Showing posts with label Harshvarddhan Rane. Show all posts
Showing posts with label Harshvarddhan Rane. Show all posts

Thursday, 26 September 2019

Harshvardhan Rane ने मोटर साइकिल पर दिया अनोखा' ऑडिशन



हर्षवर्धन राणे, अपने तीन साल के करियर में सबसे खास चरण में हैं| बॉलीवुड में कोई गॉडफादर ना होने के बाद भी उन्होंने खुद ही अपनी सफलता की कहानी लिखी है| यही वजह है कि किसी भी फिल्म की तैयारी को वो हल्के में नहीं लेते हैं और एक प्रोफेशनल की तरह ही कैमरे के सामने आते हैं| इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारतीय सिनेमा के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं ने उनके एक्टिंग की बारीकियों पर ध्यान दिया है|

इस महीने की शुरुआत तक, हर्षवर्धन यूनाइटेड किंगडम में बेजॉय नांबियार की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'तैश' की शूटिंग कर रहे थे| अब उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है और अब वो एक ऑन-रोड एक्शन और बाइक राइड्स से जुड़ी एक आने वाली फिल्म के लिए सबसे अलग तरह का ऑडिशन देने की शुरुआत कर चुके हैं|

अपनी मेथड एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले राणे ने अगली फिल्म के ऑडिशन के लिए अपनी फेवरेट सुपरबाइक BMW R 1250 को लेकर रोड पर निकले| हर्षवर्धन स्कॉटलैंड में लंदन से इन्वर्टिस की दूरी तय करने जा रहे है। इससे पहले अपने करियर में, हर्षवर्धन ने यह स्पष्ट किया था कि वह किसी फिल्म के लिए दूरी तय करने या सड़क पर यात्रा करने से नहीं डरते। अब ये बात तो साफ़ है कि हर्षवर्धन ने जो कहा था वो उसे पूरा करने में विश्वास रखते हैं|

जब इस पर सवाल किया गया तो डेडिकेटेड एक्टर का कहना है, "यूनाइटेड किंगडम में ये ड्रीम राइड, मेरी अगली मोटरसाइकल फिल्म के लिए मेरा ऑडिशन होगा| मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूँ लेकिन जबतक मैं इसके लिए सेलेक्ट नहीं हो जाता मैं कुछ कह नहीं सकता| जितने भी राइडर्स हैं कृपया आप मुझे अपनी दुआओं में रखें और अपने सर को हेलमेट में, सुरक्षित सवारी करें।"

Thursday, 20 December 2018

हर्षवर्द्धन राणे का तलाक़शुदा किम शर्मा से रोमांस !


आजकल, बॉलीवुड में एक नए रोमांस का फूल खिला है। यह रोमांटिक जोड़ा है हर्षवर्द्धन राणे और किम शर्मा का। यह दोनों ही फिल्म एक्टर हैं। हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा की उम्र में चार साल का फासला है।  किम शर्मा ३८ की हैं, हर्षवर्धन ३४ के।

इन दोनों के बीच उम्र का सिर्फ चार साल का फासला होने के बावजूद, दोनों के फिल्म करियर में १६ साल का फासला है।


किम शर्मा की पहली फिल्म, २००० में रिलीज़ शाहरुख़ खान, ऐश्वर्य राय बच्चन और अमिताभ बच्चन की गुरुकुल के छात्र  छात्राओं की रोमांटिक दास्तान थी। आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म के तीन युवा जोड़ों में से, जुगल हंसराज के साथ किम शर्मा ही थी।

जबकि, हर्षवर्धन राणे की पहली हिंदी फिल्म सनम तेरी कसम २०१६ में रिलीज़ हुई थी। अलबत्ता, हर्षवर्द्धन तमिल और तेलुगु फिल्मों में पहले से ही सक्रिय थे। लेकिन, उनकी पहले तेलुगु फिल्म तकिता तकिता थी, जो २०१० मे प्रदर्शित हुई थी। यानि फिर भी १० साल का फर्क।


हर्षवर्धन की दूसरी  हिंदी फिल्म वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन  थी।  निर्देशक जेपी दत्ता की यह फिल्म नाकामयाब हुई थी।

इसी १६  दिसंबर को हर्षवर्द्धन राणे ३४  साल के हो गए।  इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए किम शर्मा ने खुद के साथ हर्षवर्धन की  फोटो लगा कर  लिखा, “हैप्पी बर्थडे बेबी ! शाइन ऑन !” इस फोटो से इन दोनों के प्रेम का खुलासा होता था । बाद में, एक अख़बार को इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने अपने और किम के प्रेम को स्वीकार कर लिया ।

किम तलाकशुदा हैं । किम ने, क्रिकेटर युवराज सिंह, स्पेनिश सिंगर कार्लोस, डीजे यूडी और अर्जुन खन्ना से रोमांस के बाद अली पुन्जनी से विवाह किया था । यह विवाह २०१६ में तलाक में बदल गया । फिलहाल, किम शर्मा सिंगल हैं ।


हर्षवर्धन का भी रोमांस चला । उन्होंने सरहद पार का रोमांस भी किया । फिल्म सनम तेरी कसम की शूटिंग के दौरान फिल्म की नायिका मावरा होक्कैन से उनके रोमांस की खबरें सुर्ख थी । उनका नाम, बैडमिंटन खिलाडी ज्वाला गुट्टा के साथ भी जोड़ा गया । लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई ।

क्या, हर्षवर्द्धन कपूर और किम शर्मा का रोमांस परवान चढ़ेगा ? क्या यह शादी में तब्दील होगा ? इस साल हुई शादियों के बाद, इस शादी की भी उम्मीद की जा सकती है, बावजूद इसके कि उम्र में ४ साल का फासला है । 


कामुकता और द्विअर्थी संवादों की झोल- ट्रेलर - क्लिक करें 

Sunday, 9 September 2018

जेपी दत्ता बनायेंगे दो बायोपिक फ़िल्में

इसी शुक्रवार (७ सितम्बर को) रिलीज़, अपनी वॉर फिल्म पल्टन की बड़ी असफलता के बावजूद जेपी दत्ता निराश नहीं है।

पल्टन को रिलीज़ हुए दो दिन भी नहीं बीते थे कि दत्ता ने दो फिल्मों के निर्माण का ऐलान कर दिया।

यह दोनों ही बायोपिक फ़िल्में होंगी।

पहली  बायोपिक फिल्म शेरे पंजाब महाराजा रंजीत सिंह पर होगी। १९वी शताब्दी के पूर्वार्द्ध में महाराजा रंजीत सिंह का सिख साम्राज्य, भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में फैला हुआ था।

दूसरी बायोपिक राजस्थान की पृष्ठभूमि वाली है। अभी यह साफ नहीं है कि यह बायोपिक किसकी होगी। लेकिन, इसे राजस्थान के किसी शक्तिशाली हस्ती पर बनाया जाएगा।

जेपी दत्ता के प्रोडक्शन हाउस में सुगबुगाहट है कि जेपी दत्ता के साथ तीन फिल्मों के अनुबंध से बंधे एक्टर राजवर्द्धन राणे इस राजस्थानी हस्ती को परदे पर कर सकते हैं।

खास बात यह है कि जेपी दत्ता दोनों ही फिल्मों को निर्देशित करेंगे। यह दोनों फ़िल्में बिना किसी अंतराल के, एक के बाद बनाई जाएंगी।

जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की माने तो राजस्थान पर फिल्म को देखते समय हथियार, बटवारा, गुलामी और क्षत्रिय की याद आ जाएगी। इस फिल्म को, जेपी बिलकुल पश्चिमी शैली में बनाएंगे।  यानि खूब मारधाड़-खूनखराबा होगा इस फिल्म में। पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।  शायद नवंबर से।

इसके बाद, महाराजा रंजीत  सिंह पर फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। महाराजा रंजीत सिंह पर फिल्म अगले साल फरवरी से होगी।  इन दोनों फिल्मों के बाद जेपी दत्ता कोई वॉर फिल्म बना सकते हैं।

करण जौहर पर सिम्बा टीम का मनमर्ज़ियाँ शैली में चुम्बन अटैक - पढ़ने के लिए क्लिक करें