Monday 20 July 2020

अपनी फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर सकने वाली Bhumi Pednekar


यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर भूमि पेड्नेकर को, यशराज फिल्म्स ने ही, आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा फिल्म में कास्ट कर हिंदी फिल्म डेब्यू करवाया था. इसके बाद से अब तक भूमि नौ फिल्मों में भिन्न किरदार कर चुकी हैं. वह दम लगा के हईशा मे वह ऐसी मोटी लड़की बनी थी, जिसके मोटापे के कारण उसका पति शर्मिंदगी महसूस करता है. अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में उनकी जया गाव में टॉयलेट बनवाने के लिए घर तक छोड़ देती है. शुभ मंगल सावधान में वह अपने नपुंसक पति की मदद करने वाली सुगंध बनी थी. लस्ट स्टोरीज में बाई बनी सुधा अपने मालिक की सेक्स लाइफ देख कर कामुकता महसूस करती थी. सुशांत सिंह राजपूत की डाकू फिल्म सोन चिड़िया में वह महिला डाकू इंदुमती तोमर बनी थी. सांड की आँख की चंदो तोमर भुदपे में भी निशाना साध लेती थी. बाला की लतिका गंज को प्राप्त हो रहे बाला समझती और समझाती है. लम्पट पति कि पत्नी वेदिका बन कर पति पत्नी और वह में पत्नी की नई परिभाषा लिख रही थी. भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप में उनकी भूमिका एक मृत महिला की थी. स्पष्ट है कि भूमि ने भिन्न फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया था. ऐसी हरफनमौला भूमि पेडनेकर का जन्म आज ही के दिन १८ जुलाई १९८५ को हुआ था. 

No comments:

Post a Comment