लंबे अंतराल के बाद इंडियाज़
बेस्ट डांसर एक बार फिर नए एपिसोड्स के साथ जोरदार वापसी करने जा रहा है। जी
हां, बिल्कुल सही सुना आपने! इस वीकेंड इंडियाज़ बेस्ट डांसर में
ढेर सारा डांस, ताजगी भरा जोश और जबर्दस्त जुगलबंदी नजर आएगी। हाल ही में इस शो
की शूटिंग शुरू हुई है, जिसमें कुछ नए एपिसोड्स शूट किए गए। इसके साथ ही एक बार फिर जजों की असली तिकड़ी यानी गीता कपूर, टेरेंस लुइस
और रेमो डिसूज़ा एक दूसरे से मिले। इस शो को मूल रूप से गीता कपूर, टेरेंस लुइस
और मलाइका अरोड़ा जज कर रहे हैं, जिसमें टॉप 12 प्रतिभागियों का चुनाव किया जा चुका है। अब सिर्फ
कुछ शुरुआती एपिसोड्स के लिए मलाइका की अनुपस्थिति में इस शो की वापसी हो रही है। हालांकि
इस कमी को पूरा करने के लिए रेमो स्पेशल गेस्ट बनकर आए हैं और इस मौके पर इन सभी
की मुलाकात भी बेहद खास रही क्योंकि इनके बीच लंबे समय की दोस्ती है। उधर
प्रतिभागियों ने भी अपना जोश कम नहीं होने दिया और अपनी असाधारण परफॉर्मेंस के साथ
इस शो का स्तर और ऊपर उठा दिया है। वर्दी में देश की सेवा
कर रहे लोगों से लेकर घर में काम करने वालों और स्वास्थ्य कर्मियों तक, इन सभी के
नेक कार्यों को सलाम करते हुए हर जोड़ी (कंटेस्टेंट एवं कोरियोग्राफर) के पास कहने
के लिए एक कहानी थी, जो सीधे उनके दिल से निकली।हर्ष और भारती ने भी किसी को भी नहीं
बख्शा और अपने खास अंदाज का तड़का लगाते हुए इस कार्यक्रम को हल्का-फुल्का और
मनोरंजक बना दिया। चूंकि स्टूडियो में बिना किसी लाइव ऑडियंस के एपिसोड्स की
शूटिंग हुई तो ऐसे में हर्ष और भारती ने अपनी हाजिर जवाबी और ह्यूमर से इसकी कमी
पूरी कर दी। जहां हर्ष, मलाइका को मिस कर रहे थे, वहीं भारती ने भी रेमो और टेरेंस के साथ खूब मसखरी
की।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 17 July 2020
इंडियाज़ बेस्ट डांसर में फिर मिले गीता कपूर, रेमो डिसूज़ा और टेरेंस लुइस
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment