Showing posts with label J.P. Dutta. Show all posts
Showing posts with label J.P. Dutta. Show all posts

Sunday 9 September 2018

जेपी दत्ता बनायेंगे दो बायोपिक फ़िल्में

इसी शुक्रवार (७ सितम्बर को) रिलीज़, अपनी वॉर फिल्म पल्टन की बड़ी असफलता के बावजूद जेपी दत्ता निराश नहीं है।

पल्टन को रिलीज़ हुए दो दिन भी नहीं बीते थे कि दत्ता ने दो फिल्मों के निर्माण का ऐलान कर दिया।

यह दोनों ही बायोपिक फ़िल्में होंगी।

पहली  बायोपिक फिल्म शेरे पंजाब महाराजा रंजीत सिंह पर होगी। १९वी शताब्दी के पूर्वार्द्ध में महाराजा रंजीत सिंह का सिख साम्राज्य, भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में फैला हुआ था।

दूसरी बायोपिक राजस्थान की पृष्ठभूमि वाली है। अभी यह साफ नहीं है कि यह बायोपिक किसकी होगी। लेकिन, इसे राजस्थान के किसी शक्तिशाली हस्ती पर बनाया जाएगा।

जेपी दत्ता के प्रोडक्शन हाउस में सुगबुगाहट है कि जेपी दत्ता के साथ तीन फिल्मों के अनुबंध से बंधे एक्टर राजवर्द्धन राणे इस राजस्थानी हस्ती को परदे पर कर सकते हैं।

खास बात यह है कि जेपी दत्ता दोनों ही फिल्मों को निर्देशित करेंगे। यह दोनों फ़िल्में बिना किसी अंतराल के, एक के बाद बनाई जाएंगी।

जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की माने तो राजस्थान पर फिल्म को देखते समय हथियार, बटवारा, गुलामी और क्षत्रिय की याद आ जाएगी। इस फिल्म को, जेपी बिलकुल पश्चिमी शैली में बनाएंगे।  यानि खूब मारधाड़-खूनखराबा होगा इस फिल्म में। पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।  शायद नवंबर से।

इसके बाद, महाराजा रंजीत  सिंह पर फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। महाराजा रंजीत सिंह पर फिल्म अगले साल फरवरी से होगी।  इन दोनों फिल्मों के बाद जेपी दत्ता कोई वॉर फिल्म बना सकते हैं।

करण जौहर पर सिम्बा टीम का मनमर्ज़ियाँ शैली में चुम्बन अटैक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 1 August 2018

१९६७ के भारत-चीन युद्ध पर पल्टन !

फिल्म निर्माता- निर्देशक जे पी दत्ता, जिन्होंने हिंदी फिल्म दर्शकों को बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी उत्कृष्ट युद्ध फ़िल्में दी हैं, १२ साल के वनवास के बाद वापसी कर रहे हैं।

उनकी वापसी एक युद्ध फिल्म पल्टन से हो  रही है।

"यह फिल्म, १९६७ में, भारतीय सेना द्वारा नाथू ला बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के खिलाफ दिखाई गई अनसुनी वीरता की गाथा है, जिसमे भारतीय सेना ने चीनी सेना को अपने कदम वापस लेने के लिए मज़बूर कर दिया था।"

पल्टन के जांबाज़ सैनिकों में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, लव सिन्हा, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर और रोहित रॉय के नाम उल्लेखनीय हैं।  इस कास्ट में सोनल चौहान, मोनिका गिल, एशा गुप्ता, आदि अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं।

जेपी दत्त ने, २००६ मेंअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की रियल लाइफ जोड़ी के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म उमरावजान का निर्माण और निर्देशन किया था। लेकिन, यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई थी।  इस असफलता के बाद, दत्ता बिलकुल खामोश हो गए।  लेकिन, अंदर ही अंदर, उनकी कलम, १९६७ के वीर सैनिकों की गाथा लिख रही थी। 

पल्टन अपनी शुरुआत से ही एक्टरों के यकायक फिल्म छोड़ देने के कारण चर्चा में रही।

"सबसे पहले सुनील शेट्टी ने, स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म छोड़ी।  इसके बाद, ऐन पूरी यूनिट के लोकेशन पर पहुँचने के बाद, अभिषेक बच्चन ने सोनू सूद की तुलना में अपनी कमज़ोर भूमिका के कारण, फिल्म छोड़ कर जेपी दत्ता को करारा झटका दिया । जबकि, इन्ही जेपी दत्ता ने अभिषेक बच्चन का हिंदी फिल्म डेब्यू रिफ्यूजी से करवाया था।"


यह, ६८ साल के फिल्मकार की जांबाज़ी है कि वह एक युद्ध फिल्म बनाने की हिम्मत बटोर सका।

पल्टन, ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।    



'फिर से' तीनों देओल 'लिटिल लिटिल' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 8 March 2018

चीन की सेना को खदेड़ देने वाली 'पलटन'

अभी तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बॉलीवुड की युद्ध फिल्मों के महारथी फिल्मकार जेपी दत्ता की फिल्म पलटन भारत और चीन के बीच १९६२ में हुए युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध में भारत को चीन से करारी हार मिली थी और चीन ने भारत के बड़े हिस्से पर जबरन कब्ज़ा कर लिया था। लेकिन, अब इस फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए, जेपी दत्ता ने साफ कर दिया है कि फिल्म पलटन १९६२ के नहीं बल्कि १९६७ में चीन और भारत के बीच हुए युद्ध की अनकही सच्ची कहानी है। १९६७ का युद्ध ११ सितम्बर से १५ सितम्बर के मध्य नाथू ला और चो ला में हुआ था। चो ला पर कब्ज़े के लिए दोनों सेनाओं के बीच सिक्किम में कई झड़पें हुई / चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी को १५ सितम्बर २०१७ को यहाँ से खदेड़ दिया गया। ऐसा ही एक युद्ध चो ला में अक्टूबर में हुआ था, जो उसी दिन ख़त्म भी हो गया। इस युद्ध मे भारतीय सेना के जांबाज़ सिपाहियों और ऑफिसरों ने चीन के कई बंकर और चौकियां नष्ट कर दी। पीपल्स लिबरेशन आर्मी को उस भारत से बुरी हार झेलनी पड़ी, जिसे उसने पाच साल पहले बुरी तरह से रौंद दिया था।  इस झड़प पर अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म निर्माता क्या, दूसरे निर्माताओं ने भी कोई फिल्म नहीं बनाई था। अब जेपी दत्ता ने इसे अंजाम दिया है तो दर्शकों का फर्ज़ बनता है कि बिना स्टार कास्ट का ख्याल किया, इस फिल्म को देखने जाएँ। इस फिल्म में सैन्य अधिकारी किरदार जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्द्धन राणे, गुरमीत चौधरी, रोहित रॉय, सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, अभिलाष चौधरी ने किये हैं। इनकी पत्नियों तथा दूसरे महिला किरदारों को एषा गुप्ता, सोनल चौहान, मोनिका गिल और दीपिका कक्कड़ ने किया है। भारतीय सेना के गौरव का एक नया पन्ना पलटने वाली फिल्म पलटन ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 

जॉन अब्राहम की एसएमजे में नायिका आइशा शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 9 February 2018

जे पी दत्ता ​की पलटन में​ मोनिका गिल​ ​भी


युद्ध फिल्म बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक जे पी दत्ता की निर्माणाधीन युद्ध फिल्म पल्टन १९६२ में चीन के खिलाफ लड़े गए कुख्यात युद्ध पर आधारित फिल्म है।  दत्ता की तमाम पहले की फिल्मों की परम्परा में पल्टन में भी सितारों की पल्टन है। इस फिल्म की पल्टन में सोनू सूदअर्जुन रामपालहर्षवर्धन राणेलव सिन्हासिध्दांत कपूरगुरुमीत चौधरी और जैकी श्रॉफ​ ​नजर आने वाले है। अब इस फिल्म में महिला चरित्र में  मोनिका गिल का नाम भी शामिल हो गया है।  यह वही मोनिका गिल, जिन्होंने बॉलीवुड में पिछले साल ​ ​कपिल शर्मा ​की फिल्म फिरंगी ​से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की​ थी। फिरंगी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। सूत्र बताते हैं कि जे पी दत्ता की घमासान एक्शन फिल्म पलटन में मोनिका ​हर्षवर्धन राणे के ​अपोजिट नजर आएँगी। फिल्म में हर्षवर्धन लेफ्टिनेंट कर्नल​ का किरदार निभा रहे​ है। इस फिल्म की निर्माता और जे पी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ​कहती हैं, "​मैं यह बताते​ हुए बहुत ​खुश हूँ  कि मोनिका पलटन का हिस्सा है। इस भूमिका को मोनिका ही सटीक ​​​तरह से निभा सकती हैं।  ​उनमे जो चार्म और एनर्जी है, वही इस किरदार की जरूरत भी है। ​मोनिका गिल पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस हैं।  उन्होंने फिरंगी में श्यामली की भूमिका की थी। यहाँ यह भी  बताते चलें कि निधि दत्ता फिल्म पूर्व अभिनेत्री  बिंदिया गोस्वामी से जे पी दत्ता की बेटी हैं।  उन्होंने दो साल पहले, बिनॉय गांधी के निर्देशन में फिल्म जी भर के जी ले से अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करने की कोशिश की थी।  लेकिन, जी भर के जे ले अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी है। जेपी ​फिल्म ​ द्वारा निर्मित और ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, पलटन ​२०१८ की गर्मियों ​में ​प्रर्दशन के लिए तैयार होगी।