ग्लैमर की दुनिया मे अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत ज्यादा खूबसूरत नही तो कम से कम एक सराहनीय इंसान बने रहना जरूरी है। ऑनस्क्रीन बेहतरीन दिखने और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मशहूर हस्तियां कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज से लेकर विलन का रोल करने वाली अभिनेत्रियों तक, शायद ही कोई नाम बाकी हो जिसने ये सर्जिकल एक्सपेरिमेंट्स न किये हों। जानी-मानी कॉस्मेटिक और सौंदर्य चिकित्सक डॉ.मोनिका कपूर इसे ग्लैमर वर्ल्ड की जरूरत बताती हैं। “कॉस्मेटिक उपचार ने ग्लैमर वर्ल्ड के साथ-साथ सौंदर्य उद्द्योग में असंख्य लोगों के करियर बनाये हैं। यदि कोई अपने शरीर के किसी हिस्से को लेकर खुश नहीं है, और जो उन्हें असहज बनाता है, तो कॉस्मेटिक उपचार उपयुक्त विकल्प हैं जिन्हें हमेशा ध्यान में रखा जा सकता है। नाक के आकार को बदलने से लेकर फ्लैट होंठों को पॉउटिंग इफ़ेक्ट देना, कॉस्मेटिक उपचार / शल्य चिकित्सा हर तरह के चमत्कारों में सक्षम है।” लेकिन कई बार इन उपचारों में जोखिम भी होता है अगर ये क्वालिफाइड और अनुभवी डॉक्टर से न कराया जाए। “हर किसी को ये याद रखना चाहिए कि कॉस्मेटिक सर्जरी एक ऐसी जरूरत है जिसका फैसला खुद आपको ही करना होता है। मैं कभी ये रे नही दूंगी की आप किसी के कहे सुनाए पर भरोसा करें । आपका एक गलत फैसला आपको हमेशा के लिए पछतावे में डाल सकती हैं।“ कॉस्मेटिक सर्जरी में अनगिनत विफलताओं को बॉलीवुड में ही देखा गया है। अनुष्का शर्मा, से लेकर आयशा टाकिया तक ने अपने प्राकृतिक रूप के साथ छेड़छाड़ की जो कई बार गलत हो गए और जो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मज़ाक का पात्र बने। दूसरी तरफ गौहर खान, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने सूझबूझ के साथ फैसला लिया और उनकी सर्जरी के बाद का लुक देखकर लोग ढंग रह गए और इससे उनके कैरियर को भी फायदा हुआ। खैर, सारा खेल कमियों को समझने और सही फैसला लेमे का है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 28 November 2017
कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट ग्लैमर की दुनिया के लिए वरदान है: डॉ. मोनिका कपूर
Labels:
खबर है

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment