Friday 10 July 2020

क्या TENET खोलेगी भारत में लॉकडाउन ?



डार्क नाइट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म टेनेट, अमेरिका में सिनेमाघर खुलने के बाद रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड की पहली फिल्म होगी।  पहले इस फिल्म को १२ जुलाई से पूरी दुनिया में प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, फिर वार्नर ब्रदर्स ने फैसला किया कि नोलान की ही सुपरहिट फिल्म इन्सेप्शन पहले रिलीज़ की जाएगी। टेनेट की प्रदर्शन की तारीख़ ३१ जुलाई कर दी गई। लेकिन, विश्व में सिनेमाघरों के खुलने की स्थिति को देखते हुए टेनेट को १२ अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज़ करने का मन बनाया गया है। ऐसे में यह सोचा जा रहा है कि क्या भारत में भी सिनेमाघर १२ अगस्त से पूरी तरह से खुलने जा रहे हैं। ऐसा संभव भी था। क्योंकि, सिनेमा चेन्स ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। मगर, फिल्म प्रदर्शन की मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात, आदि में जिस प्रकार से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढती ही जा रही है, शक की पूरी गुंजाईश है कि सरकार सिनेमाघरों को खुलने की अनुमति देगी। संभव है कि अगले एक महीने में स्थिति में सुधार हो तथा सिनेमाघर नए ढब और प्रदर्शन शैली के साथ खुलने शुरू हो जाए।

No comments:

Post a Comment