युद्ध फिल्म बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक जे पी दत्ता की निर्माणाधीन युद्ध फिल्म पल्टन १९६२ में चीन के खिलाफ लड़े गए कुख्यात युद्ध पर आधारित फिल्म है। दत्ता की तमाम पहले की फिल्मों की परम्परा में पल्टन में भी सितारों की पल्टन है। इस फिल्म की पल्टन में सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, सिध्दांत कपूर, गुरुमीत चौधरी और जैकी श्रॉफ नजर आने वाले है। अब इस फिल्म में महिला चरित्र में मोनिका गिल का नाम भी शामिल हो गया है। यह वही मोनिका गिल, जिन्होंने बॉलीवुड में पिछले साल कपिल
शर्मा की फिल्म फिरंगी से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की थी। फिरंगी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। सूत्र बताते हैं कि जे पी दत्ता की घमासान एक्शन फिल्म पलटन में मोनिका हर्षवर्धन राणे के अपोजिट नजर आएँगी। फिल्म में हर्षवर्धन लेफ्टिनेंट कर्नल का
किरदार निभा रहे है। इस फिल्म की निर्माता और जे पी दत्ता की बेटी निधि दत्ता
कहती हैं,
"मैं यह बताते हुए बहुत खुश हूँ कि मोनिका पलटन का हिस्सा है। इस भूमिका को मोनिका ही सटीक तरह से निभा सकती हैं। उनमे जो चार्म और एनर्जी है, वही इस किरदार की
जरूरत भी है। मोनिका गिल पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिरंगी में श्यामली की भूमिका की थी। यहाँ यह भी बताते चलें कि निधि दत्ता फिल्म पूर्व अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी से जे पी दत्ता की बेटी हैं। उन्होंने दो साल पहले, बिनॉय गांधी के निर्देशन में फिल्म जी भर के जी ले से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करने की कोशिश की थी। लेकिन, जी भर के जे ले अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी है। जेपी फिल्म
द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, पलटन २०१८ की गर्मियों में प्रर्दशन के लिए तैयार होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Monica Gill. Show all posts
Showing posts with label Monica Gill. Show all posts
Friday, 9 February 2018
जे पी दत्ता की पलटन में मोनिका गिल भी
Labels:
J.P. Dutta,
Monica Gill,
खबर है

Sunday, 26 November 2017
ब्रिटिश राजकुमारी है फिरंगी की मोनिका गिल
![]() |
मोनिका गिल |
Labels:
Monica Gill,
नए चेहरे

Subscribe to:
Posts (Atom)