अनीस बज़्मी ने नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज ब्लिंग, वेलकम बैक और रेडी जैसी ठहाकेदार कॉमेडी फ़िल्में बनाई हैं। उनकी अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका वाली अनिल कपूर, अथिया शेट्टी और इलीना डिक्रूज़ के साथ कॉमेडी मुबारकां हाल ही में रिलीज़ हुई थी। यही फ़िल्में उनकी पहचान बन चुकी है। दर्शक भूल चुके हैं कि अनीस ने शुरूआती दौर में प्यार तो होना ही था जैसी रोमांटिक और दीवानगी जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म भी बनाई है। अब अनीस बज़्मी सोशल सब्जेक्ट पर काम कर रहे हैं। वह इस समय कोई चार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इनमे से एक कई सितारों वाली कॉमेडी फिल्म होगी। एक रोमांटिक प्रेम कहानी होगी तो दूसरी कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। चौथी फिल्म किसी सामजिक विषय पर होगी। विषय क्या होगा अनीस बताते नहीं। अनीस बज़्मी की फिल्म की एक निर्माता चित्रांगदा सिंह होंगी। इस फिल्म का निर्देशन डॉली की डोली के अभिषेक डोगरा करेंगे। अनीस बज़्मी की फ़िल्में अगले साल से शूट होना शुरू हो जाएँगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 November 2017
सामजिक विषय पर भी फिल्म बना सकते हैं अनीस बज्मी
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment