क्या अरबाज़ खान, सनी लियॉन और कपिल शर्मा की स्टार पॉवर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के बराबर है ? क्या तेरा इंतज़ार और फिरंगी बॉक्स ऑफिस को उसी प्रकार से गुलजार कर सकते हैं, जैसा पद्मावती कर सकती है ? इन दोनों ही सवालों का जवाब नकारात्मक ही है। इसके बावजूद यह सवाल इसलिए कि जिस १ दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती रिलीज़ हो रही थी, उसके पीछे का हफ्ता खाली था, पद्मावती के मैदान से हटते ही इस हफ्ते को भरने के लिए फिल्मों की भीड़ लग गई है। एक दिसंबर को
बृजमोहन अमर रहे और विराम के अलावा तेरा इंतज़ार और फिरंगी भी रिलीज़ हो रही है। इन पांच फिल्मों में केवल दो फ़िल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ हलचल मचा सकती हैं। तेरा इंतज़ार पुनर्जन्म पर थ्रिलर फिल्म है।इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया कर रहे हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में अरबाज़ खान की नायिका सनी लियॉन हैं। फिरंगी स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में कपिल शर्मा की दो नायिकाएं इशिता दत्ता और मोनिका गिल हैं। इस फिल्म को एक दूसरे राजीव धींगरा कर रहे हैं। राजीव पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं। उनकी भी यह पहली हिंदी फिल्म है। लेकिन, बजट के अलावा स्टार पॉवर, एक्टर्स और डायरेक्टर के लिहाज़ से भी यह दोनों फिल्में पद्मावती, इसके सितारों और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के सामने नहीं टिकती। अलबत्ता, पद्मावती की स्लॉट भर कर यह फ़िल्में कुछ ज़्यादा कारोबार की उम्मीद कर सकती हैं ?
बृजमोहन अमर रहे और विराम के अलावा तेरा इंतज़ार और फिरंगी भी रिलीज़ हो रही है। इन पांच फिल्मों में केवल दो फ़िल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ हलचल मचा सकती हैं। तेरा इंतज़ार पुनर्जन्म पर थ्रिलर फिल्म है।इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया कर रहे हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म में अरबाज़ खान की नायिका सनी लियॉन हैं। फिरंगी स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में कपिल शर्मा की दो नायिकाएं इशिता दत्ता और मोनिका गिल हैं। इस फिल्म को एक दूसरे राजीव धींगरा कर रहे हैं। राजीव पंजाबी फिल्मों के निर्देशक हैं। उनकी भी यह पहली हिंदी फिल्म है। लेकिन, बजट के अलावा स्टार पॉवर, एक्टर्स और डायरेक्टर के लिहाज़ से भी यह दोनों फिल्में पद्मावती, इसके सितारों और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के सामने नहीं टिकती। अलबत्ता, पद्मावती की स्लॉट भर कर यह फ़िल्में कुछ ज़्यादा कारोबार की उम्मीद कर सकती हैं ?
No comments:
Post a Comment