शूजित सरकार के निर्देशन में वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर की शूटिंग पूरी हो गई। सच्ची कहानी पर अक्टूबर एक रोमांस फिल्म है। यह रोमांस जीवन से जुड़ी सच्चाइयों को समेटे हुए हैं। फिल्म में वरुण धवन का रोमांटिक जोड़ा बनिता संधू के साथ बना है। बनित यूनिटेड किंगडम की हैं। अक्टूबर उनकी डेब्यू फिल्म है। शूजित सरकार को नए चेहरों के साथ एक भावुक फिल्म बनाने में महारत हासिल है। यहाँ और विक्की डोनर फ़िल्में युवा और ताज़गी भरे चेहरों वाली फ़िल्में थी। शूजित ने वरुण धवन की जोड़ी बनिता के बिलकुल नई होने के कारण ही बनाई। वह बताते हैं, "जब आप रील में जोड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री पनपते देखते हैं तो उसे नज़दीक से महसूस करते हैं तथा उन्हें उनकी यात्रा का सहभागी पाते हैं। अक्टूबर की शूटिंग समय से पहले पूरी कर ली गई है। यह वरुण धवन और शूजित सरकार की क्षमता और अमरपन का ही परिणाम है। अक्टूबर अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 November 2017
नवंबर में पूरी अक्टूबर रिलीज़ होगी अप्रैल में !
Labels:
शूटिंग/लोकेशन

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment