 |
मोनिका गिल |
कपिल शर्मा की १ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म फिरंगी १९२० के हिंदुस्तान की कहानी है, जब देश गुलाम था। इस फिल्म में ब्रिटिश राजकुमारी का किरदार अभिनेत्री मोनिका गिल कर रही हैं। भारतीय-अमेरिकन मॉडल मोनिका कई सुंदरी प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं। वह वाया एमटीवी इंडिया के शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल, पंजाबी फिल्म अम्बरसरिया में पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ की नायिका बनी। अब तो दूसरी पंजाबी फिल्मों कप्तान (गिप्पी ग्रेवाल) और सरदार जी २ (दिलजीत दोसांझ) में पंजाबी पॉप के टॉप गायकों की नायिका मोनिका गिल की फिरंगी पहली हिंदी फिल्म है। कैसा इत्तेफाक है कि मोनिका को हमेशा ही स्थापित कलाकार ही नायक मिले। कपिल शर्मा की फिल्म दो नायिकाओं वाली है। ऐसा तो संभव नहीं है कि किस किस को प्यार करू की तरह कपिल शर्मा अपनी दोनों ही नायिकाओं के हो जाएँ। इसलिए, किसी एक को तो बलिदान करना ही पड़ेगा। चूंकि, मोनिका गिल का किरदार एक विदेशी है, इसलिए बलिदान का जिम्मा भी इसी किरदार के कंधे पर होगा। एक प्रकार से यह अच्छा होगा। मोनिका गिल को दर्शकों की सहानुभूति मिल जायेगी।
No comments:
Post a Comment