कायनात अरोड़ा को बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की आइटम गर्ल कहना ही ठीक रहेगा। हालाँकि, कायनात ने ग्रैंड मस्ती (२०१३) में मार्लो की थोड़ा लम्बी भूमिका की थी। लेकिन, वह इस फिल्म की नायिका नहीं थी। फिल्म में उनके नाम के सहारे अश्लील कॉमेडी भी करने की कोशिश की गई थी। फिल्मों में आइटम गर्ल बन कर आने वाली कायनात अरोड़ा के खाते में एक पंजाबी फिल्म फरार दर्ज़ है। उनकी एक पंजाबी फिल्म जग्गा जीओदा अगले साल रिलीज़ होगी। जहाँ तक हिंदी फिल्मों का सवाल है, कायनात फिर आइटम गर्ल बनी नज़र आएंगी। वह निर्माता जयंत घोष और निर्देशक समीर खान फिल्म तिश्नगी में ख़ास आइटम कर रही हैं। इस फिल्म में तन्वी, आर्यन बैद, राजपाल यादव, अनुष्का श्रीवास्तव, कावेरी प्रियम, आदि की भूमिका है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 24 November 2017
कायनात अरोरा का आइटम सॉंग
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment