बांगला फिल्म एसओएस कोलकाता, लॉकडाउन के
बाद, शुरू होने वाली पहले भारतीय फिल्म बन गई है.
इस फिल्म की, कोलकाता में ८ जुलाई से शूटिंग शुरू हो गई.
अंशुमन प्रत्युष निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में तृणमूल कांग्रेस की दो सांसद
मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहाँ प्रमुख भूमिका कर रही है. कोलकाता पर आतंकवादी हमले
के कथानक वाली इस फिल्म के नायक यश दासगुप्ता है. सावधानी के लिए इस फिल्म की पूरी
शूटिंग कोलकाता में ही होगी. मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहाँ,
फिल्म एक्ट्रेस होने के बावजूद आपस में अच्छी दोस्त हैं. यह दोनों बिरसा
दासगुप्ता के साथ फिल्म क्रिस क्रॉस में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. एसओएस कोलकाता
के नायक यश के साथ इन दोनों ने अलग अलग फ़िल्में की हैं. बिरसा दासगुप्ता निर्देशित
यश की पहली फिल्म गैंगस्टर की नायिका मिमी चक्रवर्ती थी. नुसरत जहाँ ने,
बिरसा की फिल्म वन में यश के साथ स्क्रीन शेयर की थी. आतंकवाद के खिलाफ
फिल्म होने के कारण एसओएस कोलकाता में गोलीबारी की सम्भावनाये तो हैं ही,
इसमे शारीरिक मारपीट भी काफी है. हो सकता है कि दोनों संसद उठापटक करती
नज़र आयें.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 8 July 2020
एसओएस कोलकाता में सांसद नुसरत जहाँ और मिमी चक्रवर्ती
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment