अगले साल १२ जनवरी को मज़ेदार दृश्य पैदा हो सकता है। १२ जनवरी को दो फ़िल्में मुक्काबाज़ और १९२१ रिलीज़ हो रही है। मुक्काबाज़ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, ज़ोया हुसैन, जिम्मी शेरगिल और रविकिशन की ख़ास भूमिका है। दूसरी फिल्म १९२१ है। यह फिल्म विक्रम भट्ट की है और १९२० की हॉरर सीरीज में चौथी फिल्म है। फिल्म में ज़रीन खान, करण कुंद्रा और अनुपम खेर की भूमिका है। लेकिन, इन दोनों फिल्मों का ज़िक्र करने की ख़ास वजह है फैंटम फिल्म और रिलायंस। मुक्काबाज़ का निर्माण फैंटम फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। १९२१ का निर्माण रिलायंस द्वारा किया गया है। बॉलीवुड ट्रेड की जानकारी रखने वालों को अच्छी तरह से मालूम है कि फैंटम और रिलायंस का जॉइंट वेंचर है और यह मिल कर फ़िल्में भी बनाते हैं। हालाँकि, मुक्काबाज़ और १९२१ की शैली में कोई समानता नहीं है। इसलिए, दोनों के एक साथ रिलीज़ करने में कोई नुकसान नहीं होने जा रहा। लेकिन, दर्शकों को यह देखने में दिलचस्पी ज़रूर होगी कि दोनों दोस्त कंपनियों का टकराव क्या गुल खिलायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 24 November 2017
मुक्काबाज़ और १९२१ की बॉक्स ऑफिस पर बॉक्सिंग
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment