इसी शुक्रवार (७ सितम्बर को) रिलीज़, अपनी वॉर फिल्म पल्टन की बड़ी असफलता के बावजूद जेपी
दत्ता निराश नहीं है।
पल्टन को रिलीज़ हुए दो दिन भी नहीं बीते थे कि दत्ता ने दो
फिल्मों के निर्माण का ऐलान कर दिया।
यह
दोनों ही बायोपिक फ़िल्में होंगी।
पहली बायोपिक फिल्म शेरे पंजाब
महाराजा रंजीत सिंह पर होगी। १९वी शताब्दी के पूर्वार्द्ध में महाराजा रंजीत सिंह का सिख साम्राज्य, भारतीय
उपमहाद्वीप के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में फैला हुआ था।
दूसरी बायोपिक राजस्थान की
पृष्ठभूमि वाली है। अभी यह साफ नहीं है कि
यह बायोपिक किसकी होगी। लेकिन, इसे राजस्थान के किसी शक्तिशाली हस्ती पर बनाया
जाएगा।
जेपी दत्ता के प्रोडक्शन हाउस में
सुगबुगाहट है कि जेपी दत्ता के साथ तीन फिल्मों के अनुबंध से बंधे एक्टर
राजवर्द्धन राणे इस राजस्थानी हस्ती को परदे पर कर सकते हैं।
खास बात यह है कि जेपी दत्ता दोनों ही फिल्मों
को निर्देशित करेंगे। यह दोनों फ़िल्में बिना किसी अंतराल के, एक के बाद
बनाई जाएंगी।
जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता की माने तो राजस्थान पर फिल्म को
देखते समय हथियार,
बटवारा,
गुलामी और क्षत्रिय की याद आ जाएगी। इस फिल्म को, जेपी बिलकुल
पश्चिमी शैली में बनाएंगे। यानि खूब
मारधाड़-खूनखराबा होगा इस फिल्म में। पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। शायद नवंबर से।
इसके बाद, महाराजा
रंजीत सिंह पर फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
महाराजा रंजीत सिंह पर फिल्म अगले साल फरवरी से होगी। इन दोनों फिल्मों के बाद जेपी दत्ता कोई वॉर
फिल्म बना सकते हैं।
No comments:
Post a Comment