Wednesday 15 July 2020

सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी Vijay की मास्टर



बहुत समय से यह अफवाहें फैली हुई थी कि दलपति विजय की शाहकार फिल्म मास्टर सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर सीधे रिलीज़ होगी. इससे, स्वाभाविक रूप से विजय के दक्षिण के लाखों-करोड़ों प्रशंसकों को निराशा हो रही थी. सभी जानते हैं कि तमिल और तेलुगु फिल्मों के दर्शक अपने प्रिय सितारे की फिल्म की रिलीज़ को जश्न के तौर पर मानते हैं. सिनेमाघरों में सुबह से ही लम्बी लम्बी लाइने लग जाती है. विजय के तो ख़ास तौर पर प्रशंसक सुबह सुबह से फिल्मों के शो चालू करवाने की मांग करते रहते हैं. इससे उन्हें जश्न का एक मौक़ा जाता दिख रहा था. परन्तु अब मास्टर के निर्माता ज़ेवियर ब्रिटो ने साफ़ कर दिया है कि मास्टर केवल सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी. इसके ओटीटी पर पहले रिलीज़ होने का सवाल ही नहीं उठता है. निर्माताओं का इरादा फिल्म को इस साल दीवाली पर या अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ करने का है. इस फिल्म को विजय की अब तक की फिल्मों से बिलकुल अलग बताया जा रहा है. मास्टर में विजय के अलावा विजय सेतुपति, मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमिया, आदि ख़ास भूमिकाओ में हैं. इस फिल्म को तमिल, तेलूग, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा.

No comments: