Sunday 23 September 2018

तमिल फिल्म एक्टर विजय को इआरा अवार्ड

तमिल फिल्म अभिनेता विजय को पिछले दिनों घोषित इआरा (इंटरनेशनल अचीवमेंट रेकग्निशंस अवार्ड) अवार्डस में, श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।

तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर और दिनकरन बेस्ट एक्टर अवार्ड के विजेता विजय अब तक कोई डेढ़ दर्जन से ज़्यादा फिल्म अवार्ड्स जीत चुके हैं।

उन्हें, फिल्म मेर्सल के लिए इआरा अवार्डस में श्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है।

२२ जून १९७४ को, फिल्मकार एस ए चंद्रशेखर के घर जन्मे विजय जोसफ  ने अपने पिता की फिल्म वेत्री से फिल्म डेब्यू किया था ।

मेर्सल, उनकी पिछले साल रिलीज़ बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म में वह एक विद्रोही किस्म के अभिनेता बन कर आये थे। यह फिल्म सरकारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की आवाज़ उठाने वाली थी।

मेर्सल में विजय ने तिहरी भूमिकाये की थी। वह गांव के पहलवान पिता, एक डॉक्टर और एक जादूगर बेटों की भूमिका में थे। इसी फिल्म के लिए विजय को यह पुरस्कार मिला है। 

उनकी, दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म सरकार एक पॉलिटिकल एक्शन फिल्म है।

सरकार का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है। विजय और मुरुगादॉस की जोड़ी थुपक्की और कट्ठी के बाद तीसरी बार बन रही है। पहली दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट फिल्मो में शामिल हैं।

इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार और योगी बाबू की सह भूमिकाये हैं।  उम्मीद है कि सरकार भी विजय की सफल फिल्मों में शामिल होगी।  



डिंपल और रवीना टंडन को राष्ट्रीय पुरस्कार जिताने वाली कल्पना लाजमी -  क्लिक करें 

No comments: