पिछले दो तीन सालों से, सलमान खान
की चेली-कम-प्रेमिका के तौर पर बॉलीवुड में छाई रहने वाली रोमानियाई मॉडल लुलिया
वेंतुर का बॉलीवुड डेब्यू, प्रेम आर सोनी की ही म्यूजिकल रोमांस फिल्म
लैला मंजू से होने जा रहा है। अंग्रेजी में इस फिल्म का टाइटल लैला मजनू होने का
भ्रम पैदा करता है। कई माध्यमों में लुलिया को लैला मजनू की तरह ही स्पेल किया
गया। लेकिन, वास्तव में यह फिल्म लैला मंजू है। यह फिल्म
दो आदमियों के एक लड़की को आकर्षित करने की संगीतमई प्रतियोगिता है। लैला मंजू की
भूमिका लुलिया ही कर रही हैं। इस फिल्म में उनका साथ शशांक व्यास,
अभिमन्यु तोमर और नेहल चुडासमा दे रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर,
इसके गीत-नृत्य से भरपूर फिल्म होना साबित करता है। शुरू में लुलिया का
डेब्यू प्रेम आर सोनी की फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला से होने की बात कही
जा रही थी। अब चूंकि, लैला मंजू पूरी हो चुकी है,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला को डिब्बा बंद कर दिया गया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 10 July 2020
Salman Khan की Lulia Vantur प्रेम सोनी की लैला मंजू

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment