Showing posts with label मुहूर्त. Show all posts
Showing posts with label मुहूर्त. Show all posts

Thursday, 12 March 2020

Dulquer Salmaan की Hey Sinamika में Kajal Aggarwal और Aditi Rao Hydari


मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार, मगर हिंदी सहित दक्षिण की दूसरी सभी भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके दुलकर सलमान की नई तमिल फिल्म हे सिनमिका का आज महूरत हुआ।  इस महूरत शॉट का क्लैप अभिनेत्री खुशबू ने दिया।  इस फिल्म का पहला शॉट फिल्मकार के भाग्यराज और मणिरत्नम द्वारा निर्देशित किया गया।


दुलकर सलमान की इस रोमांस फिल्म का टाइटल मणिरत्नम की हिट फिल्म ओह कधल कणमणि के गीत ओके कणमणि हे सिनमिका से प्रेरित है।  हे सिनमिका से तमिल फिल्मों की मशहूर नृत्य निर्देशिका बृंदा गोपाल का बतौर फिल्म निर्देशक आगमन हो रहा है।  इस फिल्म में दुलकर की दो नायिकाएं काजल अगरवाल और अदिति राव हैदरी हैं।


बृंदा के परिचय के लिए इतना बताना काफी होगा कि उन्होंने तमिल फिल्मों के तमाम बड़े सितारों के गीतों का नृत्य  संयोजन किया है।  उन्होंने वारणाम आईराम, मान कराटे, कदल और थेरी जैसी फिल्मों में गीतों की कोरियोग्राफी की है।  बृंदा के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशबू ने ट्वीट किया- मेरी अच्छी दोस्त का ड्रीम प्रोजेक्ट।



दुलकर सलमान ने की पिछली तमिल फिल्म कन्नुम कन्नुम कोलैयादिताल हिट साबित हुई थी।  उनकी इस तमिल  रोमांस फिल्म का निर्माण जिओ स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है।  कहा जा सकता है कि बृंदा भी अपने वरिष्ठ कोरियोग्राफरों प्रभुदेवा और राघव लॉरेंस के नक़्शे कदम पर चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें भी बतौर निर्देशक सफलता मिलेगी।

Friday, 1 November 2019

Salman Khan का चुलबुल पांडेय बना राधे : मुहूर्त हुआ !


आज, सलमान खान, चुलबुल पांडेय का चोला उतार कर राधे बन गए।  कुछ घंटे पहले, सलमान खान की, अगले साल ईद में रिलीज़ होने के लिए तय फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड की शूटिंग शुरू हो गई।

प्रभुदेवा के निर्देशन में  बनाई जाने वाली कॉप फिल्म राधे : इंडियाज मोस्ट वांटेड के मुहूर्त शॉट का क्लैप जैकी श्रॉफ ने दिया। इस मौके पर, सलमान खान के अलावा फिल्म में उनकी नायिका दिशा पाटनी और रणदीप हूडा भी मौजूद थे।  इस फिल्म के निर्माता सोहैल खान, अतुल अग्निहोत्री और निखिल नमित हैं। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स और रील लाइफ प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाया जा रहा है।

राधे, निर्देशक प्रभुदेवा के साथ सलमान खान के करियर की तीसरी तथा दिवाली में रिलीज़ होने जा रही एक्शन कॉमेडी दबंग ३ के बाद लगातार दूसरी फिल्म है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म वांटेड (२०१०), सलमान खान को उनके करियर की पहली १०० करोड़ वाली फिल्म दी थी।  इसके बाद से अब तक सलमान खान की १४ फिल्मों ने  शतकीय प्रहार किया है।

रणदीप हूडा की सलमान खान के साथ यह तीसरी फिल्म है।  राधे से पहले, रणदीप हूडा ने सलमान खान की फिल्म किक और सुल्तान में भी अभिनय किया था।

दिशा पाटनी भी दूसरी बार सलमान खान की फिल्म करने जा रही है।  सलमान खान के साथ दिशा की पहली फिल्म भारत पिछले साल ईद वीकेंड पर प्रदर्शित हुई थी।

सलमान खान ने कई फिल्मों में कॉप भूमिका की है।  इससे पहले, वह वांटेड, गर्व और औज़ार में पुलिस अधिकारी की भूमिका कर चुके हैं।

राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड, २०१७ में रिलीज़ कोरियाई  एक्शन फिल्म द आउटलॉज़ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की नियमित शूटिंग ४ नवंबर से मुंबई में शुरू हो जाएगी। 

Thursday, 25 October 2018

रिकॉर्डिंग से हुआ फ़िल्म दहिसर चेक नाका का महूरत


ए भोले गुरूजी प्रोडक्‍शन (रूचित पटेल) के बैनर तले, एडी फिल्‍म्स, हरेश पटेल प्रजेंटेड हिंदी फिल्‍म दहिसार चेक नाकाका भव्‍य मुहूर्त मुंबई के गोरेगांव स्थित कृष्‍णा स्‍टूडियो में संपन्‍न हुआ।

इस मौके पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई जानीमानी हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने फिल्‍म की सफलता के लिए कामना की और फिल्‍म के रायटर डायरेक्‍टर अनिल नरयानी को बधाई दी।

अनिल नरयानी लीक से हटकर फिल्‍म बनाने में माहिर हैं। उनके लिए भाषा की कोई सीमा नहीं है। कहानी और फिल्‍म की प्रभावकता उनके लिए महत्‍वपूर्ण होती है, यही वजह है कि उनकी फिल्‍मों का स्‍तर काफी ऊंचा होता है। फिल्‍म के प्रोड्यूसर हरेश पटेल हैं।


मुहूर्त के दौरान अनिल ने बताया कि फिल्‍म में कंगना शर्मा, रौशलन मुमतजा, रूसद राणा, सृजिता घोष, मुकूल देव, मरियम जाकरिया, अरूण बक्‍क्षी, अतुल भारत पार्चर, नवीन प्रभाकर, मिथिलेश तिवारी, सेजल मनदिवा मुख्‍य भूमिका में होंगे।

फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही शुरू की जायेगी। फिल्‍म में म्‍यूजिक काशी रिचर्ड का होगा और डीओपी  वीरल पटेल का होगा।

अनिल बताते हैं, "फिल्‍म की कहानी एक चेक नाके की है। इसलिए इसमें रोमांच का भरपूर डोज मिलेगा। हमारी कोशिश है कि फिल्‍म का निर्माण ऐसा हो कि दर्शक खुद को ठगा महसूस न करें। इसकी पटकथा काफी खूबसूरत है। फिल्‍म में दर्शकों को बहुत कुछ नयापन देखने को मिलेगा। फिलहाल तो अब हम जल्‍द ही इसी शूटिंग को जायेंगे।"

फिल्‍म अगले साल रिलीज होगी।



Shenaz Treasury to host a special WWE Sunday Dhamaal- क्लिक करें 

Tuesday, 25 September 2018

दुबई में हॉलीवुड फिल्म ही इज बैक का शानदार महूरत


शोटाइम सिनेमा और एसबीएम स्टूडियो ने, निनजूर पिक्चर्स के साथ अपने महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट ही इज बैक की शानदार शुरुआत कर दी है।

निर्माता सुरेश शर्मा (हल्ला बोल) और सुरेश बाबू मालगे (फिर वही आवाज़) की फिल्म ही इज बैक के निर्देशक चीता यज्ञेश शेट्टी हैं।  चीता ने हम तुमपे मरते है का निर्माण किया था 

दुबई में हुई ही इज़ बैक की लॉन्चिंग के समय पूरी दुनिया की जानीमानी हस्तियां मौजूद थी।

इस फिल्म के उद्घाटन में दीप प्रज्ज्वलित किया रॉयल एक्सीलेंसी ऑफ थाईलैंड मॉम लुआंग राजद्रारासरी जयंकुराश्री किरसण इलुमिज़िनोव, रशियन फेडरेशन के फॉर्मर प्रेसिडेन्ट ऑफ काल्मिकिया और प्रिंस फ़िरूज़ अलेक्जेंडर सेफ्रे,मेंबर ऑफ रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स चार्टर्डआर्किटेक्ट रीबा, इंग्लैंड ने ।

मौजूद अन्य प्रतिष्ठित अतिथियो में  एडमंड अवाकियन, थॉमस फंग, फतेमाह हुसैन ज़मानी और लाज़र जैकोवल्जेविक के नाम उल्लेखनीय थे।

ब्रूस ली द्वारा प्रेरित इस फिल्म की थीम एक गरीब लडके पर केंद्रित है कि वह दुनिया को बदलता है!

फिल्म में मुख्य भूमिका नवोदित एब ली की है, जो ब्रूस ली के कट्टर भक्त है। उनकी ब्रूस ली के प्रति वफादारी का पता इससे चलता है कि उन्होंने अपने शरीर को ब्रूस ली शैली में भी बदल दिया है।

इस फिल्म में हॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री एलीना इलुमिज़िनोव का परिचय हो रहा हैं। 


फिल्म की कहानी चीता यजनेश ने लिखी है और साउंड रिकार्डिस्ट ऑस्कर अवार्ड विजेता रसूल पुकुट्टी हैं।  इस फिल्म की पटकथा और संवाद डेविड व्हाइट के है।

इस फिल्म के साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय नाम शामिल हैं। जिनमें छायाकार रॉस क्लार्कसन और विश्व प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर केचा खंपाकड़ी के नाम भी हैं।

रॉकलाइन वेंकटेश ने क्लैप दिया और डॉ बी आर शेट्टी, अबू धाबी ने कैमरा स्विच किया। अमरजीत शेट्टी फिल्म के सह निर्माता हैं और विलियम बॉन्ड कार्यकारी निर्माता हैं।



काजोल ने गाया हेलीकाप्टर इला का रुक रुक गीत -  देखने के लिए क्लिक करें 

Monday, 10 September 2018

हिंदी फिल्म दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट का महूरत

मशहूर हरियाणवी गायिका सपना चौधरी, हिंदी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट् में विक्रांत आनंद के साथ नजर आने वाली हैं ।

उनके साथ इस फिल्म में कसौटी जिंदगी की के जुबैर खान और अंजू जाधव भी नजर आएंगे ।

जुबैर खान, बिग बॉस ११ में, सपना चौधरी के साथ एक प्रतिभागी थे । वह खुद को दाऊद इब्राहीम का दामाद बताते थे । इस बात को लेकर, शो के होस्ट और दबंग अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई थी ।

वह पहले ही एपिसोड में प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे । लेकिन, इस शो से उन्हें खासी शोहरत मिल गई ।

पिछले दिनों, फिल्म दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट की लॉन्चिंग के लिए के प्रेस कांफ्रेंस अँधेरी के द व्यू में हुई, जिसमें फिल्म की कास्ट भी शामिल हुई ।

फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्के निर्माता जोयल डैनियल हैं और निर्देशक हादी अली अबरार हैं । फ़िल्म का निर्माण शेयर हैप्पीनेस फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

निर्देशक हदी अली अबरार ने अपने निर्माता को बधाई दी और अपनी फिल्म की स्टारकास्ट का परिचय करवाया ।

फिल्म की शूटिंग एक सेडुल में पूरी कर ली जाएगी।  


Sui Dhaaga’s song Khatar Patar- क्लिक करें 

Thursday, 21 June 2018

हिंदी फिल्म ‘लव अलर्ट’ का मुहूर्त संपन्न हुआ

निर्माता ममता रॉय ने अपने करीबी दोस्तों और प्रियजनों को अपनी पहली हिंदी फिल्म लव अलर्टके मुहूर्त के मौके पर आमंत्रित किया। फिल्म की पूरी टीम और बाकी आमंत्रित लोगों ने वहाँ आकर इस ख़ास मौके को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

फिल्म के लीड एक्टर सौरभ रॉय ने बताया कि नॉएडा मेरा शहर है और अपने शहर में इस लेवल पर कुछ करना ख़ुशी की बात होती है। मैं इस शहर को भली-भांति जानता हूँ और शायद इसी वजह से मैं इस शहर की असली ख़ूबसूरती इस फिल्म के माध्यम से दिखा पाऊं।

फिल्म निर्देशक संजीव मेहता ने बताया कि हमारा इस फिल्म को शूट करने का ख्याल नॉएडा में ही था और आज हमलोगों ने इसकी नीव रख दी। सच कहूँ तो यहाँ के लोगों ने हमारी बहुत मदद की।

लव अलर्ट’ हरि प्रोडक्शनस के बैनर तले बन रही एक रोमकॉम फिल्म है ।

इस फिल्म में आज के युवा रिलेशनशिप को कैसे डील करते हैं, इस बारे में दिखाया गया है।

सौरभ के. रॉय, जिम्मी शर्मा, सुरभि सिंगलाशमीम अकबरअली, अतीक, आदि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे।



टीना मुनीम के लिए ऋषि कपूर से संजय दत्त की मारामारी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 31 March 2018

निर्माता तौफ़ीक़ ज़ैद पठान की फ़िल्म "नवसिखिया इश्क़" का ग्रैंड महूर्त

शाहरुख खान की फ़िल्म "जब हैरी मेट सेजल" के गीत "राधा", शाहिद कपूर की फ़िल्म 'मौसम' के गीत 'रब्बा मैं तो मर गया' और उड़ता पंजाब के गीत 'इक कुड़ी' गाकर शोहरत की ऊंचाई पर पहुंचने वाले सिंगर शाहिद मालिया की आवाज़ में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ निर्माता तौफ़ीक़ ज़ैद पठान की फ़िल्म "नवसिखिया इश्क़" का ग्रैंड महूर्त संपन्न हुआ। मुंबई के कृष्णा स्टूडिओ मे निर्देशक रहमत अली खान की इस फ़िल्म के इस गीत में शाहिद मालिया का साथ दिया सिंगर सुप्रिया पाठक ने। केपी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के संगीतकार दुष्यंत कुमार और गीतकार अनूप सिंह हैं। फ़िल्म के लेखक जितेंद्र कुमार, डीओपी अज़हरुद्दीन शेख, एक्शन मास्टर दर्शन सिंह हैं। फ़िल्म के मुहूर्त का नारियल अनिल कुमार साहू ने फोड़ा। इस अवसर पर शीनू, हेलेन फ़ोनसिका, सबा खान, हेमा अंजुली इत्यादि भी मौजूद थीं। फ़िल्म में शीनू एक अहम रोल में अदाकारी करती नज़र आएंगी। इंदौर में मई से इसकी शुटिंग शुरू होगी। फ़िल्म दिसम्बर तक रिलीज़ करने का इरादा है। फ़िल्म के निर्देशक रहमत अली खान ने इस अवसर पर कहा कि इस फ़िल्म का जो पहला गीत रेकॉर्ड हुआ है वह एक रोमांटिक गाना है जिसे शाहिद मालिया और सुप्रिया पाठक ने बड़ी अच्छी तरह से गाया है। फ़िल्म में एक महत्त्वपूर्ण रोल में नज़र आने वाली अदाकारा शीनू ने इस मौके पर कहा कि इस किरदार के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था, उसके बाद उनका सेलेक्शन हुआ।फ़िल्म में वह गांव की एक मासूम सी लड़की की भुमिका निभा रही है। दर्जनों फिल्मो में आर्ट डायरेक्शन का काम कर चुके रहमत अली खान बतौर निर्देशक इस फ़िल्म से अपना कैरियर शुरू करने जा रहे है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर तौफ़ीक़ ज़ैद पठान ने बताया कि यह मूवी बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म है। जब निर्देशक रहमत अली खान ने उन्हें इसकी कहानी सुनाई तो उन्हें पसन्द आई और वह इसे प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो गए।


 फिल्म  '3 देव' का पहला पोस्टर जारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 2 November 2017

अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने दिया इंडो-पोलिश फिल्म ‘नी मीन्स नी’ का महुरत शॉट

आज भव्य समारोह के बीच इंडो-पोलिश सहयोग से बनाई जा रही फिल्म ‘नी मीन्स नीकी शुरुआत हुई। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली ने फिल्म के महुरत शॉट का क्लैप दिया। इस समय फिल्म की एक्टर गुलशन ग्रोवरअरमान कोहलीअन्ना एडोरनिर्देशक विकास वर्मा तथा स्क्रीन प्ले और लेखक हितेश देसाई सहित लगभग पूरी स्टार कास्ट और क्रू उपस्थित था । समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा, पोलैंड में भारत के राजदूत मि. अजय बिसरिया और गायक हरिहरन मौजूद रहे। इस फिल्म का संगीत हरिहरन ही दे रहे हैं। यह फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर की पहली इंडो-पोलिश सहयोग से बनने वाली फिल्म है।  गुलशन ने कहा, "इंडो-पोलिश फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाला पहला  भारतीय अभिनेता होने पर मुझे खुशी हो रही है।  हमारी फिल्म  ‘नी मीन्स नी  कमाल की फिल्म है।  इस फिल्म में दोनो देशों पोलैंड और भारत की प्रतिभा को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है। विकास के जुनून और कड़ी मेहनत को फिल्म के सुंदर दृश्यों में देखना दिलचस्प होगा। मैं काफी उत्साहित हूं।” इस फिल्म की शूटिंग एक ख़ास गीत को फिल्माए जाने के साथ शुरू होगी। फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग पोलैंड में और २० प्रतिशत मुंबई में होगी।” गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म में काम कर रहीं अभिनेत्री अन्ना अडोर कहती हैं, “ हमने फिल्म के लिए अपना बेस्ट दिया है। इस फिल्म की कहानी दोनों देशों के बीच संबंधों के निर्माण को लेकर है।” पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा कहते हैं, “ सबसे महत्वपूर्ण बात जो हो रही है वह यह है कि फिल्म बनाने का पूरा विचार आज ही शुरू हुआ है और निश्चित तौर पर यह भारत के प्रोड्यूसर्स और पोलैंड में उनके पार्टनर्स के बीच का मामला है। मुझे लगता है कि पोलिश भागीदारों को इस को-प्रोडक्शन में जगह मिल सकती है।" फिल्म ‘नी मीन्स नी’ सीमाओं से परे एक मासूम लव स्टोरी की पृष्ठभूमि पर एक डरावनी मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म तीन भाषाओँ, पोलिश, अंग्रेजी और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी। फिल्म के निर्देशकी विकास वर्मा हैं। फिल्म के कलाकारों में एक्टर गुलशन ग्रोवर, अरमान कोहली, अन्ना एडोर,नीतू चंद्रा और पोलिश अभिनेत्री अन्ना गाज़िक और सिल्विया चेक शामिल हैं।