गौतम मेनन की २०१० में रिलीज़ फिल्म विन्नैथांदी वरुवाया की कहानी एक तमिल
ब्राह्मण युवक कार्तिक और एक मलयाली दलित क्रिस्चियन जेसी की प्रेम कहानी थी. इस
फिल्म में कार्तिक और जेसी के किरदार मिल नहीं पाते हैं. फिल्म में इन किरदारों को
सिलाम्बरासन उर्फ़ सिम्बु और तृषा कृष्णन ने किया था. इस फिल्म का २०१२ में हिंदी
रीमेक एक दीवाना था प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन के साथ बनाया गया था. रील में कार्तिक
और जेसी बने सिम्बु और तृषा की कहानी पूरी नहीं हो सकी थी. लेकिन, अब रियल लाइफ
में यह दोनों एक होने जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से गर्मागर्म जोड़े के रूप में
सुर्खियाँ पाते हुए इस जोड़े की प्रेम कहानी को पंख तब लगे, जब राणा दग्गुबती ने
अपनी शादी का ऐलान किया. इसके बाद ही तृषा ने सिम्बु से अपनी शादी को स्वीकार करने
में अपनी हिचक को छोड़ दिया. बताते चले कि राणा दग्ग्बुबती और तृषा कृष्णन कुछ
सालों तक जोड़ों के तौर पर जाने जाते थे. उधर सिम्बु की जोडी भी नयनतारा के साथ
गर्मागर्म हो रही थी. सिम्बु दिलफेंक किस्म के अभिनेता हैं. उनके हंसिका मोटवानी
और नयनतारा से रोमांस की खबरे गर्मागर्म होती रही थी. लेकिन अब सब कुछ अतीत हो
चुका है. सिम्बु और तृषा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बस शादी की तारीख़ का
ऐलान होना बाकी है. यहाँ बताते चलें कि तृषा ने इकलौती हिंदी फिल्म अक्षय कुमार के
साथ खट्टा मीठा की है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 22 July 2020
रील लाइफ को रियल में सुखद बनाती सिम्बु और तृषा की जोड़ी
Labels:
Trisha,
खबर चटपटी,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment