बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों के बाद बाहुबली-स्टार प्रभाष की तूती बोल रही है। हिंदी फिल्मों के करण जौहर जैसे फिल्मकार प्रभाष को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। उनके साथ फ़िल्में करने को बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां उतावली हैं। लेकिन, आलिया भट्ट दावा करती हैं कि प्रभाष की फ़िल्म साहो उन्हें ऑफर की गई थी। लेकिन, इसके बावजूद कि करण जौहर चाहते थे कि आलिया भट्ट साहो को स्वीकार करे, आलिया भट्ट ने फिल्म को मना कर दिया। आलिया की दलील है कि वह कुछ अच्छी भूमिकाएं चाहती हैं ताकि खुद को स्थापित कर सकें। वह किसी एक्टर की सपोर्टिंग नहीं बनना चाहती। प्रभाष की फिल्म साहो एक हीरो ओरिएंटेड एक्शन फिल्म है। इसमें फिल्म की नायिका के लिए ख़ास गुंजाईश नहीं थी। खुद प्रभाष ने अपनी बाहुबली की नायिका अनुष्का शेट्टी को साहो साइन करने से मना कर दिया था। हालाँकि, साहो के लिए कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी का नाम भी समय समय पर उछला था। बहरहाल, अभी यह तय होने बाकी है कि श्रद्धा कपूर से आलिया भट्ट कितनी समझदार है! वह समझदार है भी या नहीं ! क्योंकि, श्रद्धा कपूर भी ऐसी फ़िल्में कर रही है, जिसमे वह केवल सपोर्टिंग नहीं। साहो में सपोर्टिंग ज़रूर हैं। लेकिन साहो करके उन्होंने दक्षिण के फिल्मकारों के बीच अपनी पहचान बना ली है। आजकल दक्षिण में ऎसी फ़िल्में भी बन रही हैं, जिन्हे हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है। श्रद्धा कपूर की हिंदी बेल्ट में पकड़, उन्हें दोनों इंडस्ट्री में स्थापित कर देगी। यह बात आलिया भट्ट के बारे में नहीं कही जा सकेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 29 November 2017
क्या श्रद्धा कपूर से चतुर है आलिया भट्ट !
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment