स्टार वार्स सीरीज की नौवीं फिल्म स्टार वार्स: द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। कुछ समय पहले तक यह फिल्म स्टार वार्स सीरीज की आखिरी फिल्म समझी जा रही थी। लेकिन, डिज्नी और लुकास फिल्म्स ने पैतरा बदलते हुए स्टार वार्स सीरीज की नयी ट्राइलॉजी को हरी झंडी दे दी। इस सीरीज को रियन जॉनसन डायरेक्ट करेंगे। रियन ने ही द लास्ट जेडाई को लिखा और निर्देशित किया है। रियन ही नयी स्टार वार्स ट्राइलॉजी का आईडिया लेकर कैथलीन कैनेडी और जॉर्ज लुकास के पास गए थे। रियन को लगता था कि यह विश्व खाली स्लेट जैसा है। इस पर काफी कुछ लिखा जा सकता है। हालाँकि, नई स्टार वार्स ट्राइलॉजी प्रारंभिक स्तर पर है। लेकिन रियन काफी उत्साहित हैं। वह ट्राइलॉजी की कहानियों को बिलकुल नए फॉर्मेट में पेश करना चाहते हैं। स्टार वार्स ब्रांड के अंतर्गत इस ट्राइलॉजी में बिलकुल मौलिक चरित्र होंगे, भिन्न आकाश गंगा होगी। रियन अपने लूपर एंड ब्रिक के साथी ऱम बर्गमैन के साथ काम कर रहे हैं। दरअसल, रियन को डिज्नी और लुकास ने इसलिए नहीं चुना कि दूसरा कोई डायरेक्टर सक्षम नहीं था, बल्कि रियन के पास स्टार वार्स को आगे बढ़ाने की मौलिक दृष्टि थी। इसके अलावा रियन हमेशा जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं। रियन की नई ट्राइलॉजी का कुछ अंदाजा उनकी निर्देशित फिल्म द लास्ट जेडाई से लग जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 23 November 2017
रियन की मौलिक दृष्टि के साथ स्टार वार्स की नई ट्राइलॉजी
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment