दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में, २९ अप्रैल १९९६ को जन्मी कैथरीन
लैंगफोर्ड के अभिनय जीवन की शुरुआत नेटफ्लिक्स की सीरीज १३ रीज़न्स व्हाई (२०१७-१८)
में हन्ना बेकर की भूमिका से हुई थी। इस सीरीज के लिए कैथरीन लैंगफोर्ड को गोल्डन
ग्लोब में नॉमिनेशन भी मिला। उनकी दो पहली फ़िल्में लव, साइमन और द मिसगाइडेड २०१८ में
प्रदर्शित हुई थी। एवेंजरस एन्डगेम में उन्होंने मॉर्गन स्टार्क की भूमिका की थी।
इसी साल दूसरी फिल्म नाइवस आउट थी। फिलहाल, उन्हें दर्शक नेटफ्लिक्स की टेलीविज़न सीरीज कर्सड में नीमए की मुख्य भूमिका
में देख रहे हैं। यह फिल्म हिंदी दर्शकों के लिए उस समय दिलचस्प और दर्शनीय बन
जाती है, जब इसे हिंदी में डब पाया जाता है। कैथरीन की एक साइंस फिक्शन फैंटसी फिल्म
स्पॉनटैनॉस निर्माणाधीन है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 30 July 2020
ऑस्ट्रेलियाई Katherine Langford कर्सड की नीमए
Labels:
डिजिटल डिजिटल,
हॉलीवुड

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment