चंदूलाल शाह की पहचान रंजीत स्टूडियोज के सस्थापक के बतौर है। १९२९ में स्थापित रंजीत स्टूडियोज फिल्म कंपनी ने १९३२ तक ३९ फ़िल्में बनाई। कंपनी की शुरुआत मूक फिल्म वाइल्ड फ्लावर से करके कई हिंदी, पंजाबी और गुजराती फ़िल्में बनाई। एक समय इस कंपनी में ३०० कर्मचारी काम किया करते थे। सवाक युग में इस स्टूडियोज का नाम रंजीत मूवीटोन कर दिया गया। चंदूलाल शाह की बतौर निर्देशक पहली फिल्म टाइपिस्ट गर्ल (१९२६) सिर्फ १७ दिनों में बनाई गई थी। यह फिल्म उन्होंने कोहिनूर फिल्म कंपनी के लिए बनाई थी। इस फिल्म में सुलोचना और गौहर की मुख्य भूमिका थी। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इस फिल्म के बाद चंदूलाल शाह ने कंपनी के लिए ५ और फिल्मों का निर्माण किया। चंदूलाल शाह १९५१ में स्थापित द फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के पहले अध्यक्ष थे। आज ही के दिन २५ नवंबर १९७५ को चन्दूलाल शाह का ७७ साल की उम्र में देहांत हो गया।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 25 November 2017
चंदुलाल शाह ने केवल १७ दिनों में बनाई थी टाइपिस्ट गर्ल
Labels:
श्रद्धांजलि,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment