Saturday, 25 November 2017

चंदुलाल शाह ने केवल १७ दिनों में बनाई थी टाइपिस्ट गर्ल

चंदूलाल शाह की पहचान रंजीत स्टूडियोज के सस्थापक के बतौर है।  १९२९ में स्थापित रंजीत स्टूडियोज फिल्म कंपनी ने १९३२ तक ३९ फ़िल्में बनाई।  कंपनी की शुरुआत मूक फिल्म वाइल्ड फ्लावर से करके कई हिंदी, पंजाबी और गुजराती फ़िल्में बनाई। एक समय इस कंपनी में ३०० कर्मचारी काम किया करते थे।  सवाक युग में इस स्टूडियोज का नाम रंजीत मूवीटोन कर दिया गया। चंदूलाल शाह की बतौर निर्देशक पहली फिल्म टाइपिस्ट गर्ल (१९२६) सिर्फ १७ दिनों में बनाई गई थी। यह फिल्म उन्होंने कोहिनूर फिल्म कंपनी के लिए बनाई थी। इस फिल्म में सुलोचना और गौहर की मुख्य भूमिका थी।  फिल्म को बड़ी सफलता मिली।  इस फिल्म के बाद चंदूलाल शाह ने कंपनी के लिए ५ और फिल्मों का निर्माण किया।  चंदूलाल शाह १९५१ में स्थापित द फिल्म फेडरेशन  ऑफ़ इंडिया के पहले अध्यक्ष थे।  आज ही के दिन २५ नवंबर १९७५ को चन्दूलाल शाह का ७७ साल की उम्र में देहांत हो गया।  

No comments: