Thursday 16 July 2020

नेटफ्लिक्स ने किया १७ नई फिल्मों और सीरीज का ऐलान




डिज्नी प्लस हॉट स्टार द्वारा जारी ७ हिंदी फिल्मों की सीधे प्लेटफार्म पर रिलीज़ की घोषणा के बाद, बारी नेटफ्लिक्स इंडिया की थी. नेटफ्लिक्स के दर्शकों द्वारा इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने वाली फिल्मों और दूसरे ओरिजिनल कार्यक्रमों के नामों का इंतजार था. वह इंतज़ार आज (१६ जुलाई २०२०) सुबह १० बजे ख़त्म हो गया.

नेटफ्लिक्स, इस साल के बाकी महीनों में जो फ़िल्में प्रसारित करेगा, ऐसी फिल्मो के नामों का खुलासा हो गया है. अनुराग बासु की अन्थोलोजि फिल्म लूडो, गिरीश मलिक निर्देशित फिल्म तोरबाज़, क्राइम थ्रिलर रात अकेली है, फिल्म वालों पर डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे, गिन्नी वेड्स सनी और बॉम्बे रोज आगामी महीनों में प्रसारित होंगी. जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल भी नेटफ्लिक्स स्ट्रीम करेगा. काजोल की पारिवारिक ड्रामा फिल्म त्रिभंगा- टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी, हॉरर फिल्म काली खूनी, ड्रामा सीरियस मेन, क्लास ऑफ़ ८३ और एके वर्सेज एके भी नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होंगी.

नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज में दो नई सीरीज शामिल की गई हैं. संध्या मेनन की पुस्तक व्हेन डिंपल मेट ऋषि पर आधारित मिसमैचड और विक्रम सेठ की पुस्तक पर मीरा नायर की अ सूटेबल बॉय ओरिजिनल सीरीज में शामिल हो रही हैं. इसके अलावा मसाबा मसाबा, बॉम्बे बेगम्स और भाग बेनी भाग भी नई सीरीज हैं, जो आगामी महीनों में स्ट्रीम होंगी.

No comments:

Post a Comment