Friday 10 July 2020

बहुमुखी प्रतिभा के Namit Das



नमित दास अच्छे एक्टर हैं, इसे जानना है तो उनकी वेक अप सिड से लेकर पटाखा तक, भिन्न जॉनर की भिन्न चरित्रों वाली फ़िल्में देखे। उन्होंने हर चरित्र को स्वाभाविक ढंग से जिया है। हॉट स्टार पर हालिया रिलीज़ सीरीज आर्या में वह, सुष्मिता सेन के चरित्र के समान्तर चरित्र कर रहे हैं। इस चरित्र में भिन्न शेड हैं। नमित इन्हे आसानी से निभा ले जाते हैं। नामित ने करीब डेढ़ दर्जन नाटक किये हैं। कहा जाए तो उनके करियर की शुरुआत ही नाटकों से हुई थी। नाटकों से वह टीवी सीरियलों में गए। उन्होंने आर्या के अलावा ज़ी५ के लिए दो डिजिटल सीरीज टेबल नंबर २ और अभय की हैं। वह बीबीसी १ के लिए मीरा नायर की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय भी कर रहे हैं। अब उनकी एक गायिकी प्रतिभा भी सामने आई है।  उन्होंने क्वारंटाइन के दौर में मदन मोहन के संगीतबद्ध गीत ज़रुरत है को पॉप शैली में परिवर्तित कर पेश किया है। इस गीत के वीडियो में नामित दास की गायिकी और गायिकी के साथ भावाभिनय की अभिव्यक्ति होती है। वैसे नमित को गायन प्रतिभा अपने पिता से मिली है। नमित के पिता चन्दन दास मशहूर शास्त्रीय गायक है।

No comments:

Post a Comment