१९९१ में रिलीज धर्मेन्द्र, गोविन्दा और
अनिता राज की अर्जुन हिंगोरानी निर्देशित फिल्म कौन कर क़ुर्बानी में प्रिया
आरोड़ा ने बलात्कार की शिकार लड़की की भूमिका से हिन्दी फिल्म डेब्यू किया था। दो
साल बाद, प्रिया की दो फिल्में रोहित रॉय के साथ फिल्म १५ अगस्त और अजय
देवगन प्लेटफ़ार्म प्रदर्शित हुई। प्लेटफ़ार्म की नायिका प्रिया ही थी। उस समय
उन्हें रोशनी चोपड़ा के नाम से भी जाना गया। फिल्म हिट हुई। लेकिन, प्रिया
फ़्लॉप। इसी नाम से आधा दर्जन फिल्में करने के बाद प्रिया अब टिस्का बन गयी ।
लेकिन, नये नामकरण से भी वह नायिका नहीं बन सकी। सह भूमिकाएँ करते हुए
एक दिन वह आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन के की एक डिस्लेक्सिक बच्चे की मॉं के तौर
पर इतनी पॉपुलर हुई कि उन पर किसी दूसरी भूमिका का रंग चढ़ ही नहीं सका।पिछले साल
उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ में एक डॉक्टर की भूमिका में देखा गया।
उनकी वेब सीरीज होस्टेजेज बहुत पसन्द की गयी।
नाटक, फिल्मे, लघु फिल्मे और सीरीज करने वाली टिक्का चोपड़ा लेखिका भी बन गयी
हैं। उनकी एक किताब एक्टिंग स्मार्ट: सोराबजी टिकट टु शोबिज़ २०१४ में बाजार मे आ
चुकी है। अब दूसरी किताब योर बुक ऑफ
पीरियड दिसम्बर २०२० में आने वाली है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 22 July 2020
अभिनय से लेखन तक Tisca Chopra
Labels:
Tisca Chopra,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment