टाइगर श्रॉफ अब और ज़्यादा खतरनाक होने जा रहा है। वह मार्शल आर्ट्स का है ही, वह बन्दूक चलाने में भी माहिर है। अपने दुश्मन को एक पल में मार गिराने में उसे कोई संकोच नहीं। यह कहानी है टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ की। २०१६ में रिलीज़ बागी की सीक्वल फिल्म बागी २ एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ अपने खतरनाक अवतार में हैं। पोस्टर में उनका ऊपर का नंगा हिस्सा उनके खतरनाक मिशन का खुलासा करता है। उनके हाथ में स्वचालित बन्दूक है। वह इंतज़ार में है, उस हेलीकाप्टर के ऊपर आने का ताकि अपने दुश्मन को आमने सामने की लड़ाई में ठिकाने लगा सकें। २०१६ की बागी का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था। उस समय फिल्म के निर्देशन की कमान शब्बीर खान के हाथों में थी। टाइगर का प्यार श्रद्धा कपूर बनी थी। पिछले दो सालों में बागी काफी बदल गया है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही है। दोनों ही फिल्मों को संजीव दत्ता ने ही लिखा है। लेकिन, बागी २ में निर्देशन की कमान अहमद खान के हाथों में है। अहमद खान मशहूर कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने अब तक दो फ़िल्में लकीर और फूल एन फाइनल निर्देशित की हैं। बागी २ में टाइगर का रोमांस दिशा पाटनी के साथ होगा। दिशा पाटनी को दर्शक फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका से पहचानने लगे हैं। फिल्म में रणदीप हूडा, मनोज बाजपेई और प्रतीक बब्बर सह भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म २७ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 27 November 2017
टाइगर श्रॉफ बागी से बागी २ तक
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment