Thursday 30 July 2020

शेल्व्ड फिल्मों के डॉन चंद्रा बारोट




आज सोनी मैक्स २ पर शाम ७ बजे से अमिताभ बच्चन, प्राण और जीनत अमान अभिनीत फिल्म डॉन प्रसारित हो रही है. निर्माता नरीमन ईरानी की इस फिल्म को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था. इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन एक डॉन और एक बनारसी गवार की दोहरी भूमिका में थे. इस फिल्म के निर्देशक चंद्रा बारोट फिल्म पूरब पश्चिम, यादगार, रोटी कपड़ा और मकान तथा शोर में मनोज कुमार के सहायक थे. डॉन उनकी स्वतंत्र रूप से निर्देशित पहली फिल्म थी. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस बड़ी हिट फिल्म के बावजूद चंद्रा बारोट की दूसरी फिल्म प्यार भरा दिल को रिलीज़ होने में १३ साल लग गए. इसके २४ साल बाद, उनकी तीसरी फिल्म हम बाजा बजा देंगे बिना किसी प्रचार के रिलीज़ हुई. चंद्रा बारोट को बंद कर दी गई यानि शेल्व्ड फिल्मों के डॉन कहा जाना ठीक होगा. उन्होंने, डॉन के बाद, विनोद खन्ना के साथ बॉस, शशि कपूर के साथ खुंडा, दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ मास्टर, फिर दिलीप कुमार के साथ ही फिल्म कृष्णा, राज बब्बर और सारिका के साथ तितली, चंकी पाण्डेय के साथ टाइम, नाना पाटेकर के साथ २० रुपये, रेखा के साथ काली और फिर इसी फिल्म को फरहा नाज़ के साथ तथा एक फिल्म फ़िरोज़ खान के साथ शुरू की. पर यह सभी फ़िल्में पूरी होने से पहले ही बंद कर दी गई. पिछले सात सालों से ब्लॉकबस्टर डॉन के निर्देशक चंद्रा बरोट फेफड़े की बीमारी से पीड़ित हैं । उनकी दशा गंभीर बताई जा रही है।


No comments: