आज भव्य समारोह के बीच इंडो-पोलिश सहयोग से बनाई जा रही फिल्म ‘नी मीन्स नी’ की शुरुआत हुई। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली ने फिल्म के महुरत शॉट का क्लैप
दिया। इस समय फिल्म की एक्टर गुलशन ग्रोवर, अरमान कोहली, अन्ना एडोर, निर्देशक विकास वर्मा तथा स्क्रीन प्ले और लेखक हितेश देसाई सहित लगभग पूरी स्टार कास्ट और क्रू
उपस्थित था । समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में
पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा,
पोलैंड में भारत के राजदूत मि. अजय बिसरिया और
गायक हरिहरन मौजूद रहे। इस फिल्म का संगीत हरिहरन ही दे रहे हैं। यह फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर की पहली इंडो-पोलिश सहयोग से बनने वाली फिल्म है। गुलशन ने कहा, "इंडो-पोलिश फिल्म
में मुख्य भूमिका निभाने वाला पहला भारतीय
अभिनेता होने पर मुझे खुशी हो रही है। हमारी फिल्म ‘नी मीन्स नी’ कमाल की फिल्म है। इस फिल्म में दोनो देशों पोलैंड और भारत की
प्रतिभा को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है। विकास के जुनून और कड़ी मेहनत को
फिल्म के सुंदर दृश्यों में देखना दिलचस्प होगा। मैं काफी उत्साहित हूं।” इस फिल्म की शूटिंग एक ख़ास गीत को फिल्माए जाने के साथ शुरू होगी। फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग पोलैंड में और २० प्रतिशत मुंबई में होगी।” गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म में काम कर रहीं अभिनेत्री
अन्ना अडोर कहती हैं, “ हमने फिल्म के लिए अपना बेस्ट दिया है। इस फिल्म की कहानी दोनों देशों
के बीच संबंधों के निर्माण को लेकर है।” पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा
कहते हैं, “ सबसे महत्वपूर्ण बात जो हो रही है वह यह है कि फिल्म बनाने का पूरा
विचार आज ही शुरू हुआ है और निश्चित तौर पर यह भारत के प्रोड्यूसर्स और पोलैंड
में उनके पार्टनर्स के बीच का मामला है। मुझे लगता है कि पोलिश भागीदारों को इस
को-प्रोडक्शन में जगह मिल सकती है।" फिल्म ‘नी मीन्स नी’ सीमाओं से परे एक मासूम लव स्टोरी की पृष्ठभूमि पर एक डरावनी मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म तीन भाषाओँ, पोलिश, अंग्रेजी और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी। फिल्म के निर्देशकी विकास वर्मा हैं। फिल्म के कलाकारों में एक्टर
गुलशन ग्रोवर, अरमान कोहली, अन्ना एडोर,नीतू चंद्रा और पोलिश अभिनेत्री अन्ना गाज़िक और सिल्विया चेक शामिल
हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 2 November 2017
अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने दिया इंडो-पोलिश फिल्म ‘नी मीन्स नी’ का महुरत शॉट
Labels:
मुहूर्त
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment