।  उनकी इस तमिल  रोमांस फिल्म का निर्माण जिओ स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है।  कहा जा सकता है कि बृंदा भी अपने वरिष्ठ कोरियोग्राफरों प्रभुदेवा और राघव लॉरेंस के नक़्शे कदम पर चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें भी बतौर निर्देशक सफलता मिलेगी।

Wednesday, 29 January 2020

इंडियन Kamal Haasan की शत्रु Kajal Aggarwal


दिसंबर २०१८ में, काजल अग्रवाल ने खुद, कमल हासन की फिल्म इंडियन २ में शामिल होने का ऐलान किया था। उस समय, अंदाजा लगाया जा रहा था कि थर्टी प्लस की काजल अग्रवाल, सिक्सटी प्लस के कमल हासन का रोमांस होगी। कमल हासन की यह फिल्म, उनकी १९९६ में रिलीज़ फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म है। इंडियन एक विजिलांते सेनापति की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग थी। इस फिल्म में कमल हासन, बाप-बेटा की दोहरी भूमिका कर रहे थे। अब शंकर निर्देशित फिल्म इंडियन २ के बारे में कुछ नये खुलासे हुए है।

अब राजनीति करेगा इंडियन   
इंडियन (१९९६) में सेनापति, भ्रष्ट अधिकारियों, डॉक्टर और पुलिस को मृत्युदंड देता जाता है। फिल्म के क्लाइमेक्स में वह अपने बेटे को भी मौत के घाट उतार देता है। लेकिन, इंडियन २ में सेनापति ने राजनीति का चोला ओढ़ लिया है। वह अब तमिल राजनीति में उतर रहा है। यह रोल, कमल हासन के निजी जीवन की राजनीतिक आकांक्षा के अनुरूप है। शायद ऐसा तमिलनाडु में २०२३ में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र हो।

कमल हासन की शत्रु काजल अगरवाल
दूसरा बड़ा खुलासा यह है कि फिल्म में काजल अग्रवाल कमल हासन की रोमांस नहीं, बल्कि उनकी शत्रु की भूमिका में नज़र आएंगी। इंडियन २ में बहुत से खल चरित्र हैं। लेकिन, बताते हैं कि काजल अग्रवाल मुख्य खलनायिका होगी। एक बड़ा खुलासा यह है कि फिल्म ३४ साल की काजल ८५ साल की महिला की भूमिका करेंगी। काजल की भूमिका का विस्तृत विवरण बताया नहीं गया है।

इंडियन २ में इंडियन के दो किरदार
इंडियन २ में, इंडियन के कमल हसन और नेदुमुदि वेणु के पुलिस किरदार के अलावा बाकी सब नए किरदार होंगे। फिल्म में खल चरित्रों की भरमार होगी। इन किरदारों को परदे पर बॉबी सिम्हा,रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, प्रिया भवानी शंकर, अखिलेन्द्र मिश्रा, आदि करेंगे। पिछले साल, कमल हासन के ऑपरेशन के कारण रुक गई, इंडियन २ की शूटिंग फरवरी से फिर शुरू हो जाएगी। फिल्म में २०२१ के शुरू में प्रदर्शित किये जाने की संभावना है। यह फिल्म तमिल और हिंदी में रिलीज़ की जाएगी। 


Friday, 30 August 2019

गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा से वापसी करेगी Kajal Aggerwal


एक तरह से कहा जा सकता है कि गैंगस्टर फ़िल्में बनाने में माहिर निर्देशक संजय गुप्ता वापसी कर रहे हैं।  संजय गुप्ता की  पिछली गैंगस्टर फिल्म शूटआउट एट वडाला २०१३ में प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म के बाद, संजय ने एक्शन थ्रिलर फ़िल्में जज़्बा और काबिल बनाई। अब वह गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा से वापसी कर रहे हैं।  खास बात यह है कि इस फिल्म से दक्षिण की फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी वापसी की कोशिश में हैं।

नेपोटिस्म के बीच काजल 
इस समय दक्षिण की कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड में ज़ोरआजमाइश कर रही हैं।  नेपोटिस्म के शिकार बॉलीवुड की फिल्मों में, दक्षिण की अभिनेत्रियों के लिए कठिन स्थिति है।  लेकिन, कुछ ख़ास तरह की फिल्मों में उनके लिए भी काफी मौके हैं।  शायद ऐसे ही किसी मौके को तलाश करने के लिए काजल अगरवाल  एक बार फिर वापसी के प्रयास में हैं।

सीक्वल में काजल नहीं करीना क्यों ? 
काजल अग्रवाल की, क्यों हो गया न की असफलता के बादपहली वापसी काफी सफल साबित हुई थी। अजय देवगन के साथ, रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स की पहली फिल्म सिंघम (२०११)  ने ज़ोरदार सफलता हासिल की थी।  इस सफलता के बाद, रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को फिर बाजीराव सिंघम बनाया, लेकिन काजल अग्रवाल की काव्या भोसले को, करीना कपूर की अवनि कामत से बदल दिया।  यह काजल के लिए बड़ा झटका था।

इकलौती फ्लॉप फिल्म का खामियाज़ा 
सिंघम के दो साल बाद, काजल अग्रवाल की अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्पेशल २६ (२०१३) से वापसी हुई।  यह वापसी भी सुपरहिट हुई थी।  मगर, काजल अग्रवाल को मार गई दो लफ़्ज़ों की कहानी।  रणदीप हूडा के साथ, इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो जाने का जितना खामियाज़ा काजल अग्रवाल को उठाना पड़ा, उसका पासंग भी फिल्म के नायक रणदीप हूडा को नहीं हुआ।

मुंबई सागा में 
अब छह साल बाद, काजल अग्रवाल की बॉलीवुड में वापसी होने जा रही है।  काजल अग्रवाल को, संजय गुप्ता ने अपनी गैंगवार फिल्म मुंबई सागा की स्टार कास्ट में शामिल कर लिया है।  यह फिल्म जॉन अब्राहम की भूमिका के इर्दगिर्द घूमने वाली है।  काजल अग्रवाल की भूमिका जॉन अब्राहम के साथ रोमांटिक है।

बड़ा सवाल 
लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि सिंघम और स्पेशल २६ जैसी हिट फिल्मों की नायिका काजल अग्रवाल को जॉन अब्राहम के अलावा इमरान हाश्मी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक  बब्बर,गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते जैसी दिग्गज पुरुष स्टारकास्ट के साथ छोटी भूमिका करके क्या हासिल होगा ? मगर उम्मीद पर तो दुनिया जीती है।  

Thursday, 30 May 2019

सेक्सी Kajal Aggarwal अपील कर गई Tamanna Bhatia को




Thursday, 9 May 2019

तमिल फिल्म Comali में Jayam Ravi के ९ लुक


तमिल फिल्म क्षेत्र से ताज़ा खबर यह है कि तमिल फिल्मों के एक्शन स्टार जयराम रवि (Jayam Ravi) ९ भिन्न लुक में नज़र आने वाले हैं।

जयराम रवि (Jayam Ravi) के प्रशंसकों को उनके यह रूप तमिल फिल्म कोमली (Comali) यानि विदूषक में देखने को मिलेंगे। यह फिल्म कई कालखंडों में गुजरने वाली कहानी पर बनाई जा रही है। इसी के अनुरूप जयराम के रूप भी होंगे। कोमली का निर्देशन नवोदित प्रदीप रंगनाथन (Pradeep Ranganathan) करेंगे।


ख़ास बात यह है कि फिल्म में रवि की नायिका काजल अगरवाल (Kajal Aggarwal) होंगी।  काजल ने हिंदी फिल्म क्यों हो गया न से फिल्म डेब्यू किया था।  लेकिन, उन्हें दक्षिण की फिल्मों में सफलता मिली। फिल्म में काजल का सेक्सी अंदाज़ देखने को मिल सकता है। 

जयराम (Jayam Ravi) और काजल (Kajal Aggarwal) की जोड़ी पहली बार बनाई जा रही है।

इस फिल्म से कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े (Samyuktha Hegde) का तमिल फिल्म डेब्यू हो रहा है। संयुक्ता हेगड़े का फिल्म डेब्यू कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी (Kirik Party) से हुआ था।


पिछले दिनों, यह खबर थी कि फिल्म Kirik Party का हिंदी रीमेक कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ बनाया जाएगा।  लेकिन, कार्तिक आर्यन ने यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी। फिलहाल इस फिल्म को बंद कर दिया गया है।

फिल्म Comali में योगी बाबू (Yogi Babu) और के एस रविकुमार (K S Ravikumar) भी मुख्य भूमिका में होंगे। यू-ट्यूब वीडियो से लोकप्रिय आरजे आनंदी का भी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।



बॉलीवुड फिल्म पांच घंटे में पांच करोड़, मैं हूँ रजनीकांत और शैतान की अभिनेत्री कविता राधेश्याम (Kavita Radheshyam) की फिल्म में भूमिका काफी अहम् बताई जा रही है।  कविता राधेश्याम, इस समय एक हिंदी फिल्म डेंजर के अलावा एक कन्नड़ फिल्म, दो तमिल फिल्मों और दो द्विभाषी कन्नड़-तमिल तथा कन्नड़-तेलुगु फिल्मों मे भी व्यस्त हैं। 


Wednesday, 28 November 2018

काजल अग्रवाल की ७ दिसंबर को कवचम


एक्टर बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की पुलिस भूमिका वाली तेलुगु फिल्म कवचम बॉलीवुड के लिहाज़ से ख़ास है।

इस फिल्म की नायिका२००४ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म क्यों ! हो गया न से डेब्यू करने वाले एक्ट्रेस  काजल अग्रवाल नायिका है। काजल की पहली हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी ।

काजल अग्रवाल ने, दक्षिण की ओर रुख किया।  उन्हें वहाँ सफलता मिली।  आज काजल अग्रवाल दक्षिण की स्थापित अभिनेत्री हैं।

फिल्म कवचम, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले समाज विरोधी तत्वों को बुरी तरह से सज़ा देने वाले पुलिस अधिकारी की है।


इस फिल्म में काजल अग्रवाल के अलावा मेहरीन पीरज़ादा भी ख़ास भूमिका में हैं।  मेहरीन, निर्माता अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी से हिंदी फिल्म डेब्यू कर चुकी हैं।

कवचम से हिंदी फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है। नील की, पिछले दिनों ही हिंदी फिल्म दशहरा फ्लॉप हुई है।  नील की एक दूसरी हिंदी फिल्म फिरकी १ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  अगर फिरकी रिलीज़ होती है तो इसके छह दिन बाद तेलुगु फिल्म कवचम भी रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म में हर्षवर्द्धन राणे भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं।  उनका हिंदी फिल्म डेब्यू फिल्म सनम तेरी कसम से हुआ था।

काजल अग्रवाल की एक अन्य फिल्म पेरिस पेरिस भी रिलीज़ होनी है।  यह फिल्म हिंदी फिल्म क्वीन की तमिल रीमेक है। 

Here’s why Saqib Saleem let go off his six-pack physique - क्लिक करें 

Thursday, 14 June 2018

आज रिलीज़ होंगे दो टीज़र/ट्रेलर

आज दो फिल्मों के टीज़र जारी होंगे।

दो घंटे से भी काम समय बाद, धर्मेंद्र और उनके दो बेटों बॉबी देओल और सनी देओल की एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का टीज़र जारी होगा। 

यह फिल्म, २०११ में रिलीज़, इसी तिकड़ी के एक्शन कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी है।  यमला पगला दीवाना के दो साल बाद, २०१३ में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी।  अब पांच साल बाद तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 

यमला पगला दीवाना सीरीज की फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन फिल्मों में निर्देशक और नायिकाएं बदलती रही हैं। 

यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्णिक ने किया था।  दूसरी फिल्म के डायरेक्टर संगीत सिव्न थे। यमला पगला दीवाना फिर से के डिरेकोट नवनीयत सिंह हैं। 

पहली यमला पगला दीवाना में नायिकाये कुलराज रंधावा और एमा ब्राउन गैरेट थी।  यमला पगला दीवाना २ में नेहा शर्मा और क्रिस्टीना अखीवा आ गई थी।  यमला पगला दीवाना फिर से में दक्षिण की दो बड़ी अभिनेत्रियां काजल अग्रवाल  और कृति खरबंदा आ गई है। 
दूसरी फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन की लवरात्रि है।

इस फिल्म से सलमान  खान के बहनोई आयुष शर्मा का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  आयुष के साथ एक और नया चेहरा वरिमा हुसैन का भी डेब्यू हो रहा है। 

 फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की भी यह पहली फिल्म है। 


इस फिल्म के टीज़र के रिलीज़ के  होने के  बारे में सलमान खान ने  ट्वीट किया, "सिर्फ आपको ये बताने, आज अर्ली गुड मॉर्निंग। लवरात्रि का टीज़र आज शाम तीन बजे आएगा।"



दो घंटे बाद यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 8 February 2018

हिट हिंदी फिल्मों की काजल दक्षिण की फिल्मों में फिट

एग्जीबिट मैगज़ीन के नवीनतम अंक के कवर की मॉडल काजल अग्रवाल है।  वह इस कवर में, ऑडी क्यू ५ के बोनट पर लाल रंग की स्लिट पोशाक पहने टिकी नज़र आ रही हैं।  इस चित्र में वह ऑडी से ज़्यादा चकाचौंध करने  वाली लग रही हैं। ज़ाहिर है कि वह  दक्षिण की स्क्रीन क्वीन ऐसे ही नहीं मानी जाती।  काजल अगरवाल के लिए २०१७ गजब का साल रहा।  उन्होंने अगस्त में तेजा की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म नेने राजू नेने मंत्री में राणा डग्गुबाती की पत्नी राधा के किरदार से खूब प्रशंसा बटोरी।  फिर वह, अजित कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म विवेगम और विजय की फिल्म मेरसल जैसी बड़ी हिट फिल्मों की लीड में नज़र आई।  चिरंजीवी की वापसी फिल्म खिलाडी नंबर १५० की नायिका भी काजल अगरवाल ही थी।  इस साल वह, कंगना रनौत की हिंदी फिल्म क्वीन के तमिल रीमेक पेरिस पेरिस में नायिका पेरिस के किरदार में नज़र आएंगी।  वह एक्टर नानी के साथ फिल्म एडब्ल्यूई में भी नज़र आएँगी।  उनकी एक ड्रामा फिल्म एमएलए भी इसी साल रिलीज़ होगी।फिलहाल, क्यों हो गया न (२००४) में ऐश्वर्या राय की छोटी बहन की भूमिका से फिल्म डेब्यू करने वाली काजल अगरवाल के पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है।  हालाँकि, वह २०११ में सिंघम और २०१३ में स्पेशल २६ जैसी हिट फ़िल्में दे चुकी हैं।  यानि कि हिट हिंदी फिल्मों की काजल दक्षिण की फिल्मों में फिट !




Thursday, 1 February 2018

पूरी होने को है यमला पगला दीवाना फिर से

वरिष्ठ अभिनेता धर्मेन्द्र ने, अपने ट्विटर पेज पर अपनी फोटो लगाते हुए, सूचना दी है कि फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से लगभग पूरी होने को है। इस फिल्म में, बॉलीवुड के ८२ वर्ष के युवा हीमैन अपने दो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कॉमेडी का तूफ़ान मचाते नज़र आयेंगे।यमला पगला दीवाना सीरीज की पहली फिल्म २०११ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का टाइटल धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की १९७५ में रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म प्रतिज्ञा के धर्मेन्द्र पर फिल्माए गए इसी बोल वाले गीत पर आधारित था। २०११ की यमला पगला दीवाना का निर्देशन समीर कार्निक ने किया था। २०१३ में यमला पगला दीवाना २ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन संगीत सिवन ने किया था। इन दोनों ही फिल्मों को अच्छी सफलता मिली थी। लेकिन, फिल्म का तीसरा हिस्सा बनने में पांच साल लग गए हैं। अब जबकि, धर्मेन्द्र ने इस फिल्म के पूर्णता की ओर अग्रसर होने की सूचना दी है, उम्मीद की जाती है कि बाप-बेटों की इस तिकड़ी से बढ़िया कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म के दर्शकों को नेहा शर्मा और काजल अगरवाल की सेक्स अपील के दर्शन भी होंगे फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ अभी तय नहीं है। 

Sunday, 10 September 2017

तेईस लाख प्रशंसकों की काजल

काजल अगरवाल के फेसबुक पेज पर २३.४० लाख हिट मिल चुके हैं। उनके २३ लाख से ज्यादा प्रशंसक उन्हें फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने भारत के मशहूर हस्तियों में नाम दर्ज करा लिया है।  वह इस सूचि में १५वे नंबर पर हैं। काजल अगरवाल का एक्टिंग डेब्यू बॉलीवुड फिल्म क्यों हो गया न में ऐश्वर्या राय की सहेली रिया के किरदार से हुआ था।  फिल्म फ्लॉप हुई।  काजल को सफलता मिली दक्षिण में।  उन्होंने दक्षिण में पहली फिल्म भारतीराजा की तमिल फिल्म बोम्मालात्तम साइन की थी, लेकिन, फिल्म के डिले हो जाने के कारण उनकी पहली फिल्म तेलुगु की तेजा के साथ लक्ष्मी कल्यामन रिलीज़ हो गई।  आज उन्हें दक्षिण की तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय करते हुए नौ साल पूरे हो चुके हैं। उनके खाते में नाम महान अल्ला, वृन्दावनम, मगधीरा, बिजनेसमैन, नायक, आदि के नाम दर्ज हैं।  वह अब तक कोई ५० फ़िल्में कर चुकी हैं। उनके खाते में क्यों हो गया न के बाद सिंघम, स्पेशल २६ और दो लफ़्ज़ों की कहानी जैसी हिंदी फ़िल्में ही दर्ज़ हैं। इतनी कम हिंदी फिल्मों के बावजूद भारतीय हस्तियों में १५वे नंबर पर आना बड़ी बात है। इससे साबित होता है कि काजल अग्रवाल सदाबहार हैं।  उनकी आने वाली फिल्मों में कल्याणराम के साथ फिल्म एमएलए (माँची लक्षणलुन्ना अब्बाई) और मार्शल प्रमुख हैं।  वह क्वीन के तमिल रीमेक में भी काम कर रही हैं।