तमिल फिल्म सुपर स्टार विजय की फिल्मों में अब राजनीतिक डोज़ महसूस की जाने
लगी है।उनकी पिछली फिल्म मेर्सल
भ्रष्टाचार, नोटबंदी, आदि पर कड़ी
टिपण्णी करती थी।
उनकी,
इस दीवाली रिलीज़ होने जा रही फिल्म सरकार भी राजनीतिक फिल्म है।
इस फिल्म का नायक अमेरिका में रह रहा
पढ़ा लिखा और कॉर्पोरेट एनआरआई है। वह अपनी
अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर देश वापस लौटता है समाज की भलाई के लिए और भ्रष्ट
राजनेताओं से दो दो हाथ करने के लिए।
ऐसा
प्रतीत होता है कि विजय की राजनीतिक महत्वकांक्षाये हैं। वह तमिल राजनीती पर अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं।
दक्षिण की फ़िल्में अपने एक्टर्स को इसके लिए
अच्छा मौक़ा देती हैं।
फिल्म निर्देशक ए आर
मुरुगादॉस की फ़िल्में एक्शन के लिहाज़ से ज़बरदस्त होती हैं। उनकी फिल्म में राजनीतिक छौंक भी होती है।
सरकार में विजय के लिए एक्शन और राजनीति बघारने
का भरपूर मौका है।
फिल्म सरकार में अभिनेत्री
कीर्ति सुरेश ने मुख्य मंत्री की अमेरिका में पढ़ने वाली बेटी की भूमिका की
है।
अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में
वरलक्ष्मी सरथकुमार,
योगी बाबू और राधा रवि हैं।
सन
पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है।
फिल्म ६ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी।
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० का लिरिक (तमिल) वीडियो- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment