Showing posts with label Vijay. Show all posts
Showing posts with label Vijay. Show all posts

Wednesday, 15 July 2020

सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी Vijay की मास्टर



बहुत समय से यह अफवाहें फैली हुई थी कि दलपति विजय की शाहकार फिल्म मास्टर सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर सीधे रिलीज़ होगी. इससे, स्वाभाविक रूप से विजय के दक्षिण के लाखों-करोड़ों प्रशंसकों को निराशा हो रही थी. सभी जानते हैं कि तमिल और तेलुगु फिल्मों के दर्शक अपने प्रिय सितारे की फिल्म की रिलीज़ को जश्न के तौर पर मानते हैं. सिनेमाघरों में सुबह से ही लम्बी लम्बी लाइने लग जाती है. विजय के तो ख़ास तौर पर प्रशंसक सुबह सुबह से फिल्मों के शो चालू करवाने की मांग करते रहते हैं. इससे उन्हें जश्न का एक मौक़ा जाता दिख रहा था. परन्तु अब मास्टर के निर्माता ज़ेवियर ब्रिटो ने साफ़ कर दिया है कि मास्टर केवल सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी. इसके ओटीटी पर पहले रिलीज़ होने का सवाल ही नहीं उठता है. निर्माताओं का इरादा फिल्म को इस साल दीवाली पर या अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ करने का है. इस फिल्म को विजय की अब तक की फिल्मों से बिलकुल अलग बताया जा रहा है. मास्टर में विजय के अलावा विजय सेतुपति, मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमिया, आदि ख़ास भूमिकाओ में हैं. इस फिल्म को तमिल, तेलूग, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा.

Saturday, 12 October 2019

फुटबॉल पर Thalapathy Vijay की फिल्म Bigil का ट्रेलर

Sunday, 29 September 2019

एक्टर Vijay की राजनीतिक Bigil


तमिल फिल्म एक्टर विजय (Vijay) की तमिल फिल्म विजिल (Bigil) विवादों में घिर गई है।  कोइम्बटूर के मांस विक्रेताओं को, विजिल के हालिया रिलीज़ पोस्टर पर ऐतराज़ है।

विजय, एटली निर्देशित फिल्म विजिल में दो रूपों माइकल और विजिल में नज़र आएंगे। फिल्म के पोस्टरों में विजय के यह दोनों रूप दिखाए गये हैं। इनमे से एक, मांस विक्रेताओं के मांस काटने वाले लकड़ी के चबूतरे पर पाँव रखे बैठा है और पास में मांस काटने वाला चापड़ गड़ा हुआ है।

मांस विक्रेताओं का कहना है कि यह पोस्टर उनकी छवि को धूमिल करने वाला है।  इस समुदाय के लोग फिल्म के पोस्टर फाड़ रहे हैं और जिलाधिकारी से इस पोस्टर पर बैन लगाने का अनुरोध कर रहे हैं।

विजिल से दूसरा विवाद एक इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर हैं, जहाँ पिछले दिनों फिल्म का संगीत रिलीज़ हुआ था। तमिलनाडु सरकार ने कॉलेज प्रबंधन को फिल्म के संगीत की रिलीज़ की अनुमति देने पर नोटिस जारी किया है। तमिलनाडु सरकार को लगता है कि विजिल में राजनीति की बू आती है।

तमिलनाडु सरकार का यह ऐतराज़ और विजय की फिल्मों का विवाद मे घिरना आज की बात नहीं है।  २०१३ में प्रदर्शित विजय की ए एल विजय निर्देशित फिल्म थलाइवा पर भी राजनीति का आरोप लगा था। फिल्म को तमिलनाडु में रिलीज़ करने के खिलाफ एक छात्र संगठन ने पर्चे बांटे थे और सिनेमाघरों को धमकी दी थी।

इसके बाद से, विजय की लगभग सभी फ़िल्में राजनीतिक झुकाव की वजह से विवादित होती रही।  २०१७ में, प्रदर्शित फिल्म मेर्सल में जीएसटी और नोटबंदी पर भी टिपण्णी की गई थी।  पिछले साल रिलीज़ फिल्म सरकार के, अन्नाद्रमुक की नेता जे जयललिता की अवमानना करने वाले दो दृश्य, फिल्म के निर्माताओं को काटने पड़े थे।

तमिलनाडु की राजनीति में फिल्म एक्टरों का दबदबा हमेशा रहा है।  फिल्म एक्टर अपनी फिल्मों के ज़रिये अपनी सरकार विरोधी छवि बनाते और तमिलनाडु की सत्ता पाने में कामयाब होते हैं। विजय की फिल्मों में भी राजनीतिक रुझान साफ़ नज़र आता है।  इससे ऐसा लगता है कि विजय अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।  वैसे भी उन्हें  तमिलनाडु में उनके प्रशंसक दूसरा रजनीकांत कहते हैं।  

Thursday, 1 November 2018

इस दीवाली पर तमिलनाडु में मनेगा 'विजय' दिवस !


तमिल सुपर स्टार विजय की यह दीवाली सुपर दिवाली बनने जा रही है। उनकी नई फिल्म सरकार दीपावली के दौरान, ६ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है। इसके दो दिनों बाद, बॉलीवुड के दो सुपर स्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान भी रिलीज़ हो रही है। लेकिन, दक्षिण के इस सुपर स्टार को अपने किले में ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के तमिल और तेलुगु बोलते इन दोनों सुपर सितारों की परवाह नहीं।

पूरी दुनिया में एक समय में शुरू होगा पहला शो ! 
फिल्म सरकार के निर्माता सन पिक्चर्स ने अपने तमाम वितरकों को यह साफ़ कर दिया है कि पूरी दुनिया में सरकार का पहला शो एक ही समय में हो। सरकार का अमेरिका में प्रीमियर, भारतीय समयानुसार सुबह ४.३० से ५ के बीच शुरू होगा। इसका मतलब यह हुआ कि तमिलनाडु में भी सरकार का पहला शो सुबह ४.३० पर ही शुरू होगा। हालाँकि, कोशिश यह की जा रही है कि तमिलनाडु में सरकार का पहला शो सुबह १ बजे शुरू हो। इसका पता अंतिम रूप से शुक्रवार को चल सकेगा। वैसे तमिलनाडू मे सरकार को ८०० से ज्यादा पर्दों में दिखाया जा रहा है।

केरल में फैंस शो 
सरकार पहली ऎसी फिल्म है, जिसके केरल में २०० से ज्यादा फैन्स शो होने जा रहे हैं। इससे पहले एक्टर विजय की फिल्म मेर्सल के १८७ शो कीर्तिमान माने जाते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन २०० से अधिक फैन्स शो से ही सरकार के निर्माताओं को १ करोड़ की कमाई हो जायेगी।

तमिलनाडु में ८२ करोड़ से ज्यादा 
जहाँ तक तमिलनाडु के भिन्न केन्द्रों पर सरकार को पहले दिन मिलने वाले कारोबार का सवाल है, फिल्म ८२.५० करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।  यह फिल्म चेन्नई शहर में १० करोड़, चेंगेलपेट में १७ करोड़, कोयम्बटूर में १३ करोड़, एमआर में १०.५ करोड़, उत्तर दक्षिण अर्कोट में ११ करोड़, टीटी में ८.६ करोड़, सालेम में ७.४ करोड़ और टीके में ५ करोड़ के कारोबार का अनुमान किया जा रहा है।


४८ घंटे ९६ शो 
विजय की इस फिल्म के प्रति प्रदर्शकों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोयाम्बेदु के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन में सरकार के ४८ घंटे के मैराथन शो आयोजित होंगे। इरादा है कि दो दिनों में ९६ शो करा लिए जाए। इस मल्टीप्लेक्स की सभी ६ स्क्रीन सरकार को दिखाएंगी। हर स्क्रीन में, दो दिनों में १६ शो आयोजित किये जायेंगे। कुछ इसी तरह सेसरकार के मलयालम संस्करण के २९ लोकेशनों में २४ घंटों के मैराथन शो आयोजित किये जा रहे हैं।

होगा १५०-२०० करोड़ का ग्रॉस 
दक्षिण के प्रतिष्ठित ट्रेड पंडितों का मानना है कि सरकार तमिल सिनेमा की सबसे बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म बन सकती है।  इस फिल्म के १५० से २०० करोड़ का ग्रॉस करने के सम्भावनाये जताई जा रही हैं।


जीती जंग 
सन पिक्चर्स ने अदालती जंग भी जीत ली है।  फिल्म पर एक लेखक वरुण राजेंद्रन ने उनकी कहने की नक़ल पर होने का आरोप लगते हुए मुकदमा किया गया था।  बताते हैं कि सन पिक्चर्स ने कुछ ऎसी व्यूह रचना की कि वरुण राजेंद्र का वकील कोर्ट में मौजूद ही नहीं हुआ।  इसके बाद, इस कहानी चोरी के मामले को कोर्ट से बाहर सुलझा लिया गया।  अब फिल्म के टाइटल में कहानीकार के तौर पर, ए आर मुरुगादॉस के साथ वरुण राजेंद्र के नाम का जिक्र भी जाएगा।


इंडियन आइडल के प्रतिभागियों पर बरस रहा सोना  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 28 October 2018

तमिल सुपरस्टार विजय की सरकार सेंसर, दिवाली वीकेंड पर रिलीज़


तमिल सुपरस्टार विजय की पॉलिटिकल थ्रिलर एक्शन ड्रामा फिल्म सरकार को सेंसर बोर्ड ने यू/ए प्रमाण पत्र दे कर पारित कर दिया है।

लेकिन, इसके साथ ही यह फिल्म कहानी चोरी के आरोप में भी घिर गई है।  हालाँकि, फिल्म की रिलीज़ को सिर्फ आठ दिन ही बचे हैं।

लेखक और सह निदेशक वरुण राजेंद्रन ने फिल्म सरकार के राइटर डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस पर उनकी कहानी की चोरी करने का आरोप लगाया था।  यह मामला मद्रास हाईकोर्ट में भी लंबित है।

वरुण की शिकायत पर, साउथ इंडियन फिल्म राइटरस एसोसिएशन ने जांच के बाद यह पाया कि विजय की मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म सरकार की कहानी, वरुण राजेंद्रन की कहानी संगोल की स्क्रिप्ट के समान है। इस कहानी को, वरुण राजेंद्रन ने २००७ में एसोसिएशन के साथ रजिस्टर कराया है।

अब इस मामले की सुनवाई ३० अक्टूबर को मद्रास हाई कोर्ट में होगी। मुरुगादॉस पर, इससे पहले दो बार फिल्म कठ्ठी और गजिनी की कहानी चुराने का आरोप लगा था।

सरकार की कहानी, विजय के किरदार सुन्दर के इर्दगिर्द घूमती है, जो अमेरिका में एक बड़ा कॉर्पोरेट हैं। वह आम चुनाव में वोट डालने के लिए भारत आता है। इलेक्शन बूथ पर पहुँचने पर उसे पता चलता है कि उसका वोट तो किसी दूसरे द्वारा डाला जा चुका है।


इससे सूंदर बहुत नाराज़ हो जाता है। वह इस प्रकार की चुनाव धांधलियों पर लोगों का नेतृत्व करने का फैसला करता है।

तमिलनाडु के मछुआरों के हितों की बात करते समय उसका सामना राज्य के दो कुख्यात मंत्रियों से होता है। तब वह खुद राजनीति में कूद पड़ता है ताकि राजनीति की इस गंदगी का सफाया किया जा सके।

सरकार में, विजय के साथ कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी सरथकुमार, योगी बाबू, राधा रवि, आदि ने की हैं। 

सन पिक्चर्स की फिल्म सरकार को ए आर मुरुगादॉस के साथ जयमोहन और थिरुकुमार ने लिखा है।

इस फिल्म के ट्रेलर को मात्रा ५ घंटों १ करोड़ लोगों  द्वारा देखा जा चुका था।

अगर सरकार किसी कानूनी पचड़े में नहीं फंसी तो ए आर  मुरुगादॉस और विजय की जोड़ी की तीसरी सुपरडुपर हिट फिल्म होगी। इससे पहले इस जोड़ी की दो फ़िल्में थुप्पक्की और कठ्ठी बड़ी हिट साबित हुई थी।    

३ नवंबर को २.० का द फिफ्थ फाॅर्स ट्रेलर  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 20 October 2018

तमिल फिल्म सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार का ट्रेलर



तमिल फिल्म सुपर स्टार विजय की फिल्मों में अब राजनीतिक डोज़ महसूस की जाने लगी है।उनकी पिछली फिल्म मेर्सल भ्रष्टाचार, नोटबंदी, आदि पर कड़ी टिपण्णी करती थी।

उनकी, इस दीवाली रिलीज़ होने जा रही फिल्म सरकार भी राजनीतिक फिल्म है।

इस फिल्म का नायक  अमेरिका में रह रहा पढ़ा लिखा और कॉर्पोरेट एनआरआई है। वह अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर देश वापस लौटता है समाज की भलाई के लिए और भ्रष्ट राजनेताओं से दो दो हाथ करने के लिए।

ऐसा प्रतीत होता है कि विजय की राजनीतिक महत्वकांक्षाये हैं।  वह तमिल राजनीती पर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं।

दक्षिण की फ़िल्में अपने एक्टर्स को इसके लिए अच्छा मौक़ा देती हैं।

फिल्म निर्देशक ए आर मुरुगादॉस की फ़िल्में एक्शन के लिहाज़ से ज़बरदस्त होती हैं। उनकी फिल्म में राजनीतिक छौंक भी होती है।

सरकार में विजय के लिए एक्शन और राजनीति बघारने का भरपूर मौका है।

फिल्म सरकार में अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने मुख्य मंत्री की अमेरिका में पढ़ने वाली बेटी की भूमिका की है।

अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में वरलक्ष्मी सरथकुमार, योगी बाबू और राधा रवि हैं।

सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है।

फिल्म ६ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी।   


रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० का लिरिक  (तमिल) वीडियो- क्लिक करें 

Sunday, 23 September 2018

तमिल फिल्म एक्टर विजय को इआरा अवार्ड

तमिल फिल्म अभिनेता विजय को पिछले दिनों घोषित इआरा (इंटरनेशनल अचीवमेंट रेकग्निशंस अवार्ड) अवार्डस में, श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।

तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर और दिनकरन बेस्ट एक्टर अवार्ड के विजेता विजय अब तक कोई डेढ़ दर्जन से ज़्यादा फिल्म अवार्ड्स जीत चुके हैं।

उन्हें, फिल्म मेर्सल के लिए इआरा अवार्डस में श्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है।

२२ जून १९७४ को, फिल्मकार एस ए चंद्रशेखर के घर जन्मे विजय जोसफ  ने अपने पिता की फिल्म वेत्री से फिल्म डेब्यू किया था ।

मेर्सल, उनकी पिछले साल रिलीज़ बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म में वह एक विद्रोही किस्म के अभिनेता बन कर आये थे। यह फिल्म सरकारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की आवाज़ उठाने वाली थी।

मेर्सल में विजय ने तिहरी भूमिकाये की थी। वह गांव के पहलवान पिता, एक डॉक्टर और एक जादूगर बेटों की भूमिका में थे। इसी फिल्म के लिए विजय को यह पुरस्कार मिला है। 

उनकी, दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म सरकार एक पॉलिटिकल एक्शन फिल्म है।

सरकार का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है। विजय और मुरुगादॉस की जोड़ी थुपक्की और कट्ठी के बाद तीसरी बार बन रही है। पहली दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट फिल्मो में शामिल हैं।

इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार और योगी बाबू की सह भूमिकाये हैं।  उम्मीद है कि सरकार भी विजय की सफल फिल्मों में शामिल होगी।  



डिंपल और रवीना टंडन को राष्ट्रीय पुरस्कार जिताने वाली कल्पना लाजमी -  क्लिक करें 

Wednesday, 11 July 2018

क्या राजनीतिक रूप से विवादित होगी विजय की 'सरकार' ?


शुरूआती दौर में, अपने पिता एस ए चंद्रशेखर की तमिल फिल्मों से शोहरत पाने वाले जोसफ विजय या विजय की नई फिल्म सरकार दिलचस्प फिल्म लगती है।

जबइस फिल्म का पोस्टर जारी किया था तो उसमे नज़र आ रहे विजय एक एग्जीक्यूटिव जैसे लग रहे थे।

उसी समय से उनकी भूमिका को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे।

लेकिन, अब बताया जा रहा है कि सरकार में विजय की भूमिका गूगल के सुन्दर पिचाई से प्रेरित है। 
फिल्म में दिखाया गया है कि सुन्दर भारत वापस आता है और तमिलनाडु की राजनीती में प्रवेश करता है।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म सरकार में तमिलनाडु की कई समस्याओं को उभारा जा रहा है।

विजय की फिल्मों में राजनीतिक टोन नज़र आती है। उनकी पिछले साल रिलीज़ तमिल फिल्म मेर्सल में तमिल राजनीती के अलावा राष्ट्रीय राजनीती पर भी टिपण्णी की गई थी।

विजय के किरदार ने फिल्म में  नोटबंदी और जीएसटी को लेकर काफी बड़ा लेक्चर झाड़ा था। इसको लेकर विजय की कड़ी आलोचना हुई थी।

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने मेर्सल से नोटबंदी और जीएसटी को लेकर की गई  टिप्पणियों को निकालने की मांग की गई थी।

फिल्म के निर्माता या सेंसर बोर्ड  ने बीजेपी की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। नतीजे के तौर पर मेर्सल को बड़ी सफलता मिली थी।

अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में राजनीतिक हलचल गहरा गई है।

हो सकता है कि किसी-इसी पार्टी को मज़बूती देने के लिए विजय की सरकार में भी कुछ विवादित राजनीतिक छींटाकसी हो।  


२९ नवम्बर को रिलीज़ होगी २.० - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 30 June 2018

तमिल सरकार और एनजीके को बॉलीवुड के ठगों से चुनौती

हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से सोचे तो, इस साल दीवाली वीकेंड अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान का होगा ।

यह फिल्म १७९० और १८०५ के ब्रितानी राज में ठगों के गिरोह पर केंद्रित है।  इन ठगों से ब्रितानी सेना  तक भयभीत रहा करती थी।

हिंदी बेल्ट में हिंदी की केवल यही एक फिल्म रिलीज़ होनी है।

लेकिन, दक्षिण भारत में, ख़ास कर तमिल दर्शकों के बीच घमासान की स्थिति होगी।

अभी तक की पुष्टि के अनुसार, एक्टर जोसफ विजय, कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरदकुमार, योगी बाबू और प्रेम की एक्शन थ्रिलर फिल्म सरकार दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी।

विजय की तमाम फिल्मों की तरह, इस फिल्म में भी राजनीतिक ड्रामेबाज़ी होगी।  इस फिल्म के निर्देशक हिंदी दर्शकों के पसंदीदा ए आर मुरुगदॉस है।

विजय और मुरुगादॉस जोड़ी ने थुप्पक्की और कठ्ठी जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी हैं।  इसलिए, सरकार के बड़ी हिट फिल्म साबित होने की उम्मीद की जा रही है।  इस फिल्म का पोस्टर और टीज़र दर्शकों में उन्माद पैदा कर रहा है।

दूसरी तमिल फिल्म, जो दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है, वह होगी सूर्या की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म एनजीके (नन्द गोपाला कुमारन)। इस फिल्म में सूर्या का साथ रकुल प्रीत सिंह, सई  पल्लवी और जगपति बाबू दे रहे हैं।  फिल्म के निर्देशक सेल्वाराघवन हैं।

सेल्वाराघवन पहली बार सूर्या की कोई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं।

इस फिल्म का पोस्टर इस फिल्म के  क्रांति की बात करने वाली फिल्म होना बताता है । क्योंकि, फिल्म के पोस्टर में एक्टर सूर्या क्रांतिकारी चे गुएवारा की स्टाइल में नज़र आ रहे हैं।

सरकार और एनजीके के इस सीधे मुक़ाबले को बॉलीवुड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान त्रिकोणीय बना रही है।

क्योंकि, यशराज फिल्मस का इरादा इस फिल्म को तमिल में भी डब कर रिलीज़ करने का है।

ऐसे में देखना  दिलचस्प होगा कि दक्षिण के दो सुपर सितारों विजय और सूर्या  का बॉलीवुड के दो सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म से मुक़ाबला दीवाली पर कैसे पटाखे फोड़ता है?

क्या बॉलीवुड के सितारे जीतेंगे ?

अगर दक्षिण के सुपर स्टार्स के हाथ बाज़ी रहेगी तो कौन जीतेगा ?

क्या सूर्या और विजय की फिल्मों के एक ही दिन रिलीज़ होने का नुकसान इन दो तमिल फिल्मों को होगा ?

क्या होगा इस दीवाली वीकेंड पर ?


इंतज़ार कीजिये नवंबर का। 


रिअल और रील लाइफ में एक सफल बिजनसमैन करन कुन्द्रा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 14 June 2018

इस साल दीवाली बॉक्स ऑफिस पर होगा दक्षिण का धमाका !

इस साल दीवाली पर (७ नवंबर) हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर दीवाली  धमाका का आयोजन हो रहा है। लेकिन, पूरे देश में छाये रहेंगे दक्षिण के सितारे।
 
हिंदी की दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान और  हाथी मेरे साथी ७ नवंबर को रिलीज़ होंगी। 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, यशराज फिल्म्स के बैनर की विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित एक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ मुख्य भूमिका  में होंगे। 

दूसरी फिल्म हाथियों के संरक्षण पर हाथी मेरे  साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन द्वारा किया गया है।इस फिल्म में दक्षिण के बाहुबली  स्टार राणा डग्गुबाती की प्रमुख भूमिका है।  यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी बनाई गई है। 

दक्षिण में तो फिलहाल दक्षिण के तीन सुपरस्टार की बड़ी फ़िल्में  टकराने की मुद्रा में हैं। 

निर्देशक सेल्वाराघवन की तमिल गैंगस्टर फिल्म एनजीके ७  नवंबर को  रिलीज़ के लिए तैयार है। निर्माता एस आर प्रकाशबाबू और एस आर प्रभु की फिल्म एनजीके (नंदा गोपालन कुमारन) के नायक सुरिया है।  इस  फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, सई पल्लवी, जगपति बाबू और रामकुमारन गणेशन की जैसे सितारे भी झिलमिलायेंगे। 

एनजीके को टक्कर देने के लिए दूसरे दो तमिल सुपर स्टारों की फिल्में भी रेस में हैं। 

तमिल स्टार अजित कुमार की शिवा निर्देशित एक्शन फिल्म विश्वासम की शूटिंग भी ७ नवंबर की रिलीज़ के लिए तेजी से की जा रही है।  इस फिल्म में नयनतारा और रोबो शंकर जैसे नाम भी शामिल हैं। 


तीसरी फिल्म विजय की पोलिटिकल एक्शन फिल्म दलपती ६२ है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वरलक्ष्मी शरतकुमार, प्रेम कुमार और योगी बाबू की भी भूमिकाये हैं।  इस फिल्म  निर्देशक ए आर मुरुगदास हैं।  




सिने यूरोप में कैप्टेन मार्वल और अवेंजर्स ४ की झलक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 4 January 2018

रहमान के संगीत से चमकेगी दलपति विजय की फिल्म

तमिल मीडिया में दलपति यानि कमांडर के विशेषण से मशहूर जोसफ विजय उर्फ़ विजय की ६२ वी तमिल फिल्म का ऐलान हो चुका है। अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। इसलिए, इस फिल्म को दलपति ६२ नाम दिया गया है। इस फिल्म में संगीत देने के लिए एआर रहमान को  लिया गया है। एआर रहमान और विजय की यह एक साथ चौथी फिल्म होगी। इससे पहले विजय की फिल्म अझागिया तमिल मगन और उदय और पिछले साल की सुपर हिट फिल्म मेर्सल का संगीत रहमान ने ही दिया था। दलपति ६२ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। मुरुगादॉस  के साथ विजय की यह तीसरी फिल्म है। इस फिल्म से पहले फिल्म थुप्पकी और कथ्थी में भी मुरुगादॉस ने विजय को निर्देशित किया था। मुरुगादॉस ने थुप्पकी को अक्षय कुमार के साथ हॉलिडे अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी बनाई थी। दोनों एआर यानि एआर रहमान और एआर  मुरुगादॉस, गजिनी के दस साल बाद फिर साथ काम कर रहे हैं। निर्माता सन पिक्चर्स की फिल्म दलपति ६२ की शूटिंग फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू हो जायेगी। इस फिल्म में विजय की नायिका कीर्ति सुरेश हैं। कीर्ति और विजय ने इससे पहले २०१७ में रिलीज़ बैरवा फिल्म में भी काम किया है।कीर्ति की एक फिल्म सूर्या के साथ थाना सेरन्धा कूटम रिलीज़ के लिए तैयार है। विजय की पिछले साल रिलीज़ फिल्म मेर्सल को बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म में रहमान का संगीत सुपर हिट साबित हुआ था। इसलिए समझा जा रहा है कि  विजय की ६२ वी फिल्म भी बड़ी हिट साबित होगी। जहाँ तक हिंदी दर्शकों से विजय के परिचय का सवाल है, विजय का जन्म हिंदी की जीवन की शतरंज, मेरा दिल तेरे लिए, इन्साफ की देवी, आज़ाद देश के गुलाम, जय शिव शंकर, कुदरत का कानून, बलिदान, ओम शक्ति, आदि फ़िल्में निर्देशित करने वाले निर्देशक एसए चंद्रशेखर के घर हुआ था। बालक विजय की शुरूआती तमाम फ़िल्में पिता के निर्देशन में ही थी। उनका बतौर नायक फिल्म डेब्यू पिता निर्देशित फिल्म नालय थीरपू से हुआ था। लेकिन, उन्हें सफलता मिली विक्रम निर्देशित रोमांस फिल्म पूव उनक्कगा से। विजय की २५ से ज़्यादा तमिल फ़िल्में हिंदी में डब कर रिलीज़ हो चुकी हैं। अपनी रोमांटिक एक्शन इमेज के कारण मशहूर विजय की २०१५ में प्रदर्शित फिल्म पुली को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था। लेकिन, यह फिल्म हिंदी में अपेक्षित सफलता नहीं पा सकी। लेकिन, पुली देखते समय हिंदी दर्शकों को राऊडी राठोर के चिता ता गीत में थिरकते विजय याद आ गए थे। दलपति ६२ में विजय का