भाई-भतीजावाद से ग्रस्त बॉलीवुड में मीरा चोपड़ा एक ऐसा नाम है,
जिसने कभी भी बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए किसी सिफारिश का सहारा लिया.
मीरा चोपड़ा, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
की कजिन हैं. प्रियंका चोपड़ा तो हमेशा तैयार थी, लेकिन,
मीरा ने अपना फिल्म करियर बनाने के लिए बॉलीवुड के बजाय टॉलीवूड का रुख
किया। दक्षिण में उनकी डेब्यू फिल्म तमिल
अनबे आरुईरे हिट साबित हुई थी। मीरा ने दक्षिण में मीरा चोपड़ा के बजाय नीला
नाम से फ़िल्में की। इसके बाद,
नीला ने कई तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में की। मीरा चोपड़ा,
दक्षिण की फिल्मों में नाम कमा कर, बॉलीवुड में
फ़िल्में करना चाहती थी। दक्षित्रिया ण में
सफलता के दौरान ही मीरा चोपड़ा कानूनी पेंचीदिगियों में फस गई. २०११ में उन पर
हत्या का आरोप लगा. खबर थी कि दिल्ली पुलिस को २८ साल की एक विवाहिता की हत्या में
मीरा चोपड़ा की तलाश है. मीरा चोपड़ा कथित तौर पर उस औरत के आदमी के साथ अम्बंधों
में थी. इससे पहले उन्हें एमएमएस स्कैंडल में फसाया गया. इन विवादों के बीच नीला
के हाथ से कई अच्छी फ़िल्में निकल गई. उन्हें विवादों से निजात पाने के लिए अपने
नाम को नीला से मीरा करने को भी मज़बूर कर दिया. फिर उन्होंने दक्षिण को छोड़ कर
मुंबई का रुख किया. अब वह हिंदी फिल्मों अपना भाग्य आजमाना चाहती थी. २०१४ में, मीरा
चोपड़ा को सतीश कौशिक की फिल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स मिल गई. फिर वह विक्रम भट्ट की १९२०
सीरीज की फिल्म १९२०- लन्दन में नज़र आई. २०१९ में उन्हें फिल्म सेक्शन ३७५ में
देखा गया. इस समय वह, नास्तिक और सीक्रेट में अभिनय कर रही है. कभी भी, अपनी
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त अभिनेत्री बहन प्रियंका चोपड़ा की मदद न लेने वाली
मीरा चोपड़ा आज ३७ साल की हो गई. वह ८ जुलाई १९६३ को नई दिल्ली में जन्मी थी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 8 July 2020
प्रियंका चोपड़ा की मदद न लेने वाली मीरा !
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment