भारतीय नागरिक बन जाने के बावजूद गायक-संगीतकार अदनान सामी की घर की खोज अभी ख़त्म नहीं हुई है। लेकिन, उनकी यह तलाश सेलुलॉइड पर ही जारी है। उनकी बतौर अभिनेता पहली फिल्म अफगान: इन सर्च ऑफ़ अ होम की शूटिंग अगले साल से अफगानिस्तान मे शुरू हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन राधिका राव और विजय सप्रू कर रहे हैं। फिल्म में अदनान सामी अपनी रियल लाइफ को जी रहे होंगे। क्योंकि, यह फिल्म एक अफगान संगीतकार पर केंद्रित है। इस फिल्म का साठ दिनों का शूटिंग शिड्यूल फरवरी से शुरू होगा। इसके बाद फिल्म की शूटिंग दिल्ली, पंजाब और बनारस में होगी। अमिताभ बच्चन की फ़िल्म खुदा गवाह के बाद अफगान इन सर्च ऑफ़ होम दूसरी फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में होगी। फिल्म में अदनान सामी की दो नायिकाएं होंगी। लेकिन दोनों ही हिंदुस्तान से नहीं होंगी। अफगानी अभिनेत्री मोर्सेल फिल्म में एक संगीतकार की भूमिका कर रही हैं। दूसरी नायिका से अदनान सामी का किरदार मोहब्बत करता है। इस भूमिका के लिए किसी ईरानी अभिनेत्री का चुनाव किया जाएगा। अदनान सामी फिल्म में रील लाइफ म्यूजिशियन के साथ साथ रील लाइफ म्यूजिशियन का काम भी करेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 November 2017
शुरू होगी अदनान शमी की डेब्यू फिल्म
Labels:
नई फिल्म,
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment