पिछले
दिनों, नेटफ्लिक्स ने १७ फिल्मों और वेब सीरीज को अपने
प्लेटफार्म से प्रसारित किये जाने की घोषणा की थी। इन १७ प्रोजेक्ट में लूडो और
डॉली किटी और वह चमकते सितारे भी थी।
चूंकि, सिनेमाघर बंद है, इसलिए इन फिल्मों को ओटीटी
प्लेटफार्म से स्ट्रीम करने का फैसला लिया गया था। लेकिन,
यह
फैसला, इन फिल्मों के निर्माताओं के लिए ज़बरदस्त फायदे
का रहा। बताते हैं कि नेटफ्लिक्स ने डॉली किटी और वह चमकते सितारे के लिए इसके
निर्माताओं एकता कपूर और शोभा कपूर को ४० करोड़ का चेक थमाया है। इस फिल्म में जानी पहचानी कास्ट के नाम पर भूमि
पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा ही है। फिल्म का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया
है। वहीँ अनुराग बासु निर्देशित फिल्म लूडो के निर्माताओं भूषण कुमार और अनुराग
बासु को ५० करोड़ दिए गए हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन,
राजकुमार
राव, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख,
पंकज
त्रिपाठी और आदित्य रॉय कपूर की स्टारकास्ट है। डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे
के निर्माताओं के लिए यह सौदा कितने फायदे
का रहा होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्होने फिल्म के संगीत और
टेलीविज़न प्रसारण के अधिकार बेच कर पहले ही मोटी रकम अंदर कर ली है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 18 July 2020
नेटफ्लिक्स ने लूडो खरीदी ५० करोड़ में
Labels:
Netflix,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment